नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 6 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 6 अगस्त 2018, प्रज्ञा को कल तक आपने देखा की वो अभि के घर पार्टी में है लेकिन आज प्रज्ञा को दीशा अकेले में ले जाती है वो उससे कहती है कि वो वापस घर आ जाए.लेकिन प्रज्ञा उसे समझाती है कि ये उतना असान नही है. दीशा प्रज्ञा को बताने की कोशीश करती है कि अभि और तन्नु के बीच कोई रिश्ता नही है लेकिन तभी वहां दीशा की भाभी आ जाती है और उसे मेहमानों से मिलवाने के लिये वहां से ले जाती है.
9.5 दीशा प्रज्ञा को देखकर सोचती है कि उसे प्रज्ञा से कियारा और किंग के बारे में भी पूछना था लेकिन वो नही बोल पाती है. किंग से अभि के घर के वेटर्स कहते हैं कि वो उसके फैन है वो लोग किंग के साथ फोटो खिचवाने को कहते हैं ये देखकर आलिया को गुस्सा आ जाता है वो वहां जाती है और वेटर के सामने किंग के पैरों में जानबूझकर पैर रख देती है.
9.10 वो किंग को कहती है कि उसे जितना भी गुस्सा आ रहा हो वो उसे चेहरे पर जाहिर ना होने दे. किंग आलिया को देखता है. और उसके पास जाकर वैसा ही करता है यानि वो आलिया के पैरों पर पैर रख कहता है कि वो भी अपने दर्द को चेहरे पर ना आने दे.
9.15 कुमकुम भाग्य 6 अगस्त 2018, आलिया तन्नु के पास जाती है और उसे किंग की सारी बात बताती है तन्नु कहती है कि किंग भी प्रज्ञा की तरह ही चलाक है. किंग प्रज्ञा से कहता है कि वो उसके साथ डांस करना चाहता है. अभि के सामने प्रज्ञा और किंग डांस करता देखता है और परेशान हो जाता है.
9.25 लेकिन डांस करते करते किंग का बैलेंस खो जाता है और प्रज्ञा सीधे जा गिरती है अभि की बांहों में. जो सब देखते ही रह जाते हैं. किंग अचानक से प्रज्ञा को अभि की बांहों से दूर करता है और हाथ पकड़ कर उसे ले जाता है लेकिन किंग का हाथ प्रज्ञा के हाथ में देखकर अभि किंग को कहता है कि वो प्रज्ञा का हाथ छोड़ दे. कियारा और सन्नी घर में खूब शरारते करते हैं.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…