नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य में अभि को बचाने के लिये किया गया प्रज्ञा का हर प्रयास खाली जा रहा है. एक तरफ सिमोनिका की चाल पर चाल खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक एक दिन अभि को जेल की परेशानियों में बितानी पड़ रही है. एक दूसरे को याद कर वो दोनो रो रो कर दिन काट रहे हैं लेकिन अब तक अभि की बेगुनाही की एक छोटी सी किरण भी प्रज्ञा के हाथ नही लगी. प्रज्ञा को दादी और अभि को दिए अपने वादे को कि वो किसी ना किसी तरह से अभि को बचा लेगी ये सोचकर ही प्रज्ञा अपने को मजबूत करती है और अचानक उसके सामने एक लंबी गाड़ी में सिमोनिका आ जाती है, सिमोनिका को देखखर प्रज्ञा समझ जाती है कि ये सारा खेल सिमोनिका ने ही खेला था.
प्रज्ञा अचानक सिमोनिका को यूं देख सोच में पड़ जाती है कि अचानक वहां से सिमोनिका निकल जाती है. प्रज्ञा उसका पीछा भी करती है लेकिन वो उसके हाथ नही आती. आलिया तन्नू को घर में कहती है कि उसे गुस्सा आ रहा है कि अभि को जेल में भी प्रज्ञा की चिंता है वो कहती है कि अभि उसका भाई आज जिस भी मुसिबत में हैं उसके पिछे कोई और नही बल्कि प्रज्ञा ही है, फिर भी वो आज भी प्रज्ञा की चिंता कर रहा है. आलिया कहती है कि ना जाने कब अभि को प्रज्ञा से पीछा छुटेगा जिस पर तन्नू उसे समझाती है कि वो तो समझ चुकी है और अच्छा हो आलिया भी इस बात को समझ ले की प्रज्ञा को अभि से कोई जुदा नही कर सकता.
प्रज्ञा फिलहाल सिमोनिका को देखकर काफी खुश होती है और वो जेल जाकर अभि को ये सारी बात बताती है लेकिन अभि को उसकी बात का विश्वास नही होता, पूरब भी अभि से कहता है कि प्रज्ञा को सदमा लग चुका है. अभि को भी प्रज्ञा की बात पर विश्वास तो नही है पर फिर भी वो उसका मन रखने के लिये उसका विश्वास करने का नाटक करता है. प्रज्ञा के जाने के बाद अभि पूरब से कहता है कि वो हर हल हर वक्त प्रज्ञा के साथ रह. वो कहता है कि चाहे जो हो प्रज्ञा को कुछ नही होने दे. प्रज्ञा का ख्याल रखे, पूरब अभि को वादा करता है कि वो प्रज्ञा के साथ हमेशा रहेगा वो कहता है कि वो जल्द ही उसे भी जेल से बाहर निकाल लेगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…