नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, तेज बारिश में कमरे की खिड़की पर खड़ी प्रज्ञा अभि के बारे में सोचती है कि अचानक उसकी और कियारा की फोटो गिर जाती है अचानक ये देख प्रज्ञा सोचती है कि अभि अब तन्नु के साथ है वो कहती है कि अब अभि को उसी के साथ खुश रहना है. वो नही चाहती है कि अभि को पता चले ही उसकी एक बेटी भी है.
9.5 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, घर में सन्नी दिशा को भूत बनकर डराता है दिशा डर जाती है. भाग कर वो पूरब के पास जाती है पूरब कमरे की लाइट जलाता है और सन्नी को देख लेता है पूरब और सन्नी दिशा की हालत में हंसते हैं. सन्नी दिशा को बताता है कि कल उसका कियारा का स्टेज शो है वो कहता है कि कल स्कूल में सबके मम्मी पापा आएंगे.
9.10 दिशा सोच में पड़ जाती है कि कल प्रज्ञा भी स्कूल आएगी वो कहती है कि वो वहां अभि को भी ले जाएगी लेकिन फिर उसे याद आया कि पूरब ने उसे कसम दी थी कि वो कियारा के बारे में अभि को नही बताएगी. वो कहती है कि अभि कियारा के इतने करीब है और उसे पता चलना चाहिये कि कियारा प्रज्ञा की बेटी है.
9.15 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट कियारा एक पेस्ट्री शॉप में जाती है और वही पेस्ट्री ऑर्डर देती है जो अभि को चाहिये थी दोनो को जब ये पता चलता है तो वो उसे एक दूसरे को गिफ्ट करते है और मिलकर खाते हैं. कियारा अभि को कहती है कि वो कल उसके स्कूल आए वो कहती है कि उसके लिये वो सुपरमैन है कियारा उससे कहती है कि उसकी कोई बेटी क्यों नही है.
9.20 अभि कियारा को कहता है कि वो बड़ी हो जाएगी तो वो उसे इस सवाल का जवाब देगा. प्रज्ञा कियारा को ढ़ूढंती हुई पेस्ट्री शॉप में जाती है जहां उसे उसकी पूरानी परचित मिलती है वो ्प्रज्ञा और अभि के रिश्ते की बात करती है कि अचानक वहां कियारा आ जाती है प्रज्ञा. वो कहती है कि ये अभि की बेटी है क्या लेकिन प्रज्ञा कहती है कि कियारा किंग की बेटी है.
9.25 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट अभि इस बात को सुनकर परेशान हो जाता है और प्रज्ञा को देखने बाहर भागता है लेकिन वहां उसे प्रज्ञा और कियारा नही मिलती है. अभि सोचता है कि उसे कोई गलतफहमी हुई है.
9.30 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट कियारा प्रज्ञा को बताती है कि कल वो उसे अपने सुपरमैन से मिलवाएगी. प्रज्ञा को वो कहती है कि उसका वो दोस्त उसका बेस्ट बड्डी है. प्रज्ञा सोचती है कि वो शख्स कितना अच्छा होगा जो प्रज्ञा के इतने करीब है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…