Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का अधूरा सच आएगा अभि के सामने

Kumkum Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का अधूरा सच आएगा अभि के सामने

Kumkum Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updates: कियारा को लेने प्रज्ञा एक पेस्ट्री शॉप में जाती है जहां उसे कोई मिलता है जिसे प्रज्ञा बताती है कि कियारा किंग की बेटी है वो परचित इस बात को अभि तक पहुंचाती है जिसके बाद अभि परेशान हो जाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updates: half truth of kiyara comes in front of abhi
  • September 5, 2018 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, तेज बारिश में कमरे की खिड़की पर खड़ी प्रज्ञा अभि के बारे में सोचती है कि अचानक उसकी और कियारा की फोटो गिर जाती है अचानक ये देख प्रज्ञा सोचती है कि अभि अब तन्नु के साथ है वो कहती है कि अब अभि को उसी के साथ खुश रहना है. वो नही चाहती है कि अभि को पता चले ही उसकी एक बेटी भी है.

9.5 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, घर में सन्नी दिशा को भूत बनकर डराता है दिशा डर जाती है. भाग कर वो पूरब के पास जाती है पूरब कमरे की लाइट जलाता है और सन्नी को देख लेता है पूरब और सन्नी दिशा की हालत में हंसते हैं. सन्नी दिशा को बताता है कि कल उसका कियारा का स्टेज शो है वो कहता है कि कल स्कूल में सबके मम्मी पापा आएंगे.

9.10 दिशा सोच में पड़ जाती है कि कल प्रज्ञा भी स्कूल आएगी वो कहती है कि वो वहां अभि को भी ले जाएगी लेकिन फिर उसे याद आया कि पूरब ने उसे कसम दी थी कि वो कियारा के बारे में अभि को नही बताएगी. वो कहती है कि अभि कियारा के इतने करीब है और उसे पता चलना चाहिये कि कियारा प्रज्ञा की बेटी है.

9.15 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट कियारा एक पेस्ट्री शॉप में जाती है और वही पेस्ट्री ऑर्डर देती है जो अभि को चाहिये थी दोनो को जब ये पता चलता है तो वो उसे एक दूसरे को गिफ्ट करते है और मिलकर खाते हैं. कियारा अभि को कहती है कि वो कल उसके स्कूल आए वो कहती है कि उसके लिये वो सुपरमैन है कियारा उससे कहती है कि उसकी कोई बेटी क्यों नही है.

9.20 अभि कियारा को कहता है कि वो बड़ी हो जाएगी तो वो उसे इस सवाल का जवाब देगा. प्रज्ञा कियारा को ढ़ूढंती हुई पेस्ट्री शॉप में जाती है जहां उसे उसकी पूरानी परचित मिलती है वो ्प्रज्ञा और अभि के रिश्ते की बात करती है कि अचानक वहां कियारा आ जाती है प्रज्ञा. वो कहती है कि ये अभि की बेटी है क्या लेकिन प्रज्ञा कहती है कि कियारा किंग की बेटी है.

9.25 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट अभि इस बात को सुनकर परेशान हो जाता है और प्रज्ञा को देखने बाहर भागता है लेकिन वहां उसे प्रज्ञा और कियारा नही मिलती है. अभि सोचता है कि उसे कोई गलतफहमी हुई है.

9.30 कुमकुम भाग्य 5 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट कियारा प्रज्ञा को बताती है कि कल वो उसे अपने सुपरमैन से मिलवाएगी. प्रज्ञा को वो कहती है कि उसका वो दोस्त उसका बेस्ट बड्डी है. प्रज्ञा सोचती है कि वो शख्स कितना अच्छा होगा जो प्रज्ञा के इतने करीब है.  

Happy BirthDay Rakesh Roshan: ऋतिक रोशन से कम नहीं रहा है उनके पापा राकेश रोशन का चार्म, सुनिए उनके जन्मदिन पर 10 बेस्ट गानें

Kundali Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updat : मीडिया और पुलिस के सामने मोनिशा ने खेला खेल

Tags

Advertisement