नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य प्रज्ञा और अभि अपनी पुरानी ज़िदगी को याद करते हैं जब वो दोनो साथ रहा करते थे तब कैसे प्रज्ञा अभि को काढ़ा पिलाया करती थी. और बदले में अभि उससे किस मांगता था. प्रज्ञा अभि से कहती है कि क्या उसे याद है कि कैसे वो पहले भी उसे काढ़ा बनाया करती थी. अभि प्रज्ञा एक दुसरे में खो जाते हैं.
9.5 प्रज्ञा अचानक किचन में चली जाती है. वो अभि के लिये काफी बनाकर लाती है. लेकिन अभि उसे कहता है कि काफी अच्छी नही है.प्रज्ञा उससे काफी छीनने की कोशीश करती है एक बार फिर से वो दोनो लड़ने लगते हैं. कुमकुम भाग्य दोनो लड़ रहे होते हैं कि वहां तरूण और नेहा आ जाते हैं. वो दोनो प्रज्ञा को देखकर हैरान हो जाते हैं. वो दोनो सोचते हैं कि ये दोनो ऐसे ही लड़ते रहे तो कहीं सच में उनका झगड़ा ही ना हो जाए. वो दोनो प्लान बनाते हैं कि कैसे उन लोगो को लड़ने से रोका जाए.
9.15 कुमकुम भाग्य नेहा प्रज्ञा से कहती है कि उसे भूख लगी है इस बहाने से वो प्रज्ञा को अभि से अलग करने की कोशीश करती है. प्रज्ञा को किचन में बनाने के लिये सिर्फ मशरूम मिलते हैं वो उसे बनाकर वहां ले आती है. अभि को मशरूम नही पंसद है अभि को लगता है कि प्रज्ञा ने जानबुझकर मशरूम बनाया है. कुमकुम भाग्य वो दोनो एक बार फिर लड़ने लगते हैं. नेहा उन दोनो को लड़ने से रोकने के लिये तरूण के गले लग जाती है जो अभि देख लेता है अभि नेहा को डांटता है और तरूण को भी डांटता है. वो उन दोनो को अपने अपने कमरे में भेज देता है. प्रज्ञा अभि को ऐसा करने से मना कर देती है लेकिन अभि नही मानता है.
9.25 कुमकुम भाग्य तरूण नेहा एक ही कमरे में जाते हैं और सोचते हैं कि कैसे वो उन दोनो को पास लेकर आए. उन लोगो को आईडिया आता है वो सोचते हैं कि जिस चिज से उन दोनो को डर लगता है वो उससे उन दोनो को डराएंगे और इसी बहाने दोनो पास आ जाएंगे.
9.30 कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा से लड़ता है कि उसने इतना खराब खाना बनाया वो उसे कहता है कि वो जानता है कि उसने जानकर ऐसा किया है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि वो ऐसा क्यों करेगी. अभि कहता है कि क्योंकि उसने उसकी रस्सी नही खोली थी इसलिये.प्रज्ञा कहती है कि उसे ये बात याद नही थी लेकिन वो उससे इसका बदला जरूर लेगी.
सनी लियोनी ने डेनिम लुक में दिखाई कमाल के सेक्सी अदा, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…