Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: नेहा और वरूण की चाल क्या हो पाएगी कामयाब

Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: नेहा और वरूण की चाल क्या हो पाएगी कामयाब

Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य तरूण और नेहा अभि और प्रज्ञा को करीब लाने का फैसला करते हैं जिससे वो उन लोगो के प्यार को भी समझ कर उनके प्यार को मंजूरी दे दे.

Advertisement
 Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: neha and varun trick will help for abhi and pragya 
  • October 5, 2018 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य प्रज्ञा और अभि अपनी पुरानी ज़िदगी को याद करते हैं जब वो दोनो साथ रहा करते थे तब कैसे प्रज्ञा अभि को काढ़ा पिलाया करती थी. और बदले में अभि उससे किस मांगता था. प्रज्ञा अभि से कहती है कि क्या उसे याद है कि कैसे वो पहले भी उसे काढ़ा बनाया करती थी. अभि प्रज्ञा एक दुसरे में खो जाते हैं.

9.5 प्रज्ञा अचानक किचन में चली जाती है. वो अभि के लिये काफी बनाकर लाती है. लेकिन अभि उसे कहता है कि काफी अच्छी नही है.प्रज्ञा उससे काफी छीनने की कोशीश करती है एक बार फिर से वो दोनो लड़ने लगते हैं. कुमकुम भाग्य दोनो लड़ रहे होते हैं कि वहां तरूण और नेहा आ जाते हैं. वो दोनो प्रज्ञा को देखकर हैरान हो जाते हैं. वो दोनो सोचते हैं कि ये दोनो ऐसे ही लड़ते रहे तो कहीं सच में उनका झगड़ा ही ना हो जाए. वो दोनो प्लान बनाते हैं कि कैसे उन लोगो को लड़ने से रोका जाए.

9.15 कुमकुम भाग्य नेहा प्रज्ञा से कहती है कि उसे भूख लगी है इस बहाने से वो प्रज्ञा को अभि से अलग करने की कोशीश करती है. प्रज्ञा को किचन में बनाने के लिये सिर्फ मशरूम मिलते हैं वो उसे बनाकर वहां ले आती है. अभि को मशरूम नही पंसद है अभि को लगता है कि प्रज्ञा ने जानबुझकर मशरूम बनाया है. कुमकुम भाग्य वो दोनो एक बार फिर लड़ने लगते हैं. नेहा उन दोनो को लड़ने से रोकने के लिये तरूण के गले लग जाती है जो अभि देख लेता है अभि नेहा को डांटता है और तरूण को भी डांटता है. वो उन दोनो को अपने अपने कमरे में भेज देता है. प्रज्ञा अभि को ऐसा करने से मना कर देती है लेकिन अभि नही मानता है.

9.25 कुमकुम भाग्य तरूण नेहा एक ही कमरे में जाते हैं और सोचते हैं कि कैसे वो उन दोनो को पास लेकर आए. उन लोगो को आईडिया आता है वो सोचते हैं कि जिस चिज से उन दोनो को डर लगता है वो उससे उन दोनो को डराएंगे और इसी बहाने दोनो पास आ जाएंगे.

9.30 कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा से लड़ता है कि उसने इतना खराब खाना बनाया वो उसे कहता है कि वो जानता है कि उसने जानकर ऐसा किया है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि वो ऐसा क्यों करेगी. अभि कहता है कि क्योंकि उसने उसकी रस्सी नही खोली थी इसलिये.प्रज्ञा कहती है कि उसे ये बात याद नही थी लेकिन वो उससे इसका बदला जरूर लेगी. 

सनी लियोनी ने डेनिम लुक में दिखाई कमाल के सेक्सी अदा, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

https://www.youtube.com/watch?v=VfFmRfK3j60

Tags

Advertisement