Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: पहले से प्यार में डूबे अभि और प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: पहले से प्यार में डूबे अभि और प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 5 अक्टूबर 2018, एक तरफ अभि नही चाहता है कि नेहा और वरूण साथ रहे वहीं प्रज्ञा उनकी मदद करना चाहती है. वरूण और नेहा चाहते हैं कि वो किसी तरह अभि के अंदर दबा प्यार प्रज्ञा के लिये बाहर लाए तो वो शायद उन लोगो के प्यार को समझेंगे.

Advertisement
 Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: abhi and pragya in romantic pose  
  • October 4, 2018 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 5 अक्टूबर 2018, अभि नेहा और वरूण के साथ प्रज्ञा को भी अपनी गाड़ी में बैठाकर वापस घर लेकर जाता है. मन ही मन वो दोनो एक दूसरे से बात करते हैं अभि सोचता है कि प्रज्ञा को उससे नराज नही होना चाहिये क्योंकि वो जो कर हा है सही कर रहा है. कुमकुम भाग्य वहीं प्रज्ञा मन में सोचती है कि भले ही वरूण और नेहा ने जो भी किया है तो वो बच्चे ही और अभि को उन लोगो से सख्ती नही करनी चाहिये.

9.5 कुमकुम भाग्य 5 अक्टूबर 2018, तन्नु आलिया से कहती है कि दीशा ने उसे बहुत भला बुरा कहा है वो कहती है कि मिताली भाभी भी उससे अब अच्छे से बात नही कर रही है तन्नु आलिया को कहती है कि अब सब लोगो ने उन्हे हल्के में लेना शुरू कर दिया है. कुमकुम भाग्य कोई कहता है कि अभि उससे प्यार नही करता. आलिया तन्नु को कहती है कि प्रज्ञा के जाने के बाद उन लोगो ने सोचा था कि अब वो वापस नही आएंगी और वो दोनो अलग भी हो गए थे. लेकिन अब वो दोनो एक साथ होकर घर वालों को बता देंगे की वो दोनो एक हैं.

9.10 कुमकुम भाग्य 5 अक्टूबर 2018, अभि कार से जाते हैं लेकिन रास्ते में पेड़ गिरा होता है. बारिश बी तेज होती है. लोग उन्हे कहते हैं कि उन लोगो को रात को वहीं रूकना पड़ेगा. कुमकुम भाग्य मजबूरी में उन लोगो को वापस वहीं वापस आ जाते हैं. बारिश में भीगने से उसे छींके आती है प्रज्ञा अभि के लिये काढ़ा बनाती है लेकिन वो नही पीता है प्रज्ञा दादी को फोन करती है जिसके बाद वो अभि को डांटती है.

9.15 कुमकुम भाग्य 5 अक्टूबर 2018, वरूण और नेहा छुप कर उन दोनो को देखते हैं. अकेले में प्रज्ञा अभि का ख्याल रखती है जिससे अभि को उसपर प्यार आता है. उन दोनो की प्यार भरी नोकझोक देखकर वरूण और नेहा खुश होते हैं तो वहीं अभि को काढ़ा पिलाने के लिये प्रज्ञा उससे प्यार भरी बात करती है दोनो करीब आते हैं और अपने पुराने दिन याद करते हैं.

9.20 कुमकुम भाग्य 5 अक्टूबर 2018, वरूण और नेहा सोचते हैं कि क्यों ना वो अभि का दबा प्यार किसी तरह बाहर लाने की कोशीश करें तब वो उन लोगो का प्यार भी समझेंगे. वो दोनो सोचने लगते हैं कि वो क्या करें. नेहा वरूण को बताती है कि अभि प्रज्ञा से कितना प्यार करता था. और प्यार को दबाया जा सकता है लेकिन खत्म नही किया जा सकता है.

9.30 कुमकुम भाग्य 5 अक्टूबर 2018, प्रज्ञा याद करती है कि कैसे पहले वो पहले अभि के पास जाती है और फिर से काढ़ा पिलाने की कोशीश करती है लेकिन अभि नही मानता है. प्रज्ञा समझ नही पाती है कि अभि को लगातार छींक आती है. कुमकुम भाग्य प्रज्ञा अभि की तबियत खराब ना हो इसलिये वो उससे रिक्वेस्ट करती है कि वो काढ़ा पी ले. अभि उसे कहता है कि वो तभी काढ़ा पिएगा जब वो उसे किस करेगी.और कैसे वो दोनो प्यार भरी नोक झोक किया करते थे.

Parineeti Chopra Photo: नमस्ते इंग्लैंड प्रमोशन के दौरान कातिलाना अंदाज में नजर आईं परिणीति चोपड़ा

https://www.youtube.com/watch?v=Ko-1oyEFtr8

Tags

Advertisement