Kumkum Bhagya 5 march 2019 Full Episode Written Updates : कुमकुम भाग्य के में प्रज्ञा का गुस्सा दिखाई देगा वो अभि को चांटा मारती है क्योंकि अभि किडनैपर को पैसे ना देकर उसे जनता के लिये प्राइज मनी बना देता है और कहता है कि जो उसे उसकी बेटी का सूराग देगा वो उसे वो पैसा दे देगा. वहीं प्रज्ञा कियारा को छुड़वाने के लिये किंग से पैसा लेती है.
नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 5 march 2019 Full Episode Written Update :
9. कुमकुम भाग्य में आपने देखा था कि तन्नु के पास आलिया जाती है और उससे कियारा के बारे में जानने की कोशीश करती है. कियारा की इस हरकत को तन्नु उसके जाने के बाद याद करती है. डर के मारे तन्नु नीखिल को फोन करती है लेकिन नीखिल का फोन बंद होता है तन्नु उसे वायस कॉल करती है और कियारा को छोड़ने के लिये कहती है वो उसे कहती है कि उसका कियारा की किडनैपिंग में कोई हाथ नही है. तन्नु डरी होती है वो सोचती है कि उसने नीखिल के साथ मिलकर ये जो काम किया है वो उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी.
9.5 अभि सोचता है कि अगर किडनैपर को कियारा वापस करनी होती तो वो उसे पैसों के बदवे दे देते लेकिन जिसने अभि से पैसे लिये थे उसे तो कियारा और उस पते के बारे में कुछ मालूम ही नही था. अभि नया रास्ता निकालता है वो मीडिया में जाता है और ऐलान करता है कि वो ये पैसे किडनैपर को नही देगा वो कहता है कि जो भी उसकी बेटी का सूराग उसे देगा वो उसे ये सारे पैसे दे देगा. नीखिल अभि की ये हरकत देखता है और जोर से चिल्लाने लगता है.
9.10 प्रज्ञा भी टीवी में अभि का ये खेल देखती है वो गुस्सा हो जाती है वो सोचती है कि अभि के लिये पैसे ज्यादा मायने रखते हैं उसे गुस्सा आता है कि कहीं किडनैपर कियारा को कुछ कर ना दे. वही वो दीशा से कहती है कि उसे तन्नु पर शक है क्योंकि उसने उसे वहां देखा था वो उसे कहती है कि उसे तन्नु पर शक है लेकिन तभी वहां आलिया आ जाती है वो उसे कहती है कि वो तन्नु के घर गई थी लेकिन उसे कियारा कहीं दिखाई नही दी लेकिन प्रज्ञा को उसकी बात पर विश्वास नही होता है.
9.15 अभि घर आता है जहां प्रज्ञा उससे लड़ती है वो उसे कहती है कि वो पैसों के लिये कियारा के साथ खेल रहा है लेकिन अभि उसे समझाता है कि पैसे उसके लिये मायने नही रखते हैं वो उसे कहता है कि पैसे दे देने से किडनैपर कियारा को मार देगा. लेकिन प्रज्ञा नही मानती है और अभि को जोर का चांटा जड़ देती है. अभि प्रज्ञा को गले लगा कर कहता है कि वो प्राइज मनी बढ़ा देगा जिसके बाद गुंडो में आपस में ही फूट पड़ जाएगी और पैसों की लालच में ही सही कोई उसे वहां भेज देगा.
9.20 अभि मीडिया में दोबारा जाता है और कहता है कि जो भी उसकी बेटी को लाएगा वो उसे छह करोड़ रूपये देगा. प्रज्ञा रोने लगती है कि तभी वहां नीखिल का फोन आता है वो उसे कहता है कि उसे पैसे चाहिये लेकिन अभि उसे कहता है कि उसके पास कियारा नही है वरना वो पैसे लेकर कियारा को वापस कर देता. नीखिल कियारा की बात अभि से करवाता है कियारा चिल्लाती है और कहती है कि उसे डर लग रहा है वो उसे वहां से ले जाए.
9.25 कियारा की अवाज सुनकर पूरे घरवाले रोने लगते हैं. प्रज्ञा कियारा को कहती है कि उसे कुछ नही होगा. नीखिल उससे फोन वापस लेने की कोशीश करता है लेकिन कियारा उसके हाथ में काट लेती है गुस्से से नीखिल उसके हाथ में काट लेती है जिसके बाद नीखिल उसे धक्का दे देता है और गन चला देता है जिसकी अवाज सुनते ही प्रज्ञा और अभि घबरा जाते हैं.
9.30 किंग प्रज्ञा के पास आता है प्रज्ञा किंग से पैसे मांगती है वो उसे पैसे देने के लिये मान जाता है. तभी वहां दीशा आ जाती है वो प्रज्ञा को कहती है कि अभि कियारा की सेफ्टी को लेकर ऐसा कर रहा है कहीं पैसे देकर वो काम खराब ना कर दे लेकिन प्रज्ञा उससे वादा लेती है कि वो किसी से ये बात शेयर ना करे.