Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 5 july 2019 Full Episode Written Update: क्यों अभि को फिर आई प्रज्ञा की याद

Kumkum Bhagya 5 july 2019 Full Episode Written Update: क्यों अभि को फिर आई प्रज्ञा की याद

Kumkum Bhagya 5 july s2019 Full Episode Written Update: आज काफी वक्त बाद शो में अभि और प्रज्ञा का रोमांस देखने को मिला जो अभि के ख्यालों में था. अभि आज प्रज्ञा को याद करता है जिसे प्राची देख लेती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 5 july s2019 Full Episode Written Update: why again pragya come into abhi’s mind 
  • July 5, 2019 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 5 july 2019 Full Episode Written Update:

 कुमकुम भाग्य के आज के शो में अभि अपने बटुए में प्रज्ञा की फोटो देख कर रो रहा होता है कि तभी वहां प्राची आ जाती है. वो अभि से कहती है कि वो क्यों उदास है अभि कहता है कि वो किसी ऐसे को याद कर रहा है जिसने उसे प्यार करना सिखाया है. प्राची पूछती है कि वो कौन है तो अभि उसे कहता है कि वो अपनी बीवी की बात कर रहा था. प्राची उसके लिये गिफ्ट लेकर आती है और अभि को देती है. अभि गिफ्ट देखकर खुश हो जाता है वो प्राची को गले लगाकर कहता है कि वो उसके लिये रिया जैसी ही है. 

 रिया अभि और प्राची को गले लगा देख लेती है और सुन लेती है कि अभि उससे कितनी प्यार से बात कर रहा था. रिया को परेशान देख उसकी दोनो सहेलिया वहां आ जाती है और रिया से कहती है कि प्राची के खिलाफ उन लोगो के पास एक प्लान है. पूरब कमरे में खड़ा दीशा को याद कर रोता है तभी आलिया वहां आ जाती है. वो पूरब के पास आकर उसे गले लगाने की कोशीश करती है कि लेकिन पूरब उसे अलग कर वहां से निकल जाता है. वो मन में कहता है कि वो सिर्फ दीशा से प्यार करता है. 

Kumkum Bhagya 4 july 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा को याद कर फूट कर रोया अभि 

 प्रज्ञा अभि के सामने आ जाती है. अभि उसे महसूस करता है कि प्रज्ञा उसके साथा है. प्रज्ञा को वो कहता है कि वो उसे छोड़कर तो नही जाएगी. प्रज्ञा कहती है कि वो वहां सिर्फ उसी के लिये आई है और उसे छोड़कर जी नही पाएगी. अभि उसे पकड़ कर रोने लगता है और कहता है कि उसे डर लग रहा है कि वो कहीं चली ना जाए. प्रज्ञा विश्वास दिलाती है कि वो नही जाएगी. प्रज्ञा अभि को डांस करने के लिये कहती है.लेकिन नाचते नाचते प्रज्ञा खो जाती है.  

अभि प्रज्ञा के नाम से चिल्लाने लगता है वो उसे बुलाता है और कहता है कि वो कहां है. वहीं प्रज्ञा भी अभि को याद कर रोती है वो भी चिल्लाती हुई घर से निकल जाती है उसकी मकानमालकिन उसके पीछे जाती है और उसे रोकती है. प्रज्ञा पागलों की तरह कहती है कि वो उसे अवाज दे रहा है और उसे जाना है लेकिन वो उसे रोक कर कहती है कि ये उसका घर है और वो और प्रज्ञा ही वहां है. प्रज्ञा उनके गले लग कर कहती है कि वो अभि से प्यार करती है. 

Kumkum Bhagya 1 july 2019 Full Episode Written Update: अभि के पास आया प्रज्ञा का रिश्ता आलिया ने की प्राची की बेज्जती

पूरब आलिया के पास जाता है और उसे सच बता देता है कि जब वो कमरे में आई तो वो दीशा को याद कर रहा था. वो कहता है कि उसे प्यार का इकरार भी दीशा के लिये किया था ना कि उसे. आलिया ये सुनकर परेशान हो जाती है और ये बोलकर वहां से निकल जाती है कि उसने पी रखी है वो बाद में उससे बात करेगी. 

अभि प्रज्ञा का नाम चिल्ला रहा होता है वो छत से नीचे कूद रहा होता है ये सोचकर की प्रज्ञा यहीं थी कहीं नीचे तो नही गई लेकिन तभी वहां मीरा आ जाती है वो अभि को रोकती है और उसे कहती है कि क्या हुआ. अभि कहता है कि यहां अभी प्रज्ञा थी जो अब दिखाई नही दे रही है.पर मीरा उसे समझाती है कि अगर प्रज्ञा वहां होती तो उसके पास होती. वो कहती है किवो उसे ऐसा नही देख सकती है.

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=n8GoJkKRomY

 

Tags

Advertisement