Kumkum Bhagya 5 July 2018 Full Episode Written Updates अभि मौत से अस्पताल में लड़ रहा था. प्रज्ञा आलिया को फोन करती है और अभि का हाल जानने की कोशीश करती है लेकिन आलिया उसे अभि के बारे में कुछ नही बताती है और उसे अभि से कभी ना मिलने की बात करती है. पर प्रज्ञा अस्पताल जाती है घरवालों से मिलती है और नर्स के भेष में अभि से मिलने की कोशीश करती है.
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 July 2018 Full Episode Written Updates
9. किंग से प्रज्ञा को पता चलता है कि अभि शहर के सिटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूंझ रहा है. प्रज्ञा किंग को कहती है कि अभि को देखने जाना चाहिये. वहीं तन्नु आलिया पर शक करती है कि अभि की बीवी होने के नाते उसे भी तन्नु के आगे झुकना पड़ा था तो कहीं आलिया उससे बदला तो नही ले रही है. लेकिन आलिया उसे समझाती है कि प्रज्ञा के कारण उसका और अभि का रिश्ता प्रज्ञा के कारण ही खराब हुआ था. वो कहती है कि सिर्फ वो ही है जो अभि और प्रज्ञा को एक साथ नही होना चाहिये.
9.10 तन्नु को ये विश्वास हो जाता है कि आलिया उसका साथ दे रही है. दूसरी तरफ बेचारी प्रज्ञा किंग से अभि की हालत जानकर परेशान रहती है वो सोचती है किसी का फोन नंबर उसके पास नही है. वो सोचती है कि उसे अस्पताल जाकर उससे मिलना चाहिये लेकिन उसे आलिया की बात याद आती है कि उसने कहा था कि वो कोशीश भी ना करे की वो अभि को देखने अस्पताल आने की कोशीश भी ना करे.
9.15 प्रज्ञा समझ नही पाती है कि वो क्या करे लेकिन फाइनली वो अस्पताल जाने की ठान लेती है. किंग का ऑर्गेनाइजर उसे लेकर उसी अस्पताल में जाता है जहां अभि एडमिट है वो कहता है कि उसे पता चला है कि किंग को भी बुखार है. वो कहता है कि अभि भी एडमिट है ऐसे में अगर किंग भी बिमार हो जाता है तो उसका काफी नुक्सान हो जाएगा. किंग प्रज्ञा को उसी अस्पाताल में देख लेता है. वो ऑर्गेनाइजर से बहाना बनाकर वहां से निकलने का बहाना बनता है. किंग सोचता है कि कहीं प्रज्ञा को बैंक में चोट तो नही लगी जो दिखाने में अस्पताल आई होगी. वो उसके पास जाता है लेकिन अचानक किंग का फोन आ जाने के कारण वो सुम नही पाता है कि प्रज्ञा अस्पताल में अपने को अभि की बीवी बताती है.
9.20 वहीं प्रज्ञा जैसे ही अभि के कमरे के बाहर जाती है उसे आलिया नजर आ जाती है. वहीं आलिया भी प्रज्ञा को देख लेती है. वो प्रज्ञा पर चिल्लाती है जिससे सारे घरवाले भी सात साल बाद प्रज्ञा को देखते हैं और भावुक हो जाते हैं. दादी जहां प्रज्ञा को गले लगा लेती है वहीं दिशा प्रज्ञा को देखकर खुशी से रोने लगती है. आलिया घरवालों को डांटती है और कहती है कि प्रज्ञा के कारण ही अभि मौत से जूंझ रहा है.
9.25 आलिया कहती है कि प्रज्ञा जब से अभि की जिदगी में आई है तब से वो परेशान है. आलिया बहुत सी बुरी बात प्रज्ञा के लिये कहती है. वो सब को कहती है कि प्रज्ञा के कारण उसने अपनी दादी को खो दिया लेकिन वो अपने भाई को नही खो सकती है. आलिया सिक्योरिटी को बुलाती है और प्रज्ञा को बाहर निकालने के लिये कहती है. प्रज्ञा के पास अभि से मिलने का कोई चारा नही बचता है.
9.30 कियारा सो कर उठती है लेकिन प्रज्ञा को पास ना पाकर वो परेशान हो जाती है. लेकिन अभि का रूमाल देखकर वो समझ जाती है कि प्रज्ञा को अभि ने ही बचाया होगा. प्रज्ञा नर्स बनकर अभि को देखने का मन बनाती है. वो नर्स की ड्रेस पहनकर मुंह से मास्क लगा लेती है. और पहुंच जाती है अभि के कमरे में.