नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 February 2019 Full Episode Written Update :
9. कुमकुम भाग्य के कल के एपिसोड में आपने देखा की कैसे अभि दीशा को कहता है कि वो बिना प्रज्ञा की इजाजत के उससे दोबारा शादी नही करेगा. वहीं प्रज्ञा अभि और दीशा के प्लान से अंजान होती है. घर वाले जान जाते हैं कि कियारा अभि और प्रज्ञा की बेटी है और प्रज्ञा की शादी किंग से नही हुई है और अभि आज नेहा के मंडप में उससे शादी करने वाला है जिसे तन्नु भी सुन लेती है आज के एपिसोड में हम देखेंगे की तन्नु कैसे प्रज्ञा को अभि के खिलाफ भड़का रही है. ड्रिंक्स में तन्नु पहले तो जहर मिला देती है लेकिन गलती से वो ग्लास दीशा ले लेती है. आलिया कहती है कि प्रज्ञा ना सही दीशा भी मर जाती है तो उसे कोई फर्क नही पड़ेगा. प्रज्ञा से लेकिन जो ग्लास दीशा ली होती है वो उसे नही पीती है. दूर खड़ी तन्नु और आलिया सोचती है कि कब वो उस जहर को पिये और मर जाए.
9.5 दीशा प्रज्ञा से बात करने की कोशीश करती है लेकिन जो ड्रिंक दीशा से बात करते करते प्रज्ञा पीती है वो शराब होती है जो प्रज्ञा पर चढ़ जाती है. वो बहकी बहकी बात करने लगती है. लड़खड़ाने लगती है. मिताली किंग की चाची के साथ प्रज्ञा के पास जाती है जहां दीशा के हाथ का जहर वाला ड्रिंक उसके हाथ से गिर जाता है. मिताली को नशे की हालत में प्रज्ञा कहती है कि वो अभि को देख रही है क्योंकि वो उससे प्यार करती है. चाची प्रज्ञा के मुंह से ये बात सुनकर परेशान सी हो जाती है वो मिताली से जानने की कोशीश करती है कि प्रज्ञा का अभि और इस घर से क्या रिश्ता है.
9.10 प्रज्ञा को दीशा समझाने की कोशीश करती है कि अभि उससे बहुत प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है जिसे सुन नशे की हालत में प्रज्ञा खुश हो जाती है. वो अभि का हाथ पकड़ कर उसे अकेले में ले जाती है वो उसे कहती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है. नशे में प्रज्ञा अभि से सारी दिल की बात कह देती है. वो अभि से कहती है कि वो जल्दी से शेरवानी लेकर आए क्योंकि उसे उससे शादी करनी है. नशे में प्रज्ञा को अभि कहता है कि वो नशे में है वो कैसे फेरे लेगी. प्रज्ञा कहती है कि अगर वो नही चल पाए तो वो उसे गोद में उठा कर फेरे ले लेना.
9.15 अभि उसकी बात सुनकर खुश हो जाता है वो प्रज्ञा को वहीं रोक कर शेरवानी पहनने जाता है. उसे दीशा देख लेती है वो उसके खुशी का कारण जानना चाहती है तो अभि उसे बताता है कि प्रज्ञा ने खुद ही उसे शेदी के लिये कहा है. वहीं नशे की हालत में प्रज्ञा तन्नु से टकरा जाती है जहां वो तन्नु को बताती है कि वो शादी करने जा रही है अभि से. वो तन्नु को कहती है कि उन लोगो का तलाक नही हुआ है और वो अभि की बीवी है. तन्नु को गुस्सा आता है वो उसे कहती है कि वो नशे में हैं जिसपर प्रज्ञा उसे कहती है कि उसे अभि संभाल लेगा. क्योंकि अभि को प्रज्ञा को संभालना अच्छा लगता है.
9.20 तन्नु प्रज्ञा को कहती है कि अभि अब उसका पति है तो वो अभि से शादी नही कर सकती है. जिसे सुन प्रज्ञा उसे कहती है कि उसने तो एक नही बल्कि कई बार अभि से शादी की है. वो कहती है कि उसने एक नही बल्कि कई बार सात फेरे लिये हैं. तन्नु प्रज्ञा को याद दिलाती है कि कै से अभि ने उसे बेज्जती कर बाहर निकाला था लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो उसे घर से बाहर निकाल कर पछता रहे हैं वो कहती है कि वो अब प्रज्ञा को बहुत सारी इज्जत देकर घर वापस लाना चाहते हैं. तन्नु को प्रज्ञा की बात चुभती है और वो उसका हाथ पकड़कर उसे वाशरूम में ले जाती है.
9.25 तन्नु प्रज्ञा का मुंह धुलवाती है और उसे नशा उतारने वाली दवाई देती है. वो प्रज्ञा को कहती है कि वो अभि नशे में हैं इसलिये वो उससे बात नही कर पाएगी. प्रज्ञा को तन्नु समझाने की कोशीश करती है कि उसके साथ धोखा हो रहा है क्योंकि अभि उससे शादी करना चाहता है ना की वो लेकिन प्रज्ञा का नशा नही उतरा होता है और वो समझ नही पाती है कि आखिर तन्नु क्या कहना चाह रही है.
9.30 तन्नु प्रज्ञा से कहती है कि क्या उसे होश आ गया. प्रज्ञा का नशा उतर जाता है वो समझ नही पाती है कि वो तन्नु के साथ वाशरूम में क्या कर रही है. तन्नु उसे कहती है कि उसे उसकी शादी का जोड़ा पहनाया गया है वो कहती है कि अभि को पता चल चुका है कि कियारा उसकी बेटी है और वो अब प्रज्ञा से शादी कर कियारा को अपने साथ रखना चाहता है. प्रज्ञा को वो कहती है कि दीशा और अभि पूरब के साथ मिलकर उससे खेल खेल रहे हैं जिसे सुन प्रज्ञा को गुस्सा आता है लेकिन देखना ये है कि क्या प्रज्ञा का प्यार अभि के लिये इतना कमजोर है जो तन्नु के बहकावे में आ जाए.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…