Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Updates: किंंग के सामने आया प्रज्ञा और अभि का सच 

Kumkum Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Updates: किंंग के सामने आया प्रज्ञा और अभि का सच 

Kumkum Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Updates: किंग चाची के भड़काने पर प्रज्ञा से सवाल करता है कि उसके कमरे में अभि कैसे आया लेकिन बाद में वो चाची को डांटने लगता है वो कहता है कि उसे प्रज्ञा पर पूरा विश्वास है और वो उन दोनो में झगड़ा लगाने का काम कर रही है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Updates: king come to know about the truth of abhi and pragaya  
  • December 5, 2018 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Updates: 

9. चाची किंग को प्रज्ञा और अभि के बीच चल रहे अफेयर के बारे में उसे बताती है. जिसे सुन कर किंग चिल्लाता है और प्रज्ञा को वहां बुलाता है. प्रज्ञा समझ नही पाती है कि अचानक से किंग को क्या हो गया है. वो वहां से निकलने की कोशीश करती है कि वहां तरूण घबरा कर आता है वो उसे बताता है कि उसकी मां उसके संगीत का कार्यक्रम रोकने की कोशीश कर रही है. वो कहता है कि रात में जो अभि उसके कमरे में आया था वो बात उन्होने उसे बता दिया था. प्रज्ञा ये सुनकर परेशान हो जाती है वो तरूण को भरोसा दिलाती है कि वो कुछ भी होने नही देगी. वो अपने कमरे से तरूण के पास जाने के लिये निकलती है. वो सोचती है कि अब ये वक्त आ गया है कि वो अभि के साथ अपने रिश्ते की हकीकत वो किंग को बताएगा. 

9.5 किंग प्रज्ञा से कहता है कि वो जान गया है कि रात को अभि उसके कमरे में उसके और उसकी कियारा के साथ ता. वो कहता है कि उसे उससे ऐसी उम्मीद नही थी. प्रज्ञा उसे समझाने की कोशीश करती है कि वो उसे कुछ बताना चाहती है लेकिन किंग कुछ नही समझता है. वो उससे डांटता रहता है. किंग तरूण को भी उसके कमरे में भेज देता है. किंग प्रज्ञा से बात करते करते चाची की तरफ मुड़ जाता है. वो उससे कहता है कि वो उसे टेस्ट कर रहा था वो कहता है कि वो देख रहा था कि अगर वो प्रज्ञा से लड़ता है तो क्या चाची उसे रोकेगी. किंग चाची को कहता है कि उनकी उम्र में लोग भजन किर्तन करते हैं लेकिन वो उसका घर तोड़ रही है. 

9.10 किंग प्रज्ञा को कहता है कि उसे उसपर पूरा विश्वास है वो कहता है कि उसने पूरब को फोन किया था तब उसने उससे सारी बात बता दी थी.प्रज्ञा किंग को बार बार कहती है कि वो उसे कुछ बताना चाहती है लेकिन किंग  प्रज्ञा को कहता है कि उसे जो भी बोलना है वो शादी के बाद बताए क्योंकि चाची उसी बात को बेस बनाकर तरूण की शादी तोड़ने की बात केरगी. चाची को किंग से डांट खाकर गुस्सा आ जाता है वो कहती है कि वो प्रज्ञा को नही छोड़ेगी. वो प्रज्ञा से कहती है कि वो किंग को क्या बताना चाहती है उसे बता दे लेकिन प्रज्ञा को किंग की बात ठीक लगती है वो कहती है कि वो उस बात पर तरूण की शादी रोक सकती है. 

Kumkum Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Updates: क्या मौत की नींद सो गया अभि 

9.15 घर में अभि बार बार प्रज्ञा के बारे में सोचता है वो कहता है कि प्रज्ञा से वो इस बात का बदला लेकर रहेगा कि उसने उसकी बेटी से उसे दूर रखा है. वो सोच रहा होता है कि वहां तन्नु दवाई लेकर आती है. अभि वो खाने से मना कर देता है वो कहता है कि उसे उसकी दवा कहां है ये पता है. तन्नु समझ जाती है कि उसे कियारा का सच पता चल गया है. अभि निचे आता है प्रज्ञा के घर जाने के लिये. लेकिन दादी उसे नाश्ता करने के लिये रोक लेती है. अभि दिशा को कियारा से बात करता सुन लेता है कि वो भी जानती है थी कि कियारा उसकी बेटी है. 

9.20 अभि को एक बार फिर दुख होता है कि दीशा को भी इस बात का पता था. वो दीशा पर बरस पड़ता है कि वो उसे कहता है कि उसे अच्छा लगा था ये जानकर कि वो प्रज्ञा की तरह बनना चाहती है लेकिन जब वो इस बात को प्रज्ञा जैसे छुपा ले जाती है वो कहता है कि वो उसपर काफी गुस्सा है. वो कहता है कि उसने भले ही उससे इशारा किया हो लेकिन वो नही समझ पाया वो कहता है कि कियारा को देखकर उसे कई बार उसे लग गया था कि कियारा उसकी बेची है. दिशा उससे कहती है कि उसे जब पता चला था वो सबसे पहले उसी को बताना चाहती थी लेकिन उसे सही समय नही मिल पाया था. 

Kumkum Bhagya 4 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा के बेडरूम में अभि क्या होगा तन्नु का हाल

9.25 अभि उसे कहता है कि कियारा जब भी उसके पास होती थी तो वो समझ नही आता था कि कैसे समय निकल जाता था. वो सोचता ता कि काश थोड़े देर ही सही लेकिन कियारा उसके पास रूक जाती. वो दीशा को डांटता है कि उसने भी प्रज्ञा की तरह उसे धोखे में रखा है जिसके लिये वो उसे कबी माफ नही करेगा.  

9.30 अभि दीशा को कहता है कि वो अभी जाकर प्रज्ञा से बात करेगा कि उसने ऐसा क्यों किया वो कहता है कि वो उसके जाने के बाद प्रज्ञा को फोन कर ये नही बताएगी कि वो वहां जा रहा है. दीशा उसे समझाने की कोशीश करती है कि वो अभी गुस्सा में हैं और ये सारी बात वो शांत होकर बात करे. लेकिन अभि उसे कहता है कि उसने सात साल इंतजार किया है और अब और नही. वहीं प्रज्ञा किंग 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=OSETD6MpFWo

 

 

 

Tags

Advertisement