Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 5 August 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा और अभि का आज क्या हो जाएगा आमना सामना 

Kumkum Bhagya 5 August 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा और अभि का आज क्या हो जाएगा आमना सामना 

Kumkum Bhagya 5 August 2019 Full Episode Written Update: अभि आज सरला जी के कहने पर प्राची की मां यानि प्रज्ञा से मिलने के लिये एक होटल में जाता है. जहां वो दोनो मिलने ही वाले होते हैं कि...

Advertisement
Kumkum Bhagya 5 August 2019 Full Episode Written Update: will abhi and prgya face to face today 
  • August 5, 2019 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 5 August 2019 Full Episode Written Update:  

कुमकुम भाग्य में आज के शो की शुरूआत होती है जहां सरला जी अभि को प्रज्ञा से मिलवाने के लिये बुलाती हैअभि और प्रेज्ञा एक दूसरे के सामने आने ही वाले होते हैं कि अचानक प्रज्ञा की साड़ी में कुछ गिर जाता है और वो उसे साफ करने बॉशरूम चली जाती है. वहीं अभि को देखकर सभी उसके साथ सेल्फी लेने के लिये उसे घेर लेते हैं. सरला जी अभि को लेकर टेबल तक आ जाती है. अभि सरला से पूछता है कि क्या वो अकेले आई है लेकिन वो बताती है कि कैसे प्राची के मां के उपर वेटर ने चटनी गिरा दी थी वो उसी को साफ करने गई है. 

रणवीर ऑफिस में जाता है और विक्रम से मजाक करता है. रणवीर की नजर तभी प्राती पर पड़ती है जो पेपर्स समभाल रही होती है. प्राची को देखकर रणवीर उसे देखता ही रह जाता है. वो उसके पास जाकर उसे लिफ्ट के लिये ऑफर करता है लेकिन प्राची मना कर देती है. रणवीर को गुस्सा आ जाता है और फिर वो दोनो लड़ाई करने लगते हैं. 

Kumkum Bhagya 1 August 2019 Full Episode Written Update: क्या अंजाने में ही मिल रही है अभि प्रज्ञा की राहें

प्रज्ञा से अभि मिलना चाहता है लेकिन बहुत सारी लड़किया उसे घेर लेती है. अभि उन लोगो को कहता है कि वो उनके साथ फोटो लेगा जो बात सरला को पसंद नही आती है वो उसे कहती है कि उनकी बेटी अभि की गर्लफ्रैंड है और उसे अभि की ये हरकते पसंद नही है. ये कहकर वो उन लोगो को वहां से भगा देती है. 

प्राची अकेले घर जाती है जहां उसे कोई टैक्सी नही मिलती है. थोड़ी देर पैदल चलते वहां रणवीर आ जाता है वो उसे कहता है कि अकेले जाना सेफ नही है. वो प्राची को डराता है और वहां सेगाड़ी लेने निकल जाता है. प्राची डर जाती है और रणवीर को कहती है कि वो उसे घर तक छोड़ दे. रणवीर प्राची को कहता है कि वो उसे अब लिफ्ट नही देगा क्योंकि उसने उसका मजाक उड़ाया था. लेकिन फिर भी वो प्राची के माफी मांगने पर उसे घर तक छोड देता है. 

Kumkum Bhagya 31 july 2019 Full Episode Written Update: अभि के सामने निश खोल रहा है रिया के राज 

होटल में नैनेजर अभि को कहता है कि वहां उसका कोई फैन है डो उससे मिलना चाहता है. सभी अभि को घर लेते है और अभि से प्यार के बारे में पूछते हैं.अभि को सब गाना गाने के लिये भी कहते हैं जिसके लिये अभि तैयार नही होता है. 

 

https://www.youtube.com/watch?v=qA-pYySZRIY

Tags

Advertisement