नई दिल्ली : प्रज्ञा पूरब के साथ उस जगह जाती है जहां सिमोनिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट होता है और उसकी डेडबॉडी रखी होती है. प्रज्ञा को पूरा विश्वास है कि वो लाश सिमोनिका की नही है. वो ये बात पुख्ता करने के लिये उस जगह जाकर बड़ी मुश्किल से सिमोनिका की लाश देखने का मौका मिलता है.
घरवाले तन्नू और आलिया के साथ अभि से मिलने जेल आते हैं जहां वो अभि को हौसला देते हैं कि वे उसे बचा कर ही दम लेंगे. लेकिन उल्टा अभि उन लोगो को कहता है कि वे सिर्फ प्रज्ञा का ख्याल रखे और कोशीश करे कि प्रज्ञा कोई परेशानी ना हो.
दादी जेल में अभि को अपने हाथ का गाजर का हलवा देती है लेकिन अभि प्रज्ञा के ख्यालों में इतना खोया होता है कि वो सारा हलवा उस पुलिस वाले को खिला देता है जो जेल में उसका सबसे बड़ा फैन है. अभि उस पुलिसवाले से प्रज्ञा के बारे में बात करता है वो प्रज्ञा की इतनी तारिफ करता है कि पुलिस वाला उसे कहता है कि उसकी बीवी उसे जरूर जेल से निकाल लेगी.
पूरब एक तरफ सिमोनिका की बॉडी देखता है तो दूसरी तरफ प्रज्ञा हताश होकर वहां से निकल जाती है. प्रज्ञा परेशान होती है कि अगर उसे कोई सबूत नही मिला तो वो कैसे अपने प्यारे अभि क जेल से बाहर निकालेगी क्योंकि ना तो अभि और ना ही प्रज्ञा एक दूसरे के बिना रह सकते हैं. क्या सिमोनिका जिंदा है और अगर वो जिंदा है तो आखिर कैसे प्रज्ञा उसे ढूंढ़ेगी. क्योंकि जेल में अभि का एक एक दिन बड़ी ही मुश्किलों से गुजर रहा है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…