Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 5 April 2018 Full Episode Written Updates: चलाक सिमोनिका की क्या है अगली चाल

Kumkum Bhagya 5 April 2018 Full Episode Written Updates: चलाक सिमोनिका की क्या है अगली चाल

प्रज्ञा और पूरब एक बार फिर सिमोनिका की लाश के पास जाते हैं. और अभि के खिलाफ कोई एक सबूत ढूढ़ने की कोशीश करते हैं. जेल में अभि से मिलने पूरा घर जाता है जहां अभि उन लोगो से कहता है कि अगर घरवाले उसके लिये कुछ करना चाहते हैं तो सिर्फ प्रज्ञा को परेशान ना करे ये बोलकर अभि का इशारा तन्नू और आलिया की ओर था.

Advertisement
  • April 5, 2018 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : प्रज्ञा पूरब के साथ उस जगह जाती है जहां सिमोनिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट होता है और उसकी डेडबॉडी रखी होती है. प्रज्ञा को पूरा विश्वास है कि वो लाश सिमोनिका की नही है. वो ये बात पुख्ता करने के लिये उस जगह जाकर बड़ी मुश्किल से सिमोनिका की लाश देखने का मौका मिलता है.

घरवाले तन्नू और आलिया के साथ अभि से मिलने जेल आते हैं जहां वो अभि को हौसला देते हैं कि वे उसे बचा कर ही दम लेंगे. लेकिन उल्टा अभि उन लोगो को कहता है कि वे सिर्फ प्रज्ञा का ख्याल रखे और कोशीश करे कि प्रज्ञा कोई परेशानी ना हो.

दादी जेल में अभि को अपने हाथ का गाजर का हलवा देती है लेकिन अभि प्रज्ञा के ख्यालों में इतना खोया होता है कि वो सारा हलवा उस पुलिस वाले को खिला देता है जो जेल में उसका सबसे बड़ा फैन है. अभि उस पुलिसवाले से प्रज्ञा के बारे में बात करता है वो प्रज्ञा की इतनी तारिफ करता है कि पुलिस वाला उसे कहता है कि उसकी बीवी उसे जरूर जेल से निकाल लेगी.

पूरब एक तरफ सिमोनिका की बॉडी देखता है तो दूसरी तरफ प्रज्ञा हताश होकर वहां से निकल जाती है. प्रज्ञा परेशान होती है कि अगर उसे कोई सबूत नही मिला तो वो कैसे अपने प्यारे अभि क जेल से बाहर निकालेगी क्योंकि ना तो अभि और ना ही प्रज्ञा एक दूसरे के बिना रह सकते हैं. क्या सिमोनिका जिंदा है और अगर वो जिंदा है तो आखिर कैसे प्रज्ञा उसे ढूंढ़ेगी. क्योंकि जेल में अभि का एक एक दिन बड़ी ही मुश्किलों से गुजर रहा है.

Tags

Advertisement