मनोरंजन

Kumkum Bhagya 4 march 2019 Full Episode Written Update : अभि की किस गलती ने किया कियारा को सबसे दूर

नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 4 march 2019 Full Episode Written Update :

9. कुमकुम भाग्य के पिछले एपिसोड में आपने देखा की नीखिल अभि से पैसे लाने के लिये कहता है कि और किसी भी हालत में पुलिस को ना बताने के लिये कहता है वो उसे ये भी कहता है कि अगर उसने पुलिस को कुछ भी बताया तो वो कियारा को मार देगा. अभि डर जाता है और पुलिस को कुछ नही बताता है. वो पैसे लेकर नीखिल को देने जाता है. नीखिल देखता है कि पुलिस उसका पीछा कर रही है. वो प्लान करता है और अभि के कपड़े बदलवा कर पैसे सारे दूसरी कार में रखने के लिये कहता है. अभि समझ जाता है कि गुंडे को ये पता है कि उसके कपड़े और बैग में ट्रैकिंग डिवाइस है. वो आगे बढ़ता है और एक एड्रेस में जाने के लिये कहा जाता है.

9.5 घर में पुलिस का पूरा ट्रेकिंग डिवाइस लगा होता है वो लोग समझ जाते हैं कि उन लोगो ने अभि की कार और बैग बदल दिया है. वो लोग अभि को पुलिस के हर नेटवर्क के साथ ट्रेक करते हैं. अभि किडनैपर के बताए जगह पर जाता है वहां बाइक में खड़े आदमी को पैसे देता है लेकिन वो कियारा को उसका पता नही बताता है जिसके बाद अभि उससे कियारा का पता बताने के लिये कहता है लेकिन वो नही बताता है जिसके बाद अभि से झड़प होती है तभी वहां पुलिस आ जाती है और वो किडनैपर वहां से भागने लगता है.

9.10 पुलिस को देखकर वो भागता है. पुलिस के साथ अभि उस आदमी का पीछा करता है. लेकिन पुलिस उसे मार देती है. अभि उसे पकड़ कर कियारा के बारे में पूछता है. लेकिन वो कियारा को बताने से पहले ही मर जाता है. अभि घर आता है और अपने दोस्त को पुलिस को बीच में लाने के लिये डांटता है. वो कहता है कि वो नही चाहता है कि पुलिस उसके केस में बीच में आए.

9.15 नीखिल को पता चलता है कि उसके आदमी को पुलिस ने मार दिया है और पैसे भी नही मिले तो वो चिल्लाने लगता है गुस्से के मारे में पागल सा हो जाता है तभी उसे उसके आदमी समझाते हैं कि कियारा अभी भी उन लोगो के पास है ऐसे में वो कहते हैं कि वो अभि को फोन कर कह दे कि उन लोगो को आधे घंटे में पैसे चाहिये जिसके बाद अभि को वो फोन करता है और पैसे मांगता है. वो अभि को कहता है कि इस बार कुछ हुआ तो वो कियारा को मार देगा जिसे सुन अभि डर जाता है.

9.20 अभि घर से निकलता है लेकिन बाहर मीडिया उसे रोक लेती है वो परेशान होता है. वो गाड़ी में बैठकर सोचता है कि कैसे उसने किडनैपर को पैसे देकर भी उसका पता नही दे रहा था वो सोचता है कि उसका दोस्त सही कह रहा था कि वो पैसे लेकर कियारा को मार देगा. वो सोच लेता है कि वो गुंडों को पैसे नही देगा.

9.25 सन्नी चंदा मामा के सामने खड़े होकर कियारा के लिये प्रार्थना करता है कि वो उसे वापस भेज दे वो कहता है कि उसने कियारा को उनसे बात करते देखा है वो कहता है कि वो उनसे छोटा भाई बहन मांगा था और जब वो आ रहे हैं तो वो खो गई वो कहता है कि भले ही भगवान उसे गायब कर दे लेकिन कियारा को वापस कर दे. तभी वहां दीशा आ जाती है और रोने लगती है. वो सन्नी को कहती है कि कियारा काफी ब्रेव है और वो जल्दी से वापस आ जाएगी.

9.30 कियारा किडनैपर को बहलाने की कोशीश करती है वो उसे उसके बच्चे की याद दिलाने की कोशीश करती है वो उसे इमोशनल कर वहां से निकलने की बात कहती है. लेकिन क्या कियारा उन लोगो के पंजे से निकल जाएगी या हो जाएगी अपने माता पिता से दूर

Aanchal Pandey

Recent Posts

बंद करो इसे… I.N.D.I.A गठबंधन पर फारूक अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान, कांग्रेस सन्न

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…

4 minutes ago

तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…

अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…

22 minutes ago

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…

28 minutes ago

होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती दिखीं महिलाएं, मालिक सहित 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

34 minutes ago

OYO hotels की नई नीति पर फिरा पानी, अविवाहित जोड़ों ने एंट्री का निकाला तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…

35 minutes ago