नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 4 January 2019 Full Episode Written Updates:
9. प्रज्ञा के घर में आधी रात को अभि रूक जाता है जहां वो छुप कर देखता है कि किंग और प्रज्ञा एक कमरे में नही सोते हैं ये देखकर उसे खुशी होती है. प्रज्ञा रात में पानी पीने के लिये उठती है तो उसे एहसास होता है कि कोई उसके घर में हैं उसे आसपास अभि के होने का एहसास होता है वो उसे देखने के लिये पर्दे के पीछे जा रही होती है कि वहां चाची आजाती है प्रज्ञा बहाना बना देती है और उन के साथ वहां से चली जाती है. वो सोचती है कि हो सकता है कि उसको गलतफहमी हो रही हो की अभि आस पास ही है. वो वापस कमरे में आती है और उस एलबम को देखकर सोचती है कि उसकी और कियारा की फोटो अभि के बिना अधूरी है वो याद करती है कि कैसे अभि ने उसे धक्के मारकर अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया था. वो एलबम पकड़ कर सो जाती है. कमरे की खिड़की से अभि उसे देख लेता है वो कमरे में आकर एलबम लेकर प्रज्ञा को कंबल ओढ़ाता है और उसे देखने लगता है वो कहता है कि वो एक दिन उन दोनो को अपने घर ले जाकर अपनी फैमली बनाएगा.
9.5 वो प्रज्ञा को सुलाकर चला जाता है. आधी रात तक जब अभि घर नही लौटता है तो तन्नु उसका हॉल में ही इंतजार करती है. वो देखती है कि अभि आधी रात को घर आता है. वो कहती है कि क्या हुआ कियारा नही आई. वो कहती है कि वो पहले ही उसे कहती थी कि कियारा उसकी बेटी नही है. वो कहती है कि उसने उसे पहले ही कहा था कि प्रज्ञा उसे भूल कर जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी है. वो कहती है कि उसे झटका लगा होगा वो अपने को संभाल ले. लेकिन अभि कहता है कि वो कियारा के घर उसकी जन्मतिथी जानने गया था जो उसे पता नही चला लेकिन उसे ये पता चला कि किंग और प्रज्ञा ने शादी नही की है.
9.10 तन्नु अभि की बात सुन कर हैरान हो जाती है. अब अभि तन्नु को कहता है कि हो सकता है कि उसे अब सदमा लगा होगा. वो कहता है कि वो अपने को संभाल ले क्योंकि अब उसे झटका लगा है. वो पूरब के कमरे में जाता है और आधी रात को उन दोनो को उठा देता है वो उन लोगो को खुशी खुशी बताता है कि कैसे उसने घर में देखा की प्रज्ञा और कियारा अलग कमरे में सोती है और किंग अलग कमरे में. वो कहता है कि जब किंग की शादी ही प्रज्ञा से नही हुई है तो कियारा का किंग की बेची होने का कोई सवाल ही नही उठता है.
Kumkum Bhagya 3 January 2019 Full Episode Written Updates: अभि के सामने खुले प्रज्ञा के कई गहरे राज
9.15 दीशा उन लोगो को समझाती है कि अभी उन लोगो को किसी को ये बात नही बताना चाहिये. वो कहती है कि अगर अभि ये बात प्रज्ञा को कहेगा तो वो नही मानेगी और किंग भी प्रज्ञा का सपोर्ट करेगा. वो कहती है कि किंग का सारा परिवार भी वही बोलेगा जो वो लोग बोलने के लिये कहेंगे. अभि कहता है कि अब क्या करे. दीशा उसे समझाती है कि उन लोगो को प्लान करके कियारा और प्रज्ञा को घर लाना चाहिये. प्रज्ञा घर में सोकर उठती है जहां वो देखती है कि उसने कंबल ओढ़ा हुआ है. वो सोचती है कि कियारा ने उसे कंबल दिया होगा. वो कियारा को उठाती है और कहती है कि उसके नाटक की प्रैक्टिस है स्कुल में वो कियारा को प्यार करती है. वही दूसरी तरफ अभि भी खुशी से फूला नही समाता है वो सन्नी के साथ नाचता गाता है और चला जाता है.
Kumkum Bhagya 2 January 2019 Full Episode Written Updates: आधी रात को प्रज्ञा के घर पकड़ा गया अभि
9.20 कियारा को प्रज्ञा स्कुल के लिये तैयार करती है लेकिन वो जिद करती है कि वो दूसरी ड्रेस पहनना चाहती है दोनो आपस में लड़ने लगते हैं लेकिन कियारा गुस्से में बाल खराब कर देती है. उन दोनो की हरकत दरवाजे पर खड़ा किंग देख रहा होता है. वो सोचता है कि वो प्रज्ञा से पूछे की अभि वहां क्यों आता है. जब किंग घर में नही होता है.
9.25 प्रज्ञा किंग को देखकर उसे अंदर आने के लिये कहती है वो कियारा की शिकायत किंग से करती है लेकिन किंग मुस्कुराने लगता है. जिसके बाद प्रज्ञा को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि वो कियारा के बैग में उसका लंचबॉक्स रख दे. किंग सोचता है कि वो ये सब काम करके कितना खुश है वो प्रज्ञा से कहता है कि वो उससे कुछ बात करना चाहता है लेकिन उसे डर है कि प्रज्ञा को गुस्सा ना आ जाए.
Kumkum Bhagya 26 December 2018 Full Episode Written Updates: जेल में अभि से मिली प्रज्ञा
9.30 प्रज्ञा को खुश देखकर किंग कुछ नही कहता है. लेकिन तभी कियारा वहां से किसी काम के लिये चली जाती है. किंग को प्रज्ञा कहती है कि वो कुछ बात करने आया था. किंग कहता है कि प्रज्ञा कैसे उसकी हर बात जान लेती है. वो कहता है कि उसे पूछना था कि अगर वो कियारा के सच के पिता होते तो क्या वो अच्छे पिता होते जिसे सुन प्रज्ञा को हैरान हो जाती है और कुछ नही कहती है.
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…