Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 4 February 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य अभि के किस प्लान से अंजान है प्रज्ञा 

Kumkum Bhagya 4 February 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य अभि के किस प्लान से अंजान है प्रज्ञा 

Kumkum Bhagya 4 February 2019 Full Episode Written Updates दीशा और पूरब पूरे घर को बता देते हैं कि कियारा अभि की बेटी है और अभि आज प्रज्ञा से शादी कर रहा है जिसे कमरे से बाहर खड़ी तन्नु सुन लेती है. वो प्रज्ञा को मारने के लिये ड्रिंक में जहर मिला देती है लेकिन क्या प्रज्ञा पी लेगी वो जहर का प्याला.

Advertisement
Kumkum Bhagya 4 February 2019 Full Episode Written Updates : abhi's which plan pragya aware  
  • February 4, 2019 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 4 February 2019 Full Episode Written Update : 9 कुमकुम भाग्य अभि के घर में भले ही नेहा की शादी हो रही हो लेकिन अभि के मन में कुछ और ही चल रहा होता है. वो चाहता है कि वो इसी मंडप में प्रज्ञा से शादी करना चाहता है इस बात को प्रज्ञा तो नही समझ नही पाती है लेकिन पूरब और दीशा सारी बात पूरे घरवालों को बता देते हैं. घर वालों को खुशी से बुरा हाल हो जाता है वो लोग कहते हैं कि तभी उन लोगो को कियारा अपने जैसी लगती थी.

कुमकुम भाग्य मिताली भाभी कहती है कि कियारा के आगे मेहरा ही अच्छा लगेगा जो अभि का सरनेम है. दीशा घरवालों को कहती है कि उसके पास एक और खुशी की बात है वो कहती है कि किंग के साथ प्रज्ञा की शादी नही हुई है और अभि उससे इसी मंडप पर दोबारा शादी करना चाहता है. घरवाले कहते हैं कि उन्हे इस बात की खुशी है और वो लोग प्रज्ञा के साथ कियारा को भी घर लाना चाहते हैं. उन सब की बात बाहर खड़ी तन्नु सुन लेती है वो कहती है कि वो किसी भी हालत में प्रज्ञा को उस घर में दोबारा वापस आने नही देगी.

9.5 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा के पास जयमाला वाला आता है वो उसके पास दो माला लेकर आता है वो कहता है कि वो पहली बार माला दे रहा है. प्रज्ञा उसे समझाती है कि दो जोड़ी माला नही होती है लेकिन माला वाला कहता है कि उसे दो जोड़ी माला देने के लिये कहा गया था. तभी वहां अभि आ जाता है वो कहता है कि उसने दो माला मंगवाया था वो कहता है कि आजकल चायना से माला आ रही है जिसमें सुगंध ही आती है बस उसका बार काफी होता है.

कुमकुम भाग्य अभि कहता है कि वो देखना चाहता है कि किस माला का भार कम है वो बहाने से पहले एक माला प्रज्ञा के गले में डाल देता है और एक माला अपने को पहनवाता है वो भी प्रज्ञा के हाथ से जिसे देख कर प्रज्ञा इमोशनल हो जाती है. अभि उसका हाथ पकड़ कर अग्नि के पास ले जाता है वो कहता है कि लोग फेरे लेकर देखते हैं जिसके बाद प्रज्ञा उसे समझ जाती है वो उसे कहती है कि वो उससे शादी करना चाहता है लेकिन ऐसा नही हो सकता है. वो वहां से चली जाती है.

Kumkum Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Update : प्रज्ञा करेगी किंग के सामने अपने और अभि के रिश्तों का खुलासा

9.10 कुमकुम भाग्य तन्नु नीखिल को फोन करती है वो उससे जानना चाहती है कि उसमे क्या कमी हो वो कहती है कि वो एक स्टार की बीवी है उसे ना सिर्फ रिस्पेक्ट बल्कि अभि का प्यार भी मिलना चाहिये लेकिन नीखिल उसे समझाता है कि अभि सिर्फ प्रज्ञा से प्यार करता है. वो कहता है कि वो यानि नीखिल उससे से प्यार करता है वो उसे कहता है कि वो उसके पास वापस आ जाए लेकिन तन्नु उसे कहती है कि वो उसके पास कभी भी वापस नही आएगी. कुमकुम भाग्य वो नीखिल को कहती है कि आज अभि प्रज्ञा से शादी कर रहा है वो कहती है कि लेकिन वो ये शादी नही होने देगी वो कहती है कि वो इससे पहले की अभि प्रज्ञा से शादी करे वो उसे जहर देकर मार देगी. नीखिल उसे रोकने की कोशीश करता है लेकिन वो नही मानती है.

9.15 कुमकुम भाग्य नीखिल से तन्नु को बात करते आलिया सुन लेती है वो तन्नु के पीछे किचन तक जाती है जहां वो देखती है कि तन्नु खाने में जहर मिला रही है वो उसे डांटती है लेकिन तन्नु नही समझती है वो कहती है कि वो आज किसी भी हालत में प्रज्ञा को मौत के घाट उतार देगी. वहीं तन्नु को आलिया समझाती है कि आखिरी बार भी जब उन लोगो ने प्रज्ञा को मारने की कोशीश की थी तो क्या हाल हुआ था लेकिन तन्नु उसकी एक नही सुनती है.

Kumkum Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Update : तरूण नेहा के मंडप में होगी अभि और प्रज्ञा की शादी

9.20 दिशा और पूरब प्रज्ञा को ढूंढते हैं उन लोगों को अभि भी दिखाई नही देता है. वहीं नेहा तैयार होकर दुल्हन के रूम में आती है वहीं तरूण भी दुल्हा बनता है. घरवाले नेहा को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. और दोनो मांओ के बीच एक बार फिर हल्की सी नोक झोक होती है. वहां खड़े लोग सोचते हैं कि अभि और प्रज्ञा ना जाने कहां है क्योंकि इस झगड़े को तो वो ही संभाल सकते हैं.

Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Update : अभि से प्रज्ञा को लेकर किंग करेगा तीखा सवाल

9.25 दीश अभि को समझाती है कि वो प्रज्ञा को धोखा देकर उससे शादी कर ले लेकिन अभि उसे कहता है कि वो प्रज्ञा से झूठ नही बोल सकता है वो कहता है कि वो उसे पूछे बिना उससे शादी नही कर सकता है. प्रज्ञा नेहा की तारिफ करती है. और कहती है कि उन लोगो के बीच झगड़ा होता है तो वो नेहा की साइड लेगी. वो दोनो से बात कर रही होती है कि तभी वहां तन्नु आ जाती है वो एक ड्रिंक लेकर आती है जिसमें वो जहर मिला देती है. वो ये ड्रिंक वेटर को दे देती है और उसे वो जहर वाला ड्रिंक प्रज्ञा को पिलाने के लिये कहती है वो उसे पैसे का लालच भी देती है जिसके बाद वेटर वो ड्रिंक लेकर प्र5ा के पास जाता है.

9.30 कुमकुम भाग्य 4 फरवरी 2019 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट ड्रिंक लेकर वेटर प्रज्ञा के पास जाता है लेकिन रास्ते में पहले तो अभि फिर दीशा उसी ड्रिंक को लेने की कोशीश करती है. दीशा प्रज्ञा को बताने की कोशीश करती है कि वो अभि के साथ जिस मंडप को सजा रही थी वो एक सकसद से था. वो उसे बताना चाहती है कि अभि उससे शादी करना चाहता है क्योंकि अभि नही चाहता है कि वो प्रज्ञा से छुप कर शादी करना चाहता है.

https://www.youtube.com/watch?v=vzkfm8uXttA

Tags

Advertisement