मनोरंजन

Kumkum Bhagya 4 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा के बेडरूम में अभि क्या होगा तन्नु का हाल

नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 4 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य तन्नु को पूरा शक होता है कि अभि प्रज्ञा के पास जाएगा. कुमकुम भाग्य वो प्रज्ञा के घर जाती है जहां दरवाजा उसकी चाची दरवाजा खोलती है तन्नु उसे कहती है कि वो प्रज्ञा के कमरे में जाना चाहती है क्योंकि उसे लगता है कि अभि प्रज्ञा के कमरे में हैं लेकिन चाची उसे बताती है कि वो अभी प्रज्ञा के कमरे से ही आ रही है लेकिन वहां सिर्फ कियारा और प्रज्ञा ही है लेकिन तन्नु उनकी बात नही मानती है वो अभि को देखने के लिये प्रज्ञा के कमरे में जाती है और जरवाजा जोर जोर से खटखटाती है.

9.5 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा दुखी होकर रोने लगती है. वो दरवाजा खोलती है तन्नु और आलिया उससे अभि के बारे में पूछती है जिसके बाद प्रज्ञा दरवाजा पूरा खोल देती है और कहती है कि अभि उसी के कमरे में हैं. तन्नु कमरे में आ जाती है. और अभि को कियारा के साथ चिपका हुआ देख कर आग बबूला हो जाती है वो प्रज्ञा पर बरस जाती है. वो कहती है कि वो अपने पति के साथ खड़ी है वो कहती है कि वो किसी भी हालत में प्रज्ञा को उसे उससे छीनने नही देगी. 

9.10 कुमकुम भाग्य तन्नु प्रज्ञा को कहती है कि वो उसे नही छोड़ेगी. वो प्रज्ञा को काफी भला बुरा कहती है. वहीं पर किंग की चाची खड़ी होती है वो समझ नही पाती है कि तन्नु आखिर प्रज्ञा से इतना क्यों लड़ रही है. तन्नु और आलिया उसे कहते हैं कि उसने अभि के मिल जाने पर उन लोगो को फोन क्यों नही किया या उन्हे उसके घर लेकर क्यों नही आयी. प्रज्ञा बताती है कि वो दीशा के फोन के बाद अभि को ढ़ूढ़ने निकली और जब उसे अभि मिल गया तो उसने सोचा की वो सारे तो अभि को ढ़ूढ़ रहे होंगे ऐेसे में अभि की केयर कैन करता इसलिये वो उसे अपने घर ले आई. 

9.15 आलिया को प्रज्ञा बताती है कि वो जल्दी में अपना फोन ले जाना भूल गई थी इसलिये वो किसी को फोन नही कर पाई लेकिन वो लोग उसकी बात का विश्वास नही करते हैं. वो लोग अभि को कियारा से अलग कर वहां से ले जाते हैं. कुमकुम भाग्य चाची उन लोगो के जाने के बाद प्रज्ञा से सवाल जवाब करती है. चाची सोचती है कि वो प्रज्ञा के बारे में किंग से बात करेगी. लेकिन फिर वो ये भी सोचती है कि जब उसे अभि के बारे में पता चलेगा तो वो तरूण का रिश्ता भी वहां नही होने देगा. 

9.20 कुमकुम भाग्य घर में दिशा आलिया और तन्नु को अभि के साथ देखकर खुश हो जाती है वो आलिया से अभि के बारे में पूछती है तो आलिया कहती है कि उसने काफी नशा कर रखा है. तन्नु उसे बताती है कि वो प्रज्ञा के घर में था. दिशा को तन्नु कहती है कि प्रज्ञा ने अभि का किडनैप कर लिया था. और उसे नसे की दवाई खिलाई थी. ये सब सुनकर दिशा तन्नु से लड़ने लगती है जिसके लिये पूरब दिशा को डांटता है वो कहता है कि तन्नु तो पागल है वो भी उसके साथ ऐसा ही व्यावहार कर रही है.

9.25 कुमकुम भाग्य किंग घर वापस आता है जहां चाची उसे दरवाजे पर ही कहती है कि उसे उससे जरूरी बात करनी है. किंग उसे कहता है कि वो पहले कियारा से मिलेगा क्योंकि कियारा से दूर रहकर उसने उसे बहुत मिस किया और जबतक वो उसे जी भर कर नही देख लेता वो उसकी बात पर ध्यान नही दे पाएगा. किंग कियारा के कमरे में जाता है जहां प्रज्ञा और कियारा सो रहे होते हैं किंग किय़ारा को देख कर कहता है कि वो उसके और प्रज्ञा के बिना नही जी सकता है. लेकिन तभी चाची वहां आ जाती है और किंग को कमरे से बाहर ले जाती है.  

9.30 कुमकुम भाग्य अभि को होश आ जाता है उसे कियारा की याद आती है. वो सोचता है कि कियारा उसकी बेटी है ये बात आखिर प्रज्ञा ने उससे क्यों छुपाई. वही किंग की चाची उसे बताती है कि वो जब वहां नही था तो अभि उसकी बीवी प्रज्ञा के कमरे में सोने आया था. वो कहती है कि उसे प्रज्ञा के कमरे से अवाज भी आई ती लेकिन जब वो वहां गई तो चलाकी से प्रज्ञा ने पूरा दरवाजा भी नही खोला लेकिन अभि की बीवी और बहन ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है. जिसे सुन किंग आगबबूला हो जाता है.

Alia Bhatt Ranbir Kapoor New Year Plan: हो गया खुलासा, न्यूयॉर्क में न्यू ईयर और क्रिसमस मनाएंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

Aanchal Pandey

Recent Posts

‘हमारे देश में होती हैं ऐसी चीजें’ ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों की अलग-अलग स्किन टोन पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…

10 minutes ago

सोनिया ने सरेआम की मनमोहन सिंह की बेइज्जती, PM के अपमान का Video देखकर रो पड़े लोग, क्या है हकीकत?

दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…

22 minutes ago

पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी टीम इंडिया, आज सुबह-सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…

51 minutes ago

BMW छोड़कर मारुति 800 में चलते थे PM, मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रहे योगी के मंत्री ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…

58 minutes ago

रिमोट कंट्रोल PM रहे मनमोहन सिंह, इन फाइलों ने खोला राज!

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…

58 minutes ago

सफेद शूट और ऊंची हील वाली लड़की को देखते ही दिल दे बैठे थे PM, इश्क़ में कर दी थी हद पार

मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…

1 hour ago