नई दिल्ली : एक के बाद बड़े खुलासे और वो भी बिलकुल वैसे ही जैसे सिमोनिका चाहती थी. सिमोनिका की मां मीडिया के सामने आकर झूठ बोलती है कि सिमोनिका के पेट में अभि का बच्चा था जिससे बचने के लिये अभि ने प्रज्ञा के साथ मिलकर उसे मारा है. मीडिया बातें बनाती है लेकिन प्रज्ञा को पूरा भरोसा होता है कि अभि ऐसा कुछ भी नही कर सकता है.
प्रज्ञा घर आती है जहां तन्नु कहती है कि सिमोनिका की मां ठीक कह रही है क्योंकि अभि सिमोनिका के साथ गलत रिश्तों में हो सकता है. लेकिन तभी वहां प्रज्ञा आ जाती है और उसे ऐसा जवाब देती है कि उसकी बोलती बंद हो जाती है. प्रज्ञा सिमोनिका की मां के घर जाती है, वो सारे रस्ते ये सोचती हुई जाती है कि सिमोनिका कैसे कैसे ये साजिश रच सकती है. प्रज्ञा अपने सारे डाउट पूरब के सामने कहती है वो कहती है कि हो ना हो वो सिमोनिका की लाश नही हो सकती है. हो सकता है कि किसी और की लाश को सिमोनिका की बता कर बवाल मचा हो. वो कहती है कि कुछ तो गड़बड़ है कि अभि को ये याद भी नही है कि उस रात हुआ क्या था. प्रज्ञा कहती है कि सिमोनिका के सर पर बदले का भूत सवार था वो अभि को फसाने के लिये कुछ भी कर सकती है.
प्रज्ञा सिमोनिका के घर जाती है और उसकी मां से पूछती है कि आखिर वो उसके पति को क्यों फसाना चाहती है. सिमोनिका की मां प्रज्ञा को भला बुरा कहती है और श्राप दे देती है कि जैसे उसकी सिमोनिका उससे दूर है वैसे ही प्रज्ञा का पति भी उससे दूर हो जाएगा. प्रज्ञा परेशान होकर रोने लगती है. दादी और दासी अभि से मिलने के लिये जेल जाती है जहां वो अभि की हालत देखखर हताश हो जाती है. लेकिन अभि उन लोगो को हौसला देता है और कहता है कि उसे पूरा विश्वास है कि उसकी प्रज्ञा उसे जल्द ही जेल से बाहर निकाल लेगी. वहीं प्रज्ञा सिमोनिका के घर की तलाशी लेती है लेकिन क्या प्रज्ञा को कुछ ऐसा मिलेगा जिससे उसका अभि बेगुनाह साबित हो जाए.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…