Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 31 may 2019 Full Episode Written Update: क्या प्राची और रिया का होगा पैचअप

Kumkum Bhagya 31 may 2019 Full Episode Written Update: क्या प्राची और रिया का होगा पैचअप

Kumkum Bhagya 31 may 2019 Full Episode Written Updates: मीरा और प्रज्ञा किसी भी हालत में रिया और प्राची को साथ लाना चाहती है लेकिन क्या उन दोनो के बीच हो पाएगी दोस्ती.

Advertisement
Kumkum Bhagya 31 may 2019 Full Episode Written Updates: prachi and riya will become friends
  • May 31, 2019 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 31 may 2019 Full Episode Written Update:

मीरा प्रज्ञा के रास्ते में मिल जाती है मीरा को प्राची को लेकर काफी अफसोस में हैं वो प्रज्ञा के साथ उसके घर आती है। मीरा प्रज्ञा से काफी पिलाने के लिये कहती है. मीरा को लगता है कि प्रज्ञा का नाम अनुराधा है क्योकि उसकी मकान मालकिन कहती है कि वो उसकी किरायेदार नही बल्कि बेटी है. प्रज्ञा से मीरा कहती है कि वो उसे अनु बुला सकती है लेकिन प्रज्ञा उसे मना कर देती है. प्रज्ञा की मकान मालिक मीरा को देखने लगती है.

Kumkum Bhagya 24 may 2019 Full Episode Written Update: अभि को लेकर कर रही है प्राची प्रज्ञा से सवाल

प्राची वहां आती है और मीरा को देखकर हैरान रह जाती है. प्राची प्रज्ञा को कहती है कि सुहाना ट्रिप पर जाने के लिये बहुत सारी ड्रेस ले रही है . मीरा प्राची से जानने की कोशीश करती है कि क्या सुहाना भी उसी कॉलेज में पढ़ती है. प्राची से मीरा कहती है कि क्या कॉलेज की कोई ट्रिप जा रही है क्योंकि रिया ने उसे कुछ नही बताया है.

रणवीर का मां उसके कमरे में जाती है और कहती है कि वो हमेशा अलग सा क्यों रहता है. वो कहती है कि रणवीर के कॉलेज के लोग जब ट्रीप पर जा रहे हैं तो वो क्यों नही जा रहा है लेकिन वो मना कर देता है. उसकी मां उसे कहती है कि उसे पिकनीक में जाना पड़ेगा और वो उसकी पैकिंग कर रही है.

Kumkum Bhagya 28 may 2019 Full Episode Written Update: अभि के गले लग क्यों प्राची ने उसे कहा पापा

आर्यन ने ही रणवीर की मां को पिकनीक की बात बताई होती है. रणवीर उसे डांटता है कि उसने अपने कॉलेज में उसका एडमिशन करवा कर गलत किया। आर्यन उसे बताता है कि रिया भी पिकनीक में जा रही है लेकिन वो अपने दोस्तो के साथ रहेगी. रिया जा रही है ये सुनकर रणवीर भी जाने के लिये तैयार हो जाता है।

प्रज्ञा के हाथ की कॉफी मीरा को काफी पसंद आती है. वो उसे कहती है कि वो अगर कॉफी की दुकान खोल लेगी तो मिस्टर मेहरा उसके पहले ग्राहक होंगे क्योंकि उन्हे कॉफी बहुत पसंद है. मीरा उसे बताती है कि मिस्टर मेहरा की पहली बीवी बहुत अच्छी कॉफी बनाती है. प्रज्ञा सोचती है कि जरूर वो उस दिन जिससे मिली थी वो मिस्टर मेहरा की दूसरी बीवी होगी.

Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की याद में पड़ा रिया को चांटा

प्रज्ञा को लगता है कि रिया अपनी दूसरी मां को अपना नही पाई होगी तभी उसकी आंख में वो सूनापन दिखता है. प्रज्ञा की मकानमालिक कहती है कि मीरा मिस्टर मेहरा से प्यार करती है. लेकिन प्रज्ञा कहती है कि उसे ऐसा नही लगता है. वो कहती है कि इसलिये मीरा को उसके हाथ की कॉफी पसंद है. प्रज्ञा कहती है कि उसे ऐसा नही लगता है और दोनो मजाक करने लगते हैं.

 

https://www.youtube.com/watch?v=jy7zNeT3BiE

 

Tags

Advertisement