नई दिल्ली : 9. कुमकुम भाग्य में किंग और अभि साथ मिलकर एलबम करने के लिये तैयार हो जाते हैं, जहां किंग अभि को घर बुलाता है नए घर लेने की खुशी की पार्टी में जहां वो उसे कहता है कि अभि अपनी बीवी के साथ आए. अभि तन्नु को कॉल करके शाम को पार्टी में जाने की बात कहता है जिसे तन्नु खुशी से मान जाती है. लेकिन तन्नु कहती है कि उस पार्टी से पहले वो अपने सहेलियों के साथ पार्टी करने की बात करती है.
9.10 सन्नी और कियारा दोनो दोस्त बन जाते हैं, सन्नी कियारा को उसके घर बुलाता है लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो उसके घर में किसी को नही जानती है कियारा सन्नी की मां यानि दिशा को फोन लगा कर प्रज्ञा को फोन देती है लेकिन दिशा की जगह फोन सन्नी उठाता है.
9.15 प्रज्ञा सन्नी से को कहती है कि उसकी मम्मी का क्या नाम है, सन्नी के मुंह से प्रज्ञा दिशा का नाम सुनकर परेशान हो जाती है. वो सन्नी को कहती है कि किसी भी तरह वो ्अपनी मम्मी से उसकी बात कराएं. दिशा को सामने ना देखकर सन्नी सोचता है कि वो अगर किसी से प्रज्ञा की बात नही कराएगा तो कियारा घर नही आ पाएगी, इसलिये वो घर के नौकर राबिन को अपना चाचा बनाकर प्रज्ञा से बात करवा देता है.
9.20 शाम को पार्टी में जाने के लिये तैयार अभि तन्नु को फोन करता है लेकिन तन्नु उसे बताती है कि वो अपनी सहेलियों के साथ पार्टी में हैं और उसने शराब पी रखी है वो पार्टी में ठीक से नही रह पाएगी इसलिये वो उसके साथ जाने से इंकार कर देती है.
9.25 कियारा को सन्नी के घर भेज कर प्रज्ञा शाम की पार्टी के लिये तैयार होने जाती है लेकिन उससे एक कांच का ग्लास टूट जाता है जिसके बाद प्रज्ञा को उसकी मां और दादी की बात याद आती है, कि मां को ग्लास टूटना शगुन लगता था लेकिन वहीं दादी इसे बुरा मानती थी. पार्टी में अभि तन्नु के बिना ही पहुंचता है, किंग अभि को देखकर खुश हो जाता है वो प्रज्ञा को कहता है कि वो उसे किसी से मिलवाना चाहता है, प्रज्ञा अभि की पीठ देखती है और उसे पहचान नही पाती है.
Ishq Mein Marjawan 31 May 2018 Full Episode Written Updates: कौन हैं आरोही का हमलावर
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…