नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 31 july 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के शो में आलिया निश को काफी मारती है. वो उसे कहती है कि वो कैसे रिया को ब्लैकमेल कर सकता है. वो निश को मार ही रही होती है कि वहां अभि पहुंच जाता है वो आलिया को देखकर हैरान रह जाता है. आलिया बताती है कि वो प्राची के लिये परेशान थी इसलिये इससे मिलने आई थी. अभि उससे पूछता है कि वो किसके कहने पर ड्रग्स प्राची के बैग पर रखा था जिसके बाद वो रिया का नाम ले लेता है. जिससे अभि परेशान हो जाता है. दूसरी तरफ सुहाना और आर्यन के बीच प्यार की कैमेस्ट्री दिखती है.
अभि को गुस्सा आता है वो निश से सारी बात पूछता है तो निश कहता है कि रिया का उसके साथ कॉलेज में झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने सोच रखा था कि वो रिया को बर्बाद कर देगा. रिया ने उसके चाचा की भी बेज्जती की थी इसलिये वो ये ड्रग्स रिया के बैग में रखने वाला था लेकिन गलती से वो प्राची के बैग में रखा गया. अभि को उसपर गुस्सा आता है और वो पुलिस वाले को कहता है कि अब वो निश के लिये उन लोगो को कभी फोन ना करे और वहां से चला जाता है.
रिया खुश हो जाती है और रास्ते में आलिया से जानने की कोशीश करती है कि ऐसा क्या हुआ था जिसपर आलिया उसे बताती है कि उसने निश को पैसे की लालच और जेल से बाहर निकाल लेने के लिये कहा था यही कारण है कि निश ने उसका नाम नही लिया.आलिया रिया को कहती है कि वो मीडिल क्यास लोगो पर विश्वास ना किया करे क्योंकि उसकी मां भी ऐसी ही थी. रिया को ये सुनकर रोना आता है और वो बहाने से रास्ते में उतर जाती है. रिया सोचती है कि प्राची की मां कितनी अच्छी है.
रणवीर नाचता हुआ कॉलेज आता है जहां वो प्राची से टकरा जाता है. प्राची रणवीर से कहती है कि वो उससे बात करना चाहती है लेकिन रणवीर उससे इस बात से लड़ने लगता है. प्राची को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि वो उसे अच्छा समझती थी लेकिन वो बुरा का बुरा ही रहेगा. रणवीर पर प्राची को गुस्सा आता है और वो वहां से निकल जाती है. सुहाना.
Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update: कम नही हो रही रिया की मुश्किलें
रणवीर के पास उसकी दादी जाती है और कहती है कि वो जेल गया था तो उसे अच्छा नही लगा. रणवीर कहता है कि वहां काफी गरमी थी तब दादी कहती है कि वो उसे बताता तो वो जेल में एसी लगा देता. तभी प्राची का फोन आता है वो उसे फाइल लाने के लिये कहती है लेकिन रणवीर उसे कहता है कि वो बॉस है और वो उसके घर आकर खुद फाइल ले ले. दादी रणवीर को कहती है कि वो प्राची से इतना लड़ता है कहीं उसे उससे प्यार ना हो जाए लेकिन रणवीर उसे कहता है कि उसे किसी और से प्यार है. दादी उससे नाम पूछती है तो उसे याद आता है कि उसे रिया ने नाम लेने से मान किया है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…