Kumkum Bhagya 30 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य कियारा का सच जानने के बाद अभि परेशान होकर काफी शराब पी लेता है. घरवालों को एक लाश की पहचान करने के लिये बुलाती है वहीं तन्नु प्रज्ञा को काफी भला बुरा सुनाती है. लेकिन सवाल कि क्या वो लाश अभि की है. वहीं परेशान प्रज्ञा भी निकल जाती है अभि की तलाश में
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 30 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य प्रज्ञा घर में परेशान घूम रही होती है वो समझ नही पाती है कि अभि ये जानने के बाद की कियारा उसकी बेटी है वो कैसे व्यवहार करेगा.तभी घर की डोरबेल बजती है प्रज्ञा दरवाजा खोलती है तो उसे सामने अभि खड़ा दिखता है. कुमकुम भाग्य वो गुस्से से अंदर आता है और प्रज्ञा से पूछता है कि कियारा कहां है वो कहता है कि वो उससे बात नही करना चाहता है लेकिन वो जानना चाहता है कि वो कहां है वो कहता है कि उसने उसपर भगवान से भी ज्यादा भरोसा किया था फिर भी उसने उसे धोखा दिया है. प्रज्ञा से झगड़ा कर वो अंदर जाता है और कियारा को लेकर जाने लगता है वो चिल्लाती रहती है लेकिन अभि उसकी बात नही सुनता है.
9.5 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा कियारा की तरफ देखकर चिल्लाती है कियारा जग जाती है और प्रज्ञा से पूछती है कि वो क्यों चिल्ला रही है दरअसल अभि के साथ वो जो देख रही थी वो सपना था वो कियारा से चिपक जाती है और कहती है कि वो उसे कहीं नही जाने देंगे यहां तक की वो उसे उसके पापा के पास भी नही जाने देगी. कुमकुम भाग्य दिशा का फोन प्रज्ञा के पास आता है वो अभि के बारे में पूछती है वो कहती है कि अभि घर नही आया है. प्रज्ञा परेशान हो जाती है वो दिशा से कहती है कि अभि जैसे ही घर आ जाए वो उसे भी बता दे.
9.10 घर में तन्नु तमाशा करती है वो दादी पर इल्जाम लगाती है कि उसके कारण अभि घर नही आया है वो कहती है कि आखिर कियारा इस घर की क्या लगती है जो दादी ने कियारा के लिये अभि को घर से बाहर भेजा. कुमकुम भाग्य दिशा घरवालों को बताती है कि अभि प्रज्ञा के साथ भी नही है और उसे भी अभि के बारे में कोई जानकारी नही है जिसके बाद तन्नु और आलिया चैन की सांस लेती है कि अभि को कियारा के बारे में कुछ पता नही चला वरना वो उसे घर ले आता .
9.15 तन्नु घर वालों को कहती है कि अभि को कुछ भी हुआ तो वो किसी को नही छोड़ेगी. जिसके बाद दादी उसे कहती है कि अभि उनका बच्चा है और वो ये ना साबित करने की कोशीश करे की वो उससे ज्यादा प्यार करती है. कुमकुम भाग्य मिताली मन में सोचती है कि अगर उसने आलिया और तन्नु का सच सबको बता दिया तो वो लोग वहां खड़ी होने के लायक नही रहेगी.
9.20 कुमकुम भाग्य पूरब के पास पुलिस का फोन आता है कि एक बॉडी मिली है जो शराब के नशे में थी वो कहते हैं कि घर का कोई एक आकर वो लोग उसे पहचान ले कि वो अभि ही है. घरवाले परेशान होकर निकलते हैं कि प्रज्ञा दिशा को फोन करती है वो जानना चाहती है कि अभि घर आया की नही तब दीशा उसे सारी बात बताती है जिसके बाद तन्नु उससे फोन छीन लेती है और उसे कहती है कि जो कुछ भी हो रहा है वो उसी के कारण हो रहा है. पूरब उसे उसकी इस हरकत पर डांटता है.
9.30 कुमकुम भाग्य गाड़ी में तन्नु और आलिया लड़ने लगती है. लेकिन तन्नु समझ जाती है कि चाहे कुछ भी हो जाए दिशा उसे सही बात नही बताएगी कि वो कियारा और प्रज्ञा को मिलाना चाहती है. कार में सभी प्रार्थना करते हैं कि अभि सही सलामत हो लेकिन क्या होगा अभि का हाल ये पता चलेगा अगले एपिसोड में.