Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की याद में पड़ा रिया को चांटा

Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की याद में पड़ा रिया को चांटा

Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Updates: रिया को सीसीटीवी कैमरे में प्राची के साथ धोखा करते अभि देख लेता है. और वो रिया को थप्पड़ माराता है. उसे लगता है कि प्रज्ञा साथ होती तो आज रिया एक सभ्य होती.

Advertisement
Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Updates: abhi slap riya remembering pragya
  • May 30, 2019 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

9 कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में अभि रिया को जोर का तमाचा मारता है. रिया प्राची को कातिल कहती है और कहती है कि प्राची अच्छी लड़की नही है. जिसे सुन अभि को गुस्सा आ जाता है. अभि आलिया को रिया से एक हफ्ते दूर रहने को कहता है. वो उसे विदेश भेज देता है. रिया कमरे में आकर तोड़ फोड़ करती है वो कहती है कि उसके पिता प्राची को बेटी मानने लगे हैं और वो उससे प्यार नही करते हैं. तभी वहां मीरा आ जाती है और उसे समझाती है कि उसके पिता सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. वो कहती है कि अभि ने उसे मारा तो उसे भी तकलीफ हुई है.

9.5 अभि रोता है और कहता है कि वो एक पिता के तौर पर फेल हो गया. वो कहता है कि अच्छा पिता नही बना वो अच्छी परवरिश नही दे पाया. वो कहता है कि प्रज्ञा होती तो उसे सब कुछ सिखाती वहीं मीरा रिया को उसके बचपन का किस्सा सुनाती है कि कैसे अभि उसे वो सबकुछ लाकर दिया है जो उसे वो दे सकता था। लेकिन रिया कहती है कि वो सबके सामने उसे थप्पड़ मारा.

Kumkum Bhagya 24 may 2019 Full Episode Written Update: अभि को लेकर कर रही है प्राची प्रज्ञा से सवाल

9.10 दादी को अभि कहता है कि उसने रिया को ना अपने जैसा बना पाया ना प्रज्ञा जैसा। सभी अभि को समझाते हैं कि उसे प्रज्ञा की याद आ रही है. वो कहते हैं कि वो प्रज्ञा को अपनी जिंदगी में वापस लेकर आए. वो कहता है कि उसे प्रज्ञा को देखकर अच्छा लगता है. लेकिन उसे फिर याद आ जाता है कि कैसे उसके मना करने के बाद भी वो पैसे लेकर किंग के पास गई थी. वो कहता है कि उसे कियारा की याद आती है. कियारा उसे सुपर पापा कहती थी.

9.15 अभि रात में कमरे में परेशान सा होता है कि वो कैसे रिया को कैसे हैंडल करे. तभी वहां रिया आ जाती है वो उसे कहती है कि वो बुरी लड़की नही है लेकिन वो सबके सामने उसे थप्पड़ मारा. वो कहती है कि प्राची अच्छी लड़की नही है. वो कहती है कि सबकुछ प्राची के कारण ही हुआ है. रिया कहती है कि वो उससे माफी मांगने आई थी लेकिन अभि कहता है कि ये कैसी माफी है जिसमें प्राची गलत है और वो सही. 

Kumkum Bhagya 29 may 2019 Full Episode Written Update: क्या प्राची के लिये प्रज्ञा फिर जाएगी अभि के पास 

 9.20 अभि को याद आता है कि कैसे प्रज्ञा परवरिश की बात करती थी कि कैसे उन्हे तमीज सिखाना पड़ता है. वो कहती है कि वो बच्चों को उतनी ही छूट देगें जितना उसकी जरूरत है. वो सोचता है कि कैसे प्रज्ञा उसके पास आई फिर चली गई.

9.30 प्रज्ञा और अभि दोनो चांद से बात करते हैं और एक दूसरे के साथ प्यार का इकरार और इजहार करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=xNUOtAKH76Q

 

Tags

Advertisement