Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Update : प्रज्ञा करेगी किंग के सामने अपने और अभि के रिश्तों का खुलासा

Kumkum Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Update : प्रज्ञा करेगी किंग के सामने अपने और अभि के रिश्तों का खुलासा

Kumkum Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग के मुंह से ये सुनकर की वो प्रज्ञा से शादी कर रहा है अभि ढ़ेर सारी शराब पीकर घर आता है. वो दीशा को सारी बात बतता है लेकिन दीशा उसे समझाती है कि इससे पहले किंग प्रज्ञा से शादी करे वो पहले प्रज्ञा से शादी कर ले. किंग प्रज्ञा से शादी के लिये प्रपोज करने का प्लान करता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Updates : pragya will speaks everything about her relationship with abhi to king
  • January 30, 2019 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Update :

9. अभि के सामने कियारा के डीएनए आने के बाद वो कियारा और प्रज्ञा को लेने उसके घर जाता है लेकिन वहां उसका सामना हो जाता है किंग से. किंग अभि को सीधे से बता देता है कि वो जान चुका है कि वो प्रज्ञा के लिये क्या फील करता है वो उसे कहता है कि वो प्रज्ञा से तरूण और नेहा की शादी के बाद शादी कर लेगा वहीं प्रज्ञा सोचती है कि वो तरूण और नेहाकी  शादी के बाद वो किंग को अपने और अभि के रिश्ते के बारे में सब सच बता देगी. किंग की बातों से हारा अभि पी कर घर जाता है और फर्श पर गिर जाता है जिसे दीशा देख लेती है वो उससे जानना चाहती है कि वो प्रज्ञा से मिलने गया था फिर इस हालत में कैसे. अभि उसे बताता है कि वो हमेशा बेहोश ही रहना चाहता है. वो कहता है कि प्रज्ञा उसे तो मिली ही नही प्रज्ञा उसे कुछ कहती तो वो सुन लेता लेकिन किसी और के मुंह से वो कुछ भी नही सुन सकता है. दीशा उसे संभाल कर कमरे में ले जाती है. 

Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Update : अभि से प्रज्ञा को लेकर किंग करेगा तीखा सवाल 

9.5 किंग को बार बार याद आता है कि कैसे प्रज्ञा उसके साथ डांस कर रही है. उसे चाची की बात भी याद आती है कि कैसे वो उसे बताती थी कि अभि उसकी गैरमौजूदगी में प्रज्ञा से मिलने आता है. वो सोचता है कि वो प्रज्ञा से आज दिल की बात कर ही देगा और बता देगी की वो उससे शादी करना चाहता है. प्रज्ञा आती है तो किंग उसे दिल की बात बताने ही वाला होता है कि वहां नेहा आ जाती है नेहा को वहां देखकर किंग उसे कुछ नही कहता है. उधर अभि दीशा को सारी बात बताता है कि कैसे प्रज्ञा और किंग शादी करने जा रहे हैं.दीशा ये सुनकर हैरान रह जाती है. 

9.10 दीशा अभि से पूछती है कि क्या ये बात उसे प्रज्ञा ने बताया है लेकिन अभि उसे कहता है कि प्रज्ञा वहां नही थी वो कहता है कि कियारा और प्रज्ञा उसकी है लेकिन किंग उन पर अपना हक जमा कर रखा है. दीशा के आगे वो रोता है लेकिन फिर वो कहती है कि डीएनए टेस्ट से कोई फायदा नही हुआ है क्योंकि कियारा उस किंग को डैड कहती है.वो कहता है कि अब ना तो कियारा आएगी और ना ही प्रज्ञा वो हमेशा अकेला ही रहेगा. अभि दीशा को कहता है कि उसकी शादी की गवाह वो है. हर बीवी पति के बीच होने वाला झगड़ा ही हुआ था उन लोगो के बीच लेकिन किंग उसे अपना मान रखा है. अभि दीशा को कहता है कि उसे अब बस एक साथ एक छत के नीचे प्रज्ञा और कियारा के साथ रहना चाहता है. वो कहता है कि किंग ने उसे कहा है कि वो प्रज्ञा से शादी कर लेगा. 

Kumkum Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Update : अभि के सामने आया कियारा का डीएनए

9.15 चाची के हाथ से किंग नेहा को सुहाग का जोड़ा दिलवाना चाहता है लेकिन चाची नेहा को देखकर सोने का नाटक करती है. किंग समझ जाता है कि चाची नाटक कर रही है जिसके बाद वो चाची को कहता है कि वो उन पर पानी डाल देगा डरकर चाची उठ जाती है और ना चाहते हुए भी नेहा को सारा सुहाग का समान देती है. लेकिन मंगलसूत्र वो प्रज्ञा को पकड़ा देती है वो कहती है कि वो मंगलसूत्र कल लेकर आएंगी. मंगलसूत्र देखकर दीशा को अपने और अभि के पुराने दिन याद आते हैं और वो उसे देखकर खो सी जाती है. किंग उससे जानना चाहता है कि क्या उसे ये डिजाइन इतना अच्छा लगा जिसपर प्रज्ञा कहती है कि हां किंग उसकी फोटो खींच लेता है. जिसे प्रज्ञा समझ नही पाती है. 

9.20 अभि दीशा को बार बार कहता है कि किंग प्रज्ञा से शादी कर रहा है तो दीशा उसे कहती है कि क्या वो प्रज्ञा से शादी करेगा. अभि उसे कहता है कि वो प्रज्ञा से शादी कर चुका है. दीशा उसे कहती है कि किंग ने उसे कहा है कि वो प्रज्ञा से शादी करेगा लेकिन प्रज्ञा ने तो उसे नही कहा है कि वो किंग से शादी कर रही है. दीशा उसे समझाती है कि ताली दोनो हाथ से बजती है. वो कहती है कि वो किंग से जाकर बताए की उसकी और प्रज्ञा की पहले से ही शादी हो चुकी है. वो कहती है कि वो सीधा प्रज्ञा से शादी करे और किंग के सामने जाए इससे पहले की वो प्रज्ञा से शादी करे. दीशा अभि को समझाती है लेकिन अभि नशे की हालत में होता है वो दीशा की बात को समझने की कोशीश करता है. 

Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updat : प्रज्ञा को जान से मारने की साजिश में पकड़ा जाएगा नीखिल 

9.25 दीशा कहती है कि वो शादी करने के बाद दोनो को घर लेकर आ जाएगा. अभि उसकी बात समझ नही पाता है. वही तरूण की मां यानि किंग की चाची उसे समझाने की कोशीश करती है कि अभि के घर में क्या चल रहा है कैसे उसने किंग को आलिया की बाहों में देखा तो वहीं उसे पक्का यकीन है कि प्रज्ञा और अभि के बीच कुछ चल रहा है. तरूण उनकी बात नही सुनता है उसे लगता है कि वो शादी तुड़वाने के लिये ये सब बोल रही है. वो कहता है कि जिसे जिसके साथ खुशी मिलती है वो उसके साथ ही रहेगा. चाची को उसकी बात अजीब लगती है. 

9.30 दीशा अभि की बात पर कहती है कि उसका और प्रज्ञा का कभी तलाक हुआ ही नही है ऐसे में प्रज्ञा अभी भी उसकी बीवी है वो कहती है कि वो उससे शादी कर ले. अभि कहता है कि प्रज्ञा कियारा को उसकी बेटी नही मानती है ऐसे में वो शादी के लिये कैसे हां बोलेगी. 

 

 

Tags

Advertisement