नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 30 August 2018 Full Episode Written Updates:
9. कल आपने देखा कि कैसे मिताली स्टेप बाय स्टेप ये जानने की कोशीश करती है कि कैसे कैसे झूमर जिसने भी काटा होगा उसके साथ कोई और भी मिला होगा. मिताली और उसकी सास इस बात को डिसकस करते हैं लेकिन वहीं आलिया आ जाती है. आलिया को देखकर मिताली कहती है कि वो वहां जानबूझ कर आई है लेकिन आलिया उसपर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि उसे कॉफी चाहिये. वो मिताली से नौकरों की तरह बात करती है जिसे सुनकर मिताली गुस्सा हो जाती है और वहां से चली जाती है.
9.5 तन्नु डर चुकी है कि पुलिस कहीं उसे गिरफ्तार ना कर ले वो निखिल के घर जाती है जिसे उसने जॉन को सिर्फ डराने कहा था वो कहती है कि उसे मर्डर करता देख लिया गया है पुलिस उसे ढूंढ़ रही है जो सुन निखिल खुद से गुस्सा हो जाता है. वो कहता है कि तन्नु है ही मनहूस वो उसे कहता है कि उसकी ज़िंदगी अच्छी चल रही थी लेकिन तन्नु ने एक बार फिर से उसकी जिंदगी खराब कर दी है.
9.10 कियारा अपनी दोस्त की पार्टी में जाती है प्रज्ञा उसे तैयार करती है वो प्रज्ञा के हाथ की कुकीज़ ले कर जाती है. प्रज्ञा को याद आता है कि कैसे अभि को भी उसी के हाथ की कॉफी पंसद आती थी. वो सोचती है कि कैसे अभि और कियारा बिलकुल एक जैसे है. कियारा प्रज्ञा को कहती है कि वो उसे जान बोलकर पुकारे वो उससे कहती है कि उसे अच्छा लगता है जब उससे प्यार करती है.
9.15 कियारा घर से बाहर जाती है और उसी पल अभि प्रज्ञा से मिलने उससे घर आता है प्रज्ञा को लगता है कि कियारा वापस आई है वो दरवाजा खोलने से पहले बोलती है कि वो उसे जान नही बोलेगी और अगर वो उससे चिकनी चुपड़ी बाते करेगी वो तब भी नही मानेगी. बाहर खड़े अभि को लगता है कि प्रज्ञा ये सब किंग को कह रही है वो बाहर खड़ा होकर कहता है कि वो जा रहा है.
9.20 प्रज्ञा समझ नही पाती है कि अभि ने उसकी बातों से क्या सोचा होगा वो अभि से कहती है कि वो वहां क्यों आया है क्या उसे उससे कोई काम है. अभि कहता है कि वो जा रहा है और फिर कभी उससे मिलने आएगा. अभि की बात सुन प्रज्ञा दरबाजा खोल देती है.
9.30 प्रज्ञा कियारा को समझकर उसे जान भी कहती है लेकिन अभि सोचता है कि वो किंग को जान बोल रही है जिसे सुन अभि प्रज्ञा पर गुस्सा हो जाता है और उससे कहता है कि वो कैसे किंग को जान बोल सकती है जब कि वो उसे ये शब्द बोलती थी अभि बच्चों की तरह प्रज्ञा से लड़ने लगता है.
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…