नई दिल्ली: 9:00 30 अप्रैल 2018 के कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा किंग और कियारा के साथ दिल्ली आती है वो सात साल बाद भारत आ रही है प्लेन में वो अभि को याद करती है लेकिन उसे खुद समझ में नही आता है कि वो कैसे अभि से मिलेगी. क्योंकि वो नही जानती है कि अभि उसके जाने के बाद दिल्ली शिफ्ट हो जाता है.
9.5 कियारा के पास दो गुड़िया है जिसमें एक बिलकुल प्रज्ञा की तरह और दूसरा अभि की तरह है जिसे देख कर प्रज्ञा को भी अभि की याद आती रहती है. किंग कियारा को प्यार करता है जिससे प्रज्ञा उसके इस एहसान के तले दबी रहती है. वो बार बार ये भी सोचती है कि कियारा को किंग जैसे अच्छे आदमी का साया कियारा के सर रहा.
9:10 कियारा एयरपोर्ट में प्रज्ञा के साथ वेटिंग रूम में होती है कि तभी वहां अभि भी आ जाता है दरअसल अभि की दादी उसी दिन दिल्ली आती है जिस दिन प्रज्ञा आती है और अभि अपनी दादी को लेने एयरपोर्ट आता है.
9:15 कियारा प्रज्ञा से गुब्बारे की जिद करती है जिसके लिये प्रज्ञा किंग को बिना बताए कियारा को लेकर गुब्बारे लेने जाती है. कियारा जिद करके लाल रंग के गुब्बारे लेती है प्रज्ञा कियारा को किंग के पास भेजती है. कियारा को अकेला देखकर किंग परेशान हो जाता है.
9:20 किंग कियारा को कहता है कि वो अपनी मां यानि प्रज्ञा का ख्याल रखे वो उसको कहता है कि वो प्रज्ञा को एक पल के लिये भी अकेला ना छोड़े क्योंकि कही प्रज्ञा खो ना जाए. किंग की बात को कियारा दिल से लगा लेती है और दौड़कर प्रज्ञा के पास आती है.
9:25 वहीं सात साल बाद आमना सामना तो नही पर पास होने का एहसास अभि और प्रज्ञा को होता है. दोनो एयरपोर्ट पर होते हैं और दोनो को ही लगता है कि वे आसपास है. दोनो की नजरे एक दूसरे तलाशती है लेकिन कभी प्रज्ञा को वो नही देखता तो कभी प्रज्ञा उसे.
9.30: प्रज्ञा की नजरे बिलकुल अभि के सामने ही होती है कि तभी वहां कियारा आ जाती है और प्रज्ञा को वहां से ले जाती है और इस तरह एक बार फिर दोनो मिलकर भी नही मिल पाते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…