Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि क्यों होंगे आमने सामने

Kumkum Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि क्यों होंगे आमने सामने

Kumkum Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Updates: फाइनली सात साल बाद प्रज्ञा वापस देश आ गई है और एयरपोर्ट में अभि भी है लेकिन क्या उन दोनो का होगा आमना सामना वहीं तन्नु के लिये घर में आ रही है एक मुसिबत तो क्या एक बार फिर प्रज्ञा अभि के दिल और घर में हो जाएगी शामिल.

Advertisement
Kumkum Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Updates
  • April 30, 2018 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 9:00 30 अप्रैल 2018 के कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा किंग और कियारा के साथ दिल्ली आती है वो सात साल बाद भारत आ रही है प्लेन में वो अभि को याद करती है लेकिन उसे खुद समझ में नही आता है कि वो कैसे अभि से मिलेगी. क्योंकि वो नही जानती है कि अभि उसके जाने के बाद दिल्ली शिफ्ट हो जाता है.

9.5 कियारा के पास दो गुड़िया है जिसमें एक बिलकुल प्रज्ञा की तरह और दूसरा अभि की तरह है जिसे देख कर प्रज्ञा को भी अभि की याद आती रहती है. किंग कियारा को प्यार करता है जिससे प्रज्ञा उसके इस एहसान के तले दबी रहती है. वो बार बार ये भी सोचती है कि कियारा को किंग जैसे अच्छे आदमी का साया कियारा के सर रहा.

9:10 कियारा एयरपोर्ट में प्रज्ञा के साथ वेटिंग रूम में होती है कि तभी वहां अभि भी आ जाता है दरअसल अभि की दादी उसी दिन दिल्ली आती है जिस दिन प्रज्ञा आती है और अभि अपनी दादी को लेने एयरपोर्ट आता है.

9:15 कियारा प्रज्ञा से गुब्बारे की जिद करती है जिसके लिये प्रज्ञा किंग को बिना बताए कियारा को लेकर गुब्बारे लेने जाती है. कियारा जिद करके लाल रंग के गुब्बारे लेती है प्रज्ञा कियारा को किंग के पास भेजती है. कियारा को अकेला देखकर किंग परेशान हो जाता है.

9:20 किंग कियारा को कहता है कि वो अपनी मां यानि प्रज्ञा का ख्याल रखे वो उसको कहता है कि वो प्रज्ञा को एक पल के लिये भी अकेला ना छोड़े क्योंकि कही प्रज्ञा खो ना जाए. किंग की बात को कियारा दिल से लगा लेती है और दौड़कर प्रज्ञा के पास आती है.

9:25  वहीं सात साल बाद आमना सामना तो नही पर पास होने का एहसास अभि और प्रज्ञा को होता है. दोनो एयरपोर्ट पर होते हैं और दोनो को ही लगता है कि वे आसपास है. दोनो की नजरे एक दूसरे तलाशती है लेकिन कभी प्रज्ञा को वो नही देखता तो कभी प्रज्ञा उसे.

9.30: प्रज्ञा की नजरे बिलकुल अभि के सामने ही होती है कि तभी वहां कियारा आ जाती है और प्रज्ञा को वहां से ले जाती है और इस तरह एक बार फिर दोनो मिलकर भी नही मिल पाते हैं.

Tags

Advertisement