Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 3 October 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा की हकीकत से वाकिफ किंग

Kumkum Bhagya 3 October 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा की हकीकत से वाकिफ किंग

Kumkum Bhagya 3 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य, नेहा और तरूण प्रज्ञा को बांध कर भागने की कोशीश करते हैं लेकिन अचानक वहां अभि आ जाता है वो ना सिर्फ प्रज्ञा को रस्सी से खोलता है बल्कि उन लोगो को भी रोकने की कोशीश करता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 3 October 2018 Full Episode Written Updates: king knows pragya
  • October 3, 2018 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 3 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 3 अक्टूबर 2018 तरूण और नेहा प्रज्ञा को कैदी बनाकर रख लेते हैं वो दोनो उसके पास बैठकर उससे अपनी प्यार की कहानी सुनाते हैं लेकिन प्रज्ञा उन्हे समझाने की कोशीश करती है कि उन लोगो की वजह से घरवाले कितने परेशान हैं. वो दोनो को कहती है कि वो लोग घर चले जो सुन कर वो दोनो फिर से घबरा जाते हैं और प्रज्ञा को वहीं बंधा छोड़ कर जाने का प्लान बनाते हैं.

9.5 कुमकुम भाग्य 3 अक्टूबर 2018 दीशा पूरब से कहती है कि जो हुआ अच्छा हुआ कम से कम इस बहाने प्रज्ञा अभि के साथ तो है वो कहती है दोनो जितना साथ होंगे वो इस बात को समझ पाएंगे कि उन दोनो के बीच कितना प्यार है. तभी वहां तन्नु आ जाती है वो उन दोनो से लड़ने लगती है तन्नु दीशा को गलत बात करती है जो पूरब को ठीक नही लगती है वो तन्नु को वहां से डांट कर भगा देता है. प्रज्ञा जहां बंधी होती है वहां अभि पहुंच जाता है वो प्रज्ञा से पहले तो प्यार से लड़ता झगड़ता है फिर वो प्रज्ञा को खोल देता है.कुमकुम भाग्य प्रज्ञा उसे बताती है कि तरूण और नेहा वहीं हैं.

9.15 कुमकुम भाग्य तरूण नेहा को बोलता है कि वो लोग प्रज्ञा को वहीं बंधा छोड़कर भाग चलते हैं लेकिन नेहा मना कर देती है. तरूण उसे कहता है कि वो अपनी मां को फोन कर के प्रज्ञा के वहां होने की बात बता देगा जिससे वो आकर प्रज्ञा को छुड़वा लेगी. कुमकुम भाग्य वो दोनो भागने की कोशीश करते हैं कि उन लोगो के सामने अभि आकर खड़ा हो जाता है. अभि को यूं अचानक सामने देखकर तरूण हैरान हो जाता है.

9.25 कुमकुम भाग्य 3 अक्टूबर 2018 नेहा वहां से भाग जाती है. तरूण अभि को बताता है कि उसने नेहा को नही भगाया है बल्कि वो अपनी खुशी से वहां आई है. अभि उसे समझाने की कोशीश करता है कि जहां लड़का लड़की साथ में भागते है वहां पुलिस लड़के का काफी बुरा हाल करती है. तरूण डर जाता है. वहीं नेहा भाग कर जाती है और प्रज्ञा को बुला कर लाती है वो उसे कहती है कि वो किसी भी तरह अभि से तरूण को बचा ले. 

9.30 कुमकुम भाग्य 3 अक्टूबर 2018 तरूण को अभि कहता है कि वो पुलिस स्टेशन जाकर ये सारी बात बोल दे. तरूण भी उसे बताता है कि किंग को इस सारी बात का कोई भनक नही थी. लेकिन तरूण उसके साथ नही जाने की जिद करता है. अभि तरूण पर हाथ उठाता है तभी प्रज्ञा वहां आ जाती है और उन लोगो को रोक लेती है. प्रज्ञा के समझाने पर तरूण उन लोगो के साथ जाने को तैयार हो जाता है. 

Badhaai Ho Song Nain Na Jodeen: बधाई हो गाने नैन ना जोड़ीं में सान्या मल्होत्रा से जुदाई में आयुष्मान खुराना ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

https://www.youtube.com/watch?v=71UYGavwI88

Tags

Advertisement