Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 3 june 2019 Full Episode Written Update: प्राची का सुहाना सफर रणवीर आर्यन के साथ

Kumkum Bhagya 3 june 2019 Full Episode Written Update: प्राची का सुहाना सफर रणवीर आर्यन के साथ

Kumkum Bhagya 3 june 2019 Full Episode Written Update: प्राची का सुहाना सफर रणवीर आर्यन के साथ तब शुरू होता है जब दोनो की ही कॉलेज पिकनिक की बस छूटती है ऐसे में क्या हो जाएगा दोनो के बीच प्यार...

Advertisement
Kumkum Bhagya 3 june 2019 Full Episode Written Updates: prachi and suhana with ranveer and Aryan on long trip
  • June 3, 2019 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 3 june 2019 Full Episode Written Update

 कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में प्राची और सुहाना पिकनिक में जाते हैं लेकिन उन लोगो को लेकर प्रज्ञा को काफी चिंता होती है. वो दोनो प्रज्ञा को शांत रहने के लिये कहती हैं. वहीं रिया भी कॉलेज की पिकनीक में जा रही होती है वो अभि के पास बॉय बोलने जाती है लेकिन अभि उससे बात नही करता है. वो रिया को कहता है कि जब तक वो अपने में बदलाव नही लाती है वो उससे बात नही करेगा. मीरा रिया को समझाती है कि वो अब प्राची के साथ अच्छे से रहे तब अभि भी उससे ठीक से बात करेगा.

प्राची टैक्सी से कॉलेज जाती है लेकिन बीच में टैक्सी खराब हो जाती है उन लोगो की कॉलेज की बस भी छूटने वाली होती है कि तभी वहां रिया की कार वहां आकर रूक जाती है. सुहाना प्राची को कहती है कि रिया उन लोगो को बिना लिफ्ट दिये कई बात सुना कर वहां से निकल जाती है. सुहाना को गुस्सा आता है और वो प्राची से चुप रहने का कारण पूछती है तब प्राची कहती है कि उसने प्रज्ञा को वादा किया है कि वो प्राची से लड़ाई नही करेगी.

Kumkum Bhagya 31 may 2019 Full Episode Written Update: क्या प्राची और रिया का होगा पैचअप

रिया कॉलेज पहुंचती है जहां उसे तो पिकनिक की बस मिल जाती है लेकिन बस निकल जाती है और प्राची सुहाना की बस छूट जाती है तो वहीं रणवीर के घर में दादी के ड्रामें के कारण आर्यन और रणवीर की बस भी छूट जाती है और रणवीर घर से कार ले आता है. आर्यन सुहाना को साथ चलने के लिये कहता है और वो झट से कार में बैठ जाती है तो वहीं प्राची मना कर देती है लेकिन सुहाना के कहने पर वो भी रणवीर के साथ जाने को तैयार हो जाती है.

अभि को याद आता है कि कैसे प्राची की मां जब प्राची ने आत्महत्या करने की कोशीश की थी तो उससे मिलने आई थी जिसके बाद वो फैसला करता है कि वो प्राची की मां से मिलेगा जिसके के लिये वो मीरा से पूछता है. मीरा उसे बताती है कि वो भी जा चुकी है और उसे भी जाना चाहिये.

Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की याद में पड़ा रिया को चांटा

प्रज्ञा उसकी मकान मालिक के लिये दरवाजा खोलती है तो वो उसे डांटती है कि पूछ कर दरवाजा खोला करे क्योंकि आजकल मौहल्ले में काफी चोरी हो रही है ऐसे में उसे देख कर दरवाजा खोलना चाहिये. वो लोग बात कर ही रहे होंगे की उनके पास मीरा का फोन आ जाता है वो जानना चाहती है कि क्या अभि उससे मिल सकता है जिसके लिये प्रज्ञा हां कर देती है.

https://www.youtube.com/watch?v=jy7zNeT3BiE

Tags

Advertisement