Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 3 July 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य किस मजबूरी में पूरब ने किया आलिया से प्यार का इजहार 

Kumkum Bhagya 3 July 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य किस मजबूरी में पूरब ने किया आलिया से प्यार का इजहार 

Kumkum Bhagya 3 July 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य पूरब दीशा को याद करता है और आलिया से टकरा जाता है और उसे दीशा समझ कर आईलवयू कह बैठता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 3 july s2019 Full Episode Written Update: why purab said alia i love you
  • July 3, 2019 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 3 July 2019 Full Episode Written Update:  कुमकुम भाग्य के आज के शो में मिताली मीरा को समझाती है कि कैसे पूरब अपनी पहली बीवी को प्यार करता था लेकिन आलिया के कारण उसे उससे दूर जाना पड़ा. मिताली उसे ये भी कहती है कि उसे भी अपनी बेटी से बहुत प्यार है लेकिन आज वो अपनी बेटी से मिलना तो छोड़ो बात भी नही कर पा रही है क्योंकि आलिया नही चाहती है. मीरा समझ नही पाती है कि मिताली उसे ये सब क्यों बता रही है. तब मिताली कहती है कि वो अभि से अपनी फिलिंग को छुपा ले नही तो कहीं उसे रिया को खोकर कीमत ना चुकानी पड़े.  

रिया प्रज्ञा को फोन कर वहां बुलाना चाहती है क्योंकि उसे अच्छा नही लग रहा है कि प्राची उसके पापा से बात कर रही है. वो कहती है कि वो प्राची को बताना चाहती है कि किसी के मां पापा से बात करो तो बच्चों को कितनी जलन होती है लेकिन प्रज्ञा का फोन नही लगता है. रिया प्रज्ञा को मैसेज कर देती है. रिया कहती है कि वो प्राची से नफरत करती है. 

Kumkum Bhagya 1 July 2019 Full Episode Written Update: रिया को हो रहा है रणवीर से प्यार

पूरब दीशा के ख्यालों में खोया रहता है. वो उसके बारे में पूरानी बाते सोचता है. कि तभी उसके सामने आलिया आ जाती है. पूरब दीशा समझ कर आलिया को आय लव यू कह देता है. आलिया की आंखों से पानी आ जाता है और वो उसके गले लग जाती है. पूरब को एहसास होता है कि वो जिसे वो दीशा समझ रहा है वो असल में आलिया है लेकिन वो आलिया को बता पता वो  वहां से चली जाती है. 

प्राची अभि के लिये गिफ्ट लाती है वो उसे देने के लिये उसके पास जा रही होती है कि तभी उसकी टक्कर रणवीर से हो जाती है और फिर दोनो के बीच लड़ाई हो जाती है. वो दोनो आपस में काफी लड़ते हैं लेकिन रूहाना किसी तरह उन दोनो को अलग कर ले जाती है. रणवीर रूहाना से कहता है कि वो लोग प्राची को कैसे सह रहे हैं जिसे सुन प्राची को और भी गुस्सा आ जाता है. 

Kumkum Bhagya 28 June 2019 Full Episode Written Update: पूरब के करीब आती दीशा को क्यों लगा सदमा

रणवीर के सामने से रिया निकलती है. वो उसे देखता ही रह जाता है. प्राची ये देख लेती है कि रणवीर रिया से प्यार करता है तो वो सोच लेती है कि वो उसे परेशान करेगी. रिया के पास रणवीर जाकर उसकी तारिफ करता है. रिया जिसे लगता है कि वो प्राची से प्यार करता है उसे भाव नही देती है. रिया से रणवीर कहता है कि वो उसे दस में से कितने नंबर देगी जिसपर रिया उसे पांच नंबर ये देकर कहती है कि वो बहुत बुरे लोगो से मिलता और बात करता है उसका इशारा प्राची की तरफ था. 

आलिया काफी खुश दिखती है उसकी खुशी का अंदाजा रिया लगा लेती है वो अपनी बुआ से खुशी का कारण पूछती है लेकिन आलिया उसे ये कहकर कुछ भी बताने से मना कर देती है कि वो अभी बहुत छोटी है. रिया उससे जिद करती है तो वो बता ही देती है कि पूरब ने आज उसे आईलव यू कहा है. वहीं पूरब कहता है कि वो आलिया को नही बल्कि दीशा से प्यार का इजहार कर रहा था. तो आलिया कहती है कि वो जानती थी कि पूरब उससे प्यार करता है. दीशा से अब उसे डरने की कोई जरूरत नही है. 

Kumkum Bhagya 25 June 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा नही करना चाहती दीशा से कोई भी बात

दीशा अब दिल्ली आ चुकी है. वो कंपनी के फ्लैट पर रूकती है जहां उसे दिल्ली में पूरब के साथ बिताए अपने सारे पल याद आते हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=SST47D-PG_U

 

Tags

Advertisement