नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 3 January 2019 Full Episode Written Updates:
9. अभि प्रज्ञा के घर में कियारा का बर्थ सर्टिफिकेट ढ़ूंढ़ ही रहा होता है कि किंग के साथ पूरी फैमली घर आ जाती है. अभि घऱ में ही छुप जाता है लेकिन प्रज्ञा निंद में कियारा के चलने की आदत की वजह से प्रज्ञा मेन दरवाजे पर ताला लगा देती है जिसके बाद अभि प्रज्ञा के घर में ही बंद हो जाता है. वो कहता है कि वो कैसे बाहर जाएगा. वही तन्नु अंधरे कमरे में पागल की तरह अभि को याद करती है और कहती है कि वो जानती है कि कियारा अभि की बेटी नही है वरना वो उसे छोड़ कर कब का चला गया होता. वो कहती है कि वो प्रज्ञा से ज्यादा सुंदर है और उससे ज्यादा अभि को प्यार भी करती है. फिर भी अभि उसके प्यार की कद्र नही करता है. तन्नु को अभि के प्यार में पूरी तरह पागल ही दिखाया गया है.उसे बार बार याद आता है कि कैसे अभि ने उसे चैलेंज किया है कि वो ये प्रूफ करके रहेगा की कियारा उसी की बेटी है.
9.5 तन्नु सोचती है कि कियारा के घर में आ जाने के बाद तो कोई भी उसे नही पूछेगा. वो अभि को फोन करती है लेकिन उसे उसका फोन बंद मिलता है वो जोर जोर से रोने लगती है. दूसरी तरफ प्रज्ञा घर का मेन दरवाजा लॉक कर चाभी अपने पास रख लेती है. सोफे के पीछे छुपा अभि सोचता है कि वो कैसे यहां से निकलेगा. किंग प्रज्ञा से कहता है कि वो कियारा को कमरे में छोड़ देगा. किंग को प्रज्ञा कहती है कि उसने उसका बेड तैयार कर दिया है. जिसे सुन कर अभि को गुस्सा आता है. वो कहता है कि वो सुन नही सकता है कि कैसे वो किंग के परिवार का हिस्सा बनी हुई है.
Kumkum Bhagya 2 January 2019 Full Episode Written Updates: आधी रात को प्रज्ञा के घर पकड़ा गया अभि
9.10 अभि को याद आता है कि कैसे प्रज्ञा उसके साथ खुश थी कैसे उसने उसे वादा किया था कि वो उसकी जिंदगी अपना प्यार और अपना बेड किसी के साथ शेयर नही करेगी लेकिन अब देखो कैसे वो किंग के साथ कितनी खुश है. वो कहता है कि वो यहां कियारा को लेने आया था लेकिन कियारा किंग को डैडी कह रही है. वो किसी और की फैमली का ख्याल रख रही है वो सोचता है कि वो यहां अपना परिवार वापस लेने आया था उन लोगो को अपने साथ लेने आया था लेकिन प्रज्ञा अपना बेड किसी और के साथ शेयर कर रही है.
9.15 अभि को इतना गुस्सा आता है कि वो कियारा और प्रज्ञा के कमरे की तरफ चला जाता है. चाची किंग को कियारा के लिये काढ़ा देती है और कहती है कि उसे खांसी आ रही है वो उसे ये काढ़ा पिला दे. किंग कियारा को काढ़ा पिलाने जाता है. जिसका पीछा करते हुए अभि प्रज्ञा के कमरे में जाता है और देखता है कि कैसे वो तीनों कमरे में एक साथ होते हैं लेकिन थोड़े ही देर में देखता है कि किंग प्रज्ञा के बेडरूम से बाहर निकल जाता है और दूसरे बेडरूम में चला जाता है जो देखकर उस सकून हो जाता है कि प्रज्ञा ने उससे किया कोई वादा नही तोड़ा है. वो कहता है कि प्रज्ञा आज भी उसी की है.
Kumkum Bhagya 1 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा और प्रज्ञा को पाने की अभि की कोशीश
9.20 घर पर सिर्फ दिशा जानती है कि पूरब और अभि कहां गए है. वो कमरे में उन लोगो का इंतजार करती है जहां आलिया आ जाती है. वो छुप कर देखती है कि कैसे दोनो एक दूसरे के साथ काफी प्यार करते है. वो सुन लेती है कि पूरब उसे कह रहा है कि अभि को दीशा में उसकी बचपन की आलिया दिखती है वो कहता है कि अच्छा है अभि को दिशा में अपनी अब की आलिया नही दिखती है. आलिया कहती है कि तन्नु ठीक कहती है कि जो आपको ना मिल सके उसे छीन लेना चाहिये.
9.25 प्रज्ञा के कमरे के बाहर खड़ा अभि उसे सोता देख कर खुश हो जाता है वो कहता है कि उसने प्रज्ञा को गलत समझा वो कहता है कि वो किंग के साथ रहकर भी उसी की है वो कहता है कि वो सच कहती थी कि उसके कुमकुम में सिर्फ अभि का नाम ही है. वो प्रज्ञा से सवाल करता है कि जब वो उसके प्रति आज भी इतनी समर्पित है तो वो कियारा को लेकर घर क्यों नही आ जाती है.
9.30 प्रज्ञा रात के अंधेरे में उठती है उसका पैर उस एलबम में पड़ जाता है जिसे अभि गलती से बाहर ही छोड़ जाता है. वो एलबम देख कर सोचती है कि कहीं अभि चाभी चुराकर घर के अंदर तो नही आ गया होगा. फिर उसे लगता है किय कियारा की बदमाशी होगी. प्रज्ञा के उठने के बाद वो अकेले लेटी कियारा को निहार कर खुश हो जाता है.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…