Kumkum Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 3 दिसंबर 2018 जिस लाश को घरवाले अभि की समझ रहे थे वो दरअसल कोई और होता है. वहीं अभि प्रज्ञा को मिल जाता है. वो उसे लेकर अपने घर आ जाती है जहां वो कियारा से चिपक कर सो जाता है. बाप बेटी को साथ देखकर प्रज्ञा रोने लगती है.
नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 3 दिसंबर 2018 घरवालों को पुलिस एक लाश की शिनाख्त के लिये बुलाती है. अभि के घर के सारे लोग पागलों की तरह पुलिस स्टेशन की तरफ भागते हैं जहां दीशा का फोन प्रज्ञा के पास आता है वो उसे पुलिस स्टेशन जाने और अभि के घर ना लौटने की बात कहती है वो बताती है कि कैसे अभि के ना आने के कारण पूरा घर परेशान है. प्रज्ञा भी अभि की तलाश में निकल जाती है. वहीं घरवाले जब उस लाश को देखते हैं तो वो अभि की लाश नही होती है जिससे सभी को खुशी होती है.
9.5 प्रज्ञा अभि के रास्ते में पीते हुए रास्ते में घूमते देख लेती है. वो अभि को बुलाती है और उसके गले लग जाती है. वो उसे बताती है कि उसे सारे घरवाले ढ़ूंढ़ रहे हैं. कुमकुम भाग्य अभि से प्रज्ञा कहती है कि वो इस समय शराब क्यों पी रहा है. प्रज्ञा को लगता है कि अभि कियारा के बारे में कुछ नही जानता है. अभि प्रज्ञा के क्यों का जवाब नही देता है वो कहता है कि उसके पास भी उससे पूछने के लिये बहुत से क्यों है. लेकिन वो उसे किसी भी सवाल का जवाब नही देती है. कुमकुम भाग्य अभि को लेकर प्रज्ञा अपने घर आ जाती है.
9.10 प्रज्ञा सोचती है कि वो नशे की हालत में अभि को गेस्ट रूम में सुला देगी. लेकिन वहां किंग की चाची सो रही होती है. प्रज्ञा को समझ में नही आता है कि वो क्या करे. कुमकुम भाग्य प्रज्ञा नशे में झूमते अभि को कंधे में लेकर अपने कमरे में आ जाती है वो उसे अपने बिस्तर में लिटा देती है जहां पहले से ही कियारा सो रही होती है. अभि कियारा से चिपक कर सो जाता है जिसे देख कर प्रज्ञा रोने लगती है.
9.15 कुमकुम भाग्य जब प्रज्ञा गेस्ट रूम में अभि को सुलाने के लिये जाती है तो वहां चाची को सोता देख वापस आ जाती है लेकिन गलती से वहां की लाइट जलता छोड़ देती है. जिससे चाची उठ जाती है वो प्रज्ञा के कमरे में आती है. प्रज्ञा चाची को दरवाजे में देखकर डर जाती है वो सोचती है कि कहीं उसके कमरे में अभि को देखकर चाची गलत ना सोचे. लेकिन चाची प्रज्ञा का दरवाजा और जोर जोर से खटकाती है जिसके बाद मजबूरी में प्रज्ञा को दरवाजा खोलना पड़ता है. वो थोड़ा सा दरवाजा खोलकर चाची को वहां से भेज देती है.
9.20 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा देखती है कि अभि और कियारा चिपक कर सो रहे होते हैं. प्रज्ञा उन लोगो के पास बैठ जाती है जिससे लगता है कि उसकी फैमली पूरी हो गई है. दूसरी तरफ तन्नु आलिया को कहती है कि अभि कहां गया होगा. वो कहती है कि कियारा का सच जानने के बाद या तो अभि अकेले बैठा होगा या फिर प्रज्ञा के पास जाकर उसे वापस आ जाने के लिये मिन्नते कर रहा होगा. वो कहती है कि हो ना हो प्रज्ञा जरूर जानती होगी की अभि कहां है. वो पूराना दिन याद करती है और कहती है कि प्रज्ञा उससे बदला लेना चाहती है.
9.25 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा दरवाजा बंद करके अभि के बगल में लेट जाती है वो उससे गले लग जाती है. वो पूरानी बाते याद करती है जब अभि उसे कहता था की उसकी बेटी बिलकुल उसके जैसी होगी. वो कहता है कि उसके राइट में उसकी बेटी सोया करेगी और लेफ्ट में प्रज्ञा. प्रज्ञा रोते हुए अभि को कहती है कि वो इसी लम्हे को जीना चाहता था. वो कहती है कि वो उससे माफी मांगना चाहती है कि उसने उससे इस बात को छुपाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=1H9qdQBzDeo