Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 3 April 2018 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा का महाइमोशनल ड्रामा अभि के प्यार में हुई पागल

Kumkum Bhagya 3 April 2018 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा का महाइमोशनल ड्रामा अभि के प्यार में हुई पागल

Kumkum Bhagya 3 April 2018 2018 full episode written update: प्रज्ञा आलिया के आगे काफी रोती है कि उसकी वजह से उसका भाई यानि अभि जेल में नही है लेकिन आलिया एक नही सुनती है वो प्रज्ञा को धमकी देती है कि अगर अभि जेल से बाहर नही आया तो वो उसे नही छोड़ेगी. लेकिन क्या आज प्रज्ञा अभि को घर वापस ला पाएगी.

Advertisement
  • April 3, 2018 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : प्रज्ञा आलिया के सामने रो रो कर अपना बुरा हाल कर लेती है. वो हर वो बात आलिया से शेयर करती है जो वो अभि के लिये महसूस कर रही है. वो गुड्डा गुडिया से लेकर सभी तस्वीरों को आलिया के सामने रखती है. लेकिन होता वही है जो आलिया की फितरत में हैं प्रज्ञा के ढेर सारे आंसू भी आलिया को नही पिघला पाते हैं. आलिया प्रज्ञा को धमकी देकर निकलती है कि अगर उसका भाई वापस नही आया तो वो उसे नही छोड़ेगी.

पूरी रात प्रज्ञा रोते हुए निकालती है. सुबह प्रज्ञा वकील से मिलती है और कहती है कि किसी भी तरह उसे अभि का बेल करवाना होगा वरना वो वकील बदल लेगी. प्रज्ञा वकील से कहती है कि उसे किसी भी तरह जेल से अभि को बाहर लाना ही होगा. अदालत में अभि को पेश किया जाता है जहां सिमोनिका का वकील अभि के खिलाफ ऐसी ऐसी दलीले देता है जिससे अभि को काफी दुख पहुंचता है. अपनी दलीलों में वकील कोर्ट को ये विश्वास दिला देता है कि अगर अभि को बेल मीली तो वो अपने गवाहों को खरीद सकता है.

जज वकील की बात मानकर अभि को तीन दिनो की हिरासत के लिये भेज देता है जिससे अभि और प्रज्ञा दोनो ही टूट जाते हैं.वो कोर्ट का आदेश मानकर बाहर आते हैं जहां पूरा मीडिया उन्हे घेर लेता है और उटपटांग सवाल करता है. लेकिन प्रज्ञा सभी का मुंह तोड़ जवाब देती है. प्रज्ञा मीडिया से बात करके वहां से निकल ही रही होती है कि अचानक वहां सिमोनिका की मां आ जाती है, सिमोनिका की वही मां जिससे प्रज्ञा पहले भी एक बार मिल चुकी है. सिमोनिका की मां अभि पर बहुत से गलत आरोप लगती है जिसे पूरी मीडिया रिकोर्ड करती है सिमोनिका की मां का अचानक से यू लोगो के सामने आना और झूठी बात करने से अभि का केस और भी कमजोर हो जाता है.

Tags

Advertisement