नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 29 October 2018 Full Episode Written Updates:
9 नेहा और तरूण की शादी का जिम्मा अभि और प्रज्ञा लेते हैं. किंग उन लोगो के साथ है. वो उनकी मदद करता है घर वाले भी नेहा और तरूण की मां को आपस में मिलाने की कोशीश करते हैं वहीं किंग अभि से प्रज्ञा की तारिफ करता है और कहता है कि प्रज्ञा जैसी लड़की होना मुश्किल है. अभि कहता है कि ना प्रज्ञा जैसा कोई दोबारा हो सकता है और ना ही अभिषेक जैसा जो बात किंग को थोड़ी अजीब लगती है लेकिन वक्त रहते अभि बात संभाल लेता है वो बात को पलट कर वहां से निकल जाता है लेकिन किंग सोचता है कि वो ये क्या ह गया.
9.5 नेहा और तरूण के दोस्त उन लोगो से जानना चाहते हैं कि उन दोनो का प्यार तो उनकी मां लोगो ने खत्म कर दिया था ऐसे में उन लोगो की शादी कैसे हो रही है जिसके बाद नेहा उन्हे प्रज्ञा की ओर दिखा कर कहती है उनके कारण ही उन लोगो की शादी है रही है वो कहती है कि प्रज्ञा प्यार को काफी समझती है. ये सब किंग देख लेता है और कहता है कि प्रज्ञा प्यार को समझती है वो ये नही जानता है.
9.10 किंग प्रज्ञा को देखता है कि सामने आलिया आ जाती है किंग को याद आता है कि कैसे उसने उसके पैर के उपर गलती से पैर रख दिया था. वो आलिया के पास जाता है और उसे सॉरी कहता है कि लेकिन आलिया उससे नराज रहती है. किंग आलिया को कहता है कि वो उसके बारे में जैसा सोचती है वो वैसा बिलकुल नही है जिसके बाद आलिया उसे कहती है कि वो खुद उसे बता दे कि वो कैसा इंसान है किंग आलिया का हाथ पकड़ कर उसे प्रज्ञा के सामने ले जाता है और प्रज्ञा से कहता है कि वो बताए कि वो कैसा इंसान है.
9.15 प्रज्ञा किंग के सवाल पर हैरान हो जाती है लेकिन किंग उसे कहता है कि वो आलिया को बताना चाहता है कि वो कैसा है जिसपर प्रज्ञा उसकी प्रज्ञा उसकी ढ़ेर सारी तारिफ करती है वो कहती है कि वो एक अच्छा और सच्चा दोस्त है वो कहती है कि वो सबकी केयर करता है वो सुलझा हुआ सरल इंसान है. किंग आलिया को कहता है कि वो उसे ये सब ही बताना चाहता है. ये सब अभि भी सुन रहा होता है उसे बहुत गुस्सा आता है वो प्रज्ञा को कहता है कि उसने कुछ ज्यादा ही तारिफ कर दी है जो सुन किंग एक बार फिर हैरान हो जाता है.
9.20 बात बदलने के लिये प्रज्ञा किंग से सगाई की अंगूठी के बारे में पूछती है किंग उसे बताता है कि उसने अंगूठियां दादी को दी है. वही भगंडे वाले आ जाते है और सब डांस करने लगते हैं. मौका देखकर मिताली अंगूठी चुरा लेती है. वो अपने कमरे में जाकर वो छुपा रही होती है कि अचानक वहां दिशा आ जाती है वो मिताली को कहती है कि नीचे चलकर सगाई की रस्म में शामिल हो लेकिन मिताली उसे कहती है कि तरूण को देखकर उसे गुस्सा आता है.
9.25 दिशा उन्हे समझाने की कोशीश करती है कि तरूण हो सकता है कि नेहा को उनसे ज्यादा खुश रखे और प्यार दे जिसे सुन वो भड़क जाती है वो कहती है कि ऐसा हो ही नही सकता है कि उसकी बेटी को कोई उससे ज्यादा प्यार करे. दिशा काफी समझाने की कोशीश करती है लेकिन मिताली कहती है कि ये सगाई हो ही नही सकती है. दिशा को लगता है कि टेंशन के कारण मिताली भाभी कुछ भी बड़बाड़ा रही है. वो उनकी बात को इग्नोर कर देती है.
9.30 सगाई का मुहुर्त शुरू हो जाता है पंडित कहते हैं कि सबको एक जगह बुला ले. किंग सबको एक जगह आने के लिये कहता है. लेकिन चाची नही जाती है. किंग उन्हे समझाने की कोशीश करता है कि सब खुश है और सबकी खुशी के लिये वो स्टेज पर चले. स्टेज पर अभि प्रज्ञा को देखकर सोचता है कि उसका प्यार भले ही अधूरा है लेकिन प्रज्ञा ने नेहा को तरूण को मिला उन लोगो का प्यार मुक्कमल कर दिया है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…