Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 29 November 2018 Full Episode Written Updates: गम में डूबा अभि प्रज्ञा के धोखे से है परेशान

Kumkum Bhagya 29 November 2018 Full Episode Written Updates: गम में डूबा अभि प्रज्ञा के धोखे से है परेशान

Kumkum Bhagya 29 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य कियारा का पिता होने की खुशी तो अभि को बहुत होती है लेकिन वो रोता है कि प्रज्ञा ने उससे इतनी बड़ी बात छुपाई वो पागलों की तरह व्यवहार करता है वो शराब पी कर लोगो के सामने चिल्लाता है जिसके बाद लोग उसका मजाक उड़ाते हैं.

Advertisement
Kumkum Bhagya 29 November 2018 Full Episode Written Updates: abhi sad for pragya mislead for kiyara
  • November 29, 2018 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 29 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य कल अभि के सामने जब ये सच आता है कि कियारा उसकी बेटी है वो प्रज्ञा से नराज होकर वहां से निकल जाता है. वो अकेले में जाकर जोर जोर से रोता है वो चिल्ला चिल्ला कर कियारा आई लव यू चिल्लाता है. वो कहता है कि उसकी मां ठीक कहती थी कि वो अपने पापा जैसी है. वो कहता है कि उसे अब पता चला की वो प्रज्ञा की तरह क्यों लगती है. कुमकुम भाग्य वो सोचता है कि वो क्या करे क्या कियारा के मिलने की खुशी मनाए या फिर प्रज्ञा से मिले इस धोखे से दुखी है जाए. 

9.5 दीशा प्रज्ञा को कहती है कि उसका दिल कैसा है जो एक बेटी को उसके पिता से दूर रखी है. वो कहती है कि वो जानती है कि अभि कितना अच्छा पति है वो कहती है कि वो कितना अच्छा पिता बन सकता है. कुमकुम भाग्य वो प्रज्ञा से कहती है कि वो अभि को क्यों नही बता देती है कि कियारा उसी की बेटी है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि वो दुनिया को ये बताने के लिये तैयार है कि कियारा प्रज्ञा की बेटी है लेकिन वो अभि का नाम कभी नही ले सकती है. 

9.10 प्रज्ञा दिशा से कहती है कि दुनिया समझती है कि कियारा किंग की बेटी है और वो कियारा भी यही जानती है. वो कहती है कि वो ये सच किसी के सामने नही आने देगी. दिशा कियारा के पास जाती है और उससे वो सारे सवाल करती है जिससे ये पता चलता है कि उसकी और अभि की पंसद कितनी मिलती है वो कहती है कि कोई भी कियारा से बात करके बता सकता है कि ये किसकी कार्बन कॉपी है. 

9.15 अभि एक बार में जाता है जहां बैठकर वो सारी बात याद करता है कि कैसे कैसे कियारा से वो बात करता था तो उसे प्रज्ञा की याद आती थी. वो याद करता था कि कैसे वो सभी वो बात करती थी जैसे प्रज्ञा किया करती थी. वो सोचता है कि कियारा के साथ रहकर उसने कभी नही सोचा था कि कियारा उसकी बेटी हो सकती है क्योंकि उसे बिलकुल उम्मीद नही थी कि प्रज्ञा उससे कभी भी ऐसी कोई बात छुपा सकती है. 

9.20 एक एक कर अभि काफी शराब पी जाता है और बैरे से अपनी बात करता है वो कहता है कि वो जो रो रहा है वो खुशी के आंसू है. वो कहता है कि वो एक वो एक पिता है उसकी एक बहुत प्यारी बेटी भी है. वहां लोग उसे बधाई देते हैं वो लोग पहले तो उसके सामने खुशी जाहिर करते हैं लेकिन बाद में उसका माजक उड़ाते हैं कि सात साल बाद ये आदमी बच्ची होने का जश्न मना रहा है. 

9.25 लोग अभि से कहते हैं कि वो क्या काम में इतना वयस्त था कि उसे बेटी होने का पता ही नही चला या बीवी ने बताया ही नही लोग हंसने लगते हैं और अभि परेशान हो जाता है कुछ लोग कहते हैं कि हो सकता है उसे कोई बच्चे की मां पंसद आ गई होगी तभी वो किसी और के बच्चे को अपना नाम दे रहा है. कुमकुम भाग्य अभि उन लोगो पर चिल्लाता है और मन ही मन प्रज्ञा को कोसता है कि उसने उसकी बच्ची के सच से उसे दूर रखा.

9.30 घर पर बैठी प्रज्ञा कियारा को गोद में लेकर सोचती है कि किंग आज शहर में होते तो शायद कियारा अभि को इतना याद नही करती. दिशा की बात प्रज्ञा को याद आती है जिसमें वो उसे कहती है कि जितना वो इस बात को छुपाएगी कियारा की हकीकत उतना ही सबके सामने आ जाएगा. कुमकुम भाग्य वो सोचती है जब अभि ने उसे घर से निकाल दिया और पत्नी होने का हक भी छीन लिया तो वो कियारा के बारे में बताती वो कहती है कि तन्नु और आलिया ने जो उसके साथ किया वो उसकी बेटी के साथ ना करे.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास की शादी को लेकर उत्साहित परिणीति चोपड़ा ने शेयर की ये फोटो

Tags

Advertisement