Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 29 may 2019 Full Episode Written Update: क्या प्राची के लिये प्रज्ञा फिर जाएगी अभि के पास 

Kumkum Bhagya 29 may 2019 Full Episode Written Update: क्या प्राची के लिये प्रज्ञा फिर जाएगी अभि के पास 

Kumkum Bhagya 29  may 2019 Full Episode Written Updates: प्राची परेशान है वो किसी भी हालत में अपने पिता के बारे में जानना चाहती है ऐसे में प्रज्ञा उसे भरोसा दिलाती है कि वो उसे उसके पिता से मिलवा कर रहेगी.

Advertisement
Kumkum Bhagya 29  may 2019 Full Episode Written Updates: for prachi pragya will go to abhi again  
  • May 29, 2019 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 29 may 2019 Full Episode Written Update:

9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड की शुरूआत होती है अभि से जो प्राची की कल की बात पर खोया होता है. वो प्राची के बारे में सोचता है कि कैसे वो उसे पापा कह रही थी. उसे सुहाना की वो बात भी याद आती है कि कैसे उसने अभि से कहा था कि रिया को अगर उसके और प्राची के बारे में पता चलेगा तो वो फिर से उसे जेल भिजवा देगी. अभि को याद आता है कि कैसे उसके घर से प्राची को पुलिस लेकर गई थी. 

Kumkum Bhagya 23 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची करेगी अपने पिता अभि को ब्लड डोनेट

9.5 मिताली मीरा के बारे में कहती है कि वो अभि से शायद प्यार करती है क्योंकि एक बार उसकी मां ने विदेश का एक रिश्ता विदेश से लेकर आए थे लेकिन वो रिया की देखभाल कौन करेगा ये कहकर वहां रूक गई थी. वो कहती है कि मीरा के दिल में अभि के लिये प्यार और अभि के दिल में उसके लिये रिस्पेक्ट है. अभि घर के सीसीटीवी फूटेज देखता है. जिससे वो जान सके की उस दिन प्राची पर जो आरोप लगाया गया था वो सही था या नही. 

9.10 अभि देखता है कि प्राची ठीक से सारा काम कर रही है. वो कहता है की वो बहुत अच्छी लड़की है कॉलेज में पढ़ाई के साथ घर का खाना भी अच्छे से बनाती है. तभी अभि का फोन आ जाता है. तभी वो देखता है कि रिया खाने में कुछ मिला रही है. अभि को याद आता है कि कैसे आलिया रिया के साथ मिलकर प्राची को जेल भेजना चाह रही थी. जिसके बाद उसे रिया पर गुस्सा आता है और वो उसे घर में मिलने के लिये कहता है. 

Kumkum Bhagya 28 may 2019 Full Episode Written Update: अभि के गले लग क्यों प्राची ने उसे कहा पापा

9.15 प्राची घर आती है और प्रज्ञा से ठीक से बात नही करती है. प्रज्ञा सुहाना से जानने की कोशीश करती है लेकिन सुहाना पहले तो कुछ नही बताती है लेकिन बार बार पूछने पर वो बोलती है कि मिस्टर मेहरा प्राची को मिले थे और उन्होने प्राची को चुप भी कराया था. वो उन्हे अपना पिता भी बोल दिया. प्रज्ञा कहती है कि उसने सोचा था की वो प्राची को मां और पिता दोनो का प्यार उसे देना चाहती थी लेकिन वो फेल हो गई लेकिन तभी प्राची वहां आती है और कहती है कि उसके प्यार में कहीं कमी नही थी.

9.20 अभि गुस्से से घर आता है वो रिया का नाम जोर जाेर से चिल्लाता है. मीरा अभि का ये रूप देखकर परेशान हो जाती है. आलिया अभि से गुस्से का कारण पूछती है तब वो उसे बताता है कि वो रिया ने कुछ ऐसा किया है जो वो भी सुनेगी तो उसपर गुस्सा होगी. वो रिया को कमरे से लेकर आने के लिये कहता है. आलिया रिया को लेकर आती है तब अभि उससे प्राची के बारे में पूछता है. आलिया को ये सुनकर गुस्सा आ जाता है तो अभि उसे कहता है कि वो पापा और बेटी के बीच ना बोले

9.25 आलिया अभि की बात नही सुनती है और कहती है कि वो ये नही देख सकती है. वो अभि को कल की बात बताती है जहां दादी ने रिया को ये कहा था कि उसके बुरे कर्म अभि को भोगने पड़ रहे हैं. मीरा भी अभि को मनाने की कोशीश करती है कि वो रिया को माफ कर दे. अभि रिया को कहता है कि वो झूठ बोलना सीख गई है. लेकिन रिया फिर से झूठ बोलती है. अभि उसे कहता है कि प्राची ने कुछ नही किया है. 

9.30 अभि रिया को कहता है कि वो प्राची को नीचा दिखाने के लिये खाने में कुछ मिला दिया है. रिया अभि को कहती है कि वो प्राची से इतना क्यों जुड़ा है. वो कहती है कि प्राची एक कातिल है और वो सभी को जान से मारना चाहती थी. जिसे सुन अभि उसे जोर का चांटा मारता है.  

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=vUaIJTwrRos

 

Tags

Advertisement