Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 29 March 2018 Full Episode Written Updates: सिमोनिका की मौत ने पहुंचाया अभि को सलाखों के पीछे

Kumkum Bhagya 29 March 2018 Full Episode Written Updates: सिमोनिका की मौत ने पहुंचाया अभि को सलाखों के पीछे

अभि को जब होश आता है तो उसे पुलिस पकड़ कर ले जाती है मीडिया से उसे पता चलता है कि उसने सिमोनिका को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया है जिससे उसकी मौत हो गई है. प्रज्ञा अभि के पास जाती है अभि उससे कहता है कि उसने किसी का खून नही किया है जिसके बाद प्रज्ञा उसे विश्वास दिलाती है कि वो उसे जल्द छुड़वा लेगी.

Advertisement
  • March 29, 2018 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : अचानक हुई अभि की गिरफ्तारी से प्रज्ञा को समझ ही नही आता कि उसके हसते खेलते परिवार को किसकी नजर लग गई. सिमोनिका के हत्या का आरोप अभि पर लगा है. बेहोशी की हालत में कैसे सिमोनिका ने ये चाल चली कोई नही समझ पाता है. मीडिया वाले प्रज्ञा से काफी पर्सनल सवाल करते हैं जिससे पूरब को गुस्सा आ जाता है और वो मीडिया वालों से उलझ पड़ता है.

घर में दादी सारा माजरा टीवी पर देखती है और परेशान हो जाती है. वहीं प्रज्ञा एक बार सिमोनिका की लाश देखना चाहती है लेकिन वो उस लाश का चेहरा नही देख पाती है. अभि को लेकर पुलिस जाने लगती है तो वो प्रज्ञा को आवाज देता है वो प्रज्ञा से कहता है कि उसने कुछ नही किया है. प्रज्ञा अभि को भरोसा दिलाती है कि वो उसे कुछ भी होने नही देगी. लेकिन पुलिस अभि को जेल में डाल देती है.

रोती बिलखती प्रज्ञा घर आती है जहां आलिया प्रज्ञा को भला बुरा कहती है वहीं घरवाले बार बार कहते हैं कि अभि ने खून किया है लेकिन प्रज्ञा उन लोगो पर चिल्लाती है और कहती है कि अभि कभी भी किसी को जान से नही मार सकता है वो कहती है उसे अभि पर पूरा भरोसा है लो घरवालों को कहती है कि उन लोगो को भी सबको यही कहनना है कि अभि कभी भी किसी का मर्डर नही कर सकता है.

प्रज्ञा कहती है कि सिमोनिका अभि के मान सम्मान को ठेस पहुंचा उसे अकेला करना चाहती है और उसकी मौत में भी कोई ना कोई साजिश है. प्रज्ञा कहती है कि अभि का परिवार ही उसका हौसला है तो भले ही दूनिया कुछ भी सोचे लेकिन उसका परिवार का उसके साथ होना ज्यादा जरूरी है.

Tags

Advertisement