नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 29 july 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के शो की शुरूआत होती है प्रज्ञा और सरला जी केसाथ जहां प्रज्ञा उन्हे वो रूमाल दिखा रही होती है जो उसे पुलिस स्टेशन के बाहर कोई दे गया था. प्रज्ञा नही जानती है कि वो रूमाल अभि का है .सरला जी उसे कहती है कि हो सकता है कि रूमाल मिस्टर मेहरा का हो लेकिन प्रज्ञा नही मानती है वो कहती है कि वो रूमाल जिस किसी का भी है वो चाहता है कि उसके आंख में कभी आंसू ना आए.
प्राची सुहाना के साथ अभि के घर जाती है वो अभि का शुक्रिया अदा करना चाहती है लेकिन उससे पहले रिया वहां आ जाती है. प्राची उसे खुशी से बताती है कि निश पकड़ा गया है लेकिन रिया ये सुनकर खुश नही होती है वो सिर्फ प्रज्ञा के बारे में पूछकर वहां से निकल जाती है. सुहाना प्राची से कहती है कि रिया को शायद उसका जेल से बाहर आना अच्छा नही लगा लेकिन प्राची कहती है कि रिया इतनी भी बुरी नही है. रिया छुपकर ये सब सुन रही होती है और सोचती है कि वो उसके साथ इतना बुरा किया लेकिन फिर भी प्राची उसके लिये अच्छा सोचती है.
Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update: कम नही हो रही रिया की मुश्किलें
अभि के आ जाने के बाद सुहाना उसे कहती है कि वो वहां उसका शुक्रिया अदा करने आई है लेकिन अभि कहता है कि उसे जेल से बाहर उसकी मां ने बाहर निकाला है प्राची कहती है कि उसे शुक्रिया से बड़ा कोई शब्द नही मिल रहा है. अभि को प्राची प्रज्ञा के हाथ का वो केक देती है जो कियारा को अच्छा लगा करता था. वो अभि को कहती है कि उसकी बड़ी बहन को भी ये केक अच्छा लगता था. अभि को केक देखकर कियारा की याद आ जाती है.
अभि विक्रम से प्रज्ञा का नंबर लेता है और उसे शुक्रिया का मैसेज करता है. बदले में प्रज्ञा भी उसे शुक्रिया कहती है. दूसरी तरफ निश जेल से रिया को फोन कर पैसे की डिमांड करता है और कहता है कि उसे वो जेल से बाहर निकाले. रिया ये बात आलिया से कहने आती है लेकिन पूरब आलिया को लेकर डॉक्टर के पास चला जाता है जिसके बाद रिया के पास चोरी करने के सिवा जूसरा कोई रास्ता नही होता है.
रिया चुपके से दादी के कमरे में घूसती है और अलमारी खोलने की कोशीश करती है. लेकिन उसे अलमारी में कुछ नही मिलता है और वो रोने लगती है कि तभी उसे निश की बात याद आती है कि उसके पास सिर्फ दो बजे बजे तक का ही वक्त है. वो सोच ही रही होती है कि कमरे में दादी आ जाती है. जिसे देख कर वो छुप जाती है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
View Comments
Not sure if anyone else provides such updated coverage on Bollywood. Though there are few other webs like https://www.missfilmy.com/bollywood-news which I visit to get recent Bollywood news, celebrity gossips, tv news, movie reviews, Bollywood trailers & songs.