Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 29 july 2019 Full Episode Written Update: अभि के लिये प्रज्ञा ने भेजा केक आई कियारा की याद

Kumkum Bhagya 29 july 2019 Full Episode Written Update: अभि के लिये प्रज्ञा ने भेजा केक आई कियारा की याद

Kumkum Bhagya 29 july 2019 Full Episode Written Update: रिया को निश जेल से फोन कर ब्लैकमेल करता है तो वहीं प्राची अभि के लिये प्रज्ञा के हाथ का बना वो केक लेकर आती है जो कियारा को काफी पसंद था. आज के शो में प्रज्ञा और अभि दोनो कियारा को याद करते दिखे.

Advertisement
Kumkum Bhagya 29 july 2019 Full Episode Written Update: pragya made cake for abhi remember kiyara
  • July 29, 2019 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 29 july 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो की शुरूआत होती है प्रज्ञा और सरला जी केसाथ जहां प्रज्ञा उन्हे वो रूमाल दिखा रही होती है जो उसे पुलिस स्टेशन के बाहर कोई दे गया था. प्रज्ञा नही जानती है कि वो रूमाल अभि का है .सरला जी उसे कहती है कि हो सकता है कि रूमाल मिस्टर मेहरा का हो लेकिन प्रज्ञा नही मानती है वो कहती है कि वो रूमाल जिस किसी का भी है वो चाहता है कि उसके आंख में कभी आंसू ना आए.

प्राची सुहाना के साथ अभि के घर जाती है वो अभि का शुक्रिया अदा करना चाहती है लेकिन उससे पहले रिया वहां आ जाती है. प्राची उसे खुशी से बताती है कि निश पकड़ा गया है लेकिन रिया ये सुनकर खुश नही होती है वो सिर्फ प्रज्ञा के बारे में पूछकर वहां से निकल जाती है. सुहाना प्राची से कहती है कि रिया को शायद उसका जेल से बाहर आना अच्छा नही लगा लेकिन प्राची कहती है कि रिया इतनी भी बुरी नही है. रिया छुपकर ये सब सुन रही होती है और सोचती है कि वो उसके साथ इतना बुरा किया लेकिन फिर भी प्राची उसके लिये अच्छा सोचती है.

Kumkum Bhagya 26 july 2019 Full Episode Written Update: कम नही हो रही रिया की मुश्किलें

अभि के आ जाने के बाद सुहाना उसे कहती है कि वो वहां उसका शुक्रिया अदा करने आई है लेकिन अभि कहता है कि उसे जेल से बाहर उसकी मां ने बाहर निकाला है प्राची कहती है कि उसे शुक्रिया से बड़ा कोई शब्द नही मिल रहा है. अभि को प्राची प्रज्ञा के हाथ का वो केक देती है जो कियारा को अच्छा लगा करता था. वो अभि को कहती है कि उसकी बड़ी बहन को भी ये केक अच्छा लगता था. अभि को केक देखकर कियारा की याद आ जाती है.

अभि विक्रम से प्रज्ञा का नंबर लेता है और उसे शुक्रिया का मैसेज करता है. बदले में प्रज्ञा भी उसे शुक्रिया कहती है. दूसरी तरफ निश जेल से रिया को फोन कर पैसे की डिमांड करता है और कहता है कि उसे वो जेल से बाहर निकाले. रिया ये बात आलिया से कहने आती है लेकिन पूरब आलिया को लेकर डॉक्टर के पास चला जाता है जिसके बाद रिया के पास चोरी करने के सिवा जूसरा कोई रास्ता नही होता है.

Kumkum Bhagya 25 July 2019 Full Episode Written Update: पकड़ा गया असली गुनाहगार क्या खुलेंगे रिया के राज  

रिया चुपके से दादी के कमरे में घूसती है और अलमारी खोलने की कोशीश करती है. लेकिन उसे अलमारी में कुछ नही मिलता है और वो रोने लगती है कि तभी उसे निश की बात याद आती है कि उसके पास सिर्फ दो बजे बजे तक का ही वक्त है. वो सोच ही रही होती है कि कमरे में दादी आ जाती है. जिसे देख कर वो छुप जाती है.

https://www.youtube.com/watch?v=zCcJsNOitfw

Tags

Advertisement