मनोरंजन

Kumkum Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Update : अभि के सामने आया कियारा का डीएनए

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Update : 

9. कल आपने देखा की प्रज्ञा के घर जाकर अभि उससे कहता है कि वो इस बात को मान ले कि कियारा उसकी बेटी है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि कियारा किंग की बेटी है जिसे सुनकर अभि गुस्सा हो जाता है वो उसे डांटता है और कहता है कि उसके पास ये हक नही है कि वो उसकी बेटी को वो किसी और का नाम नही दे सकती है. वो उसे बताता है कि उसके पास कियारा का डीएनए रिपोर्ट है वो कहता है कि वो रिपोर्ट उसके साथ मैच कर गई है और अब वो जान चुका है कि कियारा उसकी बेटी है. वो कहता है कि कियार उन दोनो की बेटी है ये सुनकर प्रज्ञा रोने लगती है कि और अभि के गले लग जाती है. वो उसे कहती है कि वो डर गई थी कि वो ये जान लेता है कि कियारा उसकी बेटी है तो वो सिर्फ कियारा को लेकर उसे उससे अलग कर देता. लेकिन अभि उसे कहता है कि वो उसके और कियारा दोनो में से किसी के बिना नही रह सकता है वो प्रज्ञा के सामने हाथ जोड़कर उसे कहता है कि वो उन दोनो के बिना ही नही रह सकता है वो उसे कहता है कि वो उसे उसकी बेटी के साथ उसकी मां को भी साथ रखना चाहता है. 

9. 5 प्रज्ञा अभि के मुंह से इतनी प्यारी सी बात सुनकर रोने लगती है और उसे गले लगा कर कहती है कि वो और कियारा अब से उसी के साथ रहेंगे और वो जिंदगी भर उसे नही छोड़ेगी अभि के गले लगी प्रज्ञा को वो फील कर ही रहा होता है कि कोई उसके कार का दरवाजा खटखटता है वो कहता है कि कार आगे खिसका ले जिसके बाद अभि को समझ आता है कि वो जो देख समझ रहा था वो सिर्फ एक सपना मात्र था लेकिन वो कसम खाता है कि वो अपने इस खूबसूरत सपने को सच कर दिखाएगा. वो हंसते हुए प्रज्ञा के घर जाता है. 

Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Update : सबके सामने गले लग गए अभि और प्रज्ञा 

9.10 तन्नु नीखिल के कहने पर घर के दरवाजे पर खड़ी हो जाती है वो सोचती है कि अस्पताल से जो डीएनए रिपोर्ट लेकर आएगा उसे वो पहले ही गायब कर देगी. तन्नु नही जानती है कि अभि के सामने पहले ही उसका डीएनए आ चुका है. लेकिन दीशा उसकी सारी चलाकियां समझ जाती है. वो घर के बाहर जाकर उस डिलेवरी बॉय के हाथ से वो रिपोर्ट गायब कर देती है. और उस रिपोर्ट को बदल देती है. तन्नु बदली रिपोर्ट देख कर खुश हो जाती है जिसमें ये लिखा होता है कि डीएनए नहीहो पाया है. 

9.15 अभि जब प्रज्ञा के घर जाता है तो दरवाजा किंग खोलता है. किंग अभि को देखकर गुस्सा हो जाता है लेकिन वो पहले तो अपना संयम रखता है. लेकिन जब अभि की नजरे प्रज्ञा को ढ़ूढ़ंती है और वो उसे कहता है कि वो वहां प्रज्ञा से मिलने आया है तो किंग अभि से चाची की कही सारी बात पूछता है वो उसे कहता है कि वो जानता था कि उसके दिल में प्रज्ञा को लेकर एहसास है वो उससे जानना चाहता है कि क्या वो पिछले कुछ दिनों से जो नोटिस कर रहा है वो सच है. लेकिन अभि कुछ नही कहता है. 

Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updat : प्रज्ञा को जान से मारने की साजिश में पकड़ा जाएगा नीखिल 

9.20 किंग अभि से कहता है कि उसे चाची ने कई बार समझाने की कोशीश की है कि वो प्रज्ञा के लिये उसके जाने के बाद घर आता है उसने दोनो को कई बार करीब भी देखा वो कहता है कि पहले तो वो चाची को ही डांटता रहता था कि अभि उसका दोस्त है और उसके साथ ऐसा नही करेगा लेकिन अब उसे भी लग रहा है कि वो उसकी बीवी प्रज्ञा से मिलने आता है. गुस्से में किंग अभि को कहता है कि वो उसकी बीवी और उसकी बेटी से दूर रहे जिसे सुनकर अभि को गुस्सा आ जाता है. 

9.25 अभि किंग को गुस्से में कहता है कि ना तो प्रज्ञा उसकी बीवी है और ना ही कियारा उसकी बेटी.किंग अभि के मुंह से ये बात सुनकर कहता है कि उसे सब सच पता चल गया है लेकिन उसे उससे कुछ फर्क नही पड़ेगा. वो कहता है कि वो प्रज्ञा से जल्द से जल्द शादी सर लेगा. किंग अभि को घर से निकल जाने को कहता है अभि किंग को कहता है कि उसके दिल में प्रज्ञा के लिये प्यार है जिसे सुनते ही किंग अभि को कहता है कि अब से उन दोनो के बीच सिर्फ दुश्मनी होगी और वो तरूण और नेहा की शादी के बाद प्रज्ञा से शादी कर लेगा जिसे सुन कर अभि वहां से चला जाता है. 

Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Update : अभि से प्रज्ञा को लेकर किंग करेगा तीखा सवाल 

9.30 प्रज्ञा कियारा के स्कुल जाती है जहां उसकी टीचर उसे स्पोर्ट का फार्म भरवाती है जहां प्रज्ञा को कियारा के पिता का नाम लिखना होता है लेकिन वो उसमें कोई नाम नही लिखती है वो टीचर से कहती है कि वो कल इसपर नाम लिख देगी. प्रज्ञा कहती है कि वो वरूण और नेहा की शादी होते ही किंग को अपने और अभि के रिश्ते के बारे में बता देगी. तो दूसरी तरफ किंग प्रज्ञा से शादी करने का प्लान बनाता है. 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

2030 तक हिमाचल को इस्लामिक बनाने की साजिश! हिंदू लड़की को फंसाकर 4-4 बच्चे पैदा कर रहे कट्टरपंथी

खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…

8 minutes ago

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को कहा जोकर, इरफान को आया गुस्सा, कहा दोगलापन बंद करो

Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए.…

12 minutes ago

सात फेरे लेने वाले पति बना खूनी दरिंदा, मां के साथ मिलकर किया काम तमाम

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी…

12 minutes ago

मनमोहन सिंह ने मुसलमानों के डर से नहीं लिया 26 /11 का बदला!

Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…

45 minutes ago

पीएम बनना था प्रणब को, बन गये मनमोहन सिंह, जानें 9 दिन की वो कहानी…

एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…

53 minutes ago

किस उम्र के बाद होती हैं जेरियाट्रिक बीमारियां, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी थे इसी बीमारी के शिकार

उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…

1 hour ago