Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 29 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा पर फूटा आलिया का गुस्सा

Kumkum Bhagya 29 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा पर फूटा आलिया का गुस्सा

Kumkum Bhagya 29 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा पर हुए हमले के तफ्तीश के लिये पुलिस अभि के घर आती है पुलिस को तन्नु पर पूरा शक है तन्नु डरी हुई है क्योंकि पुलिस के पास बहुत से सबूत है

Advertisement
Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya 29 August 2018, Kumkum Bhagya written update, Kumkum Bhagya Full Episode, Kumkum Bhagya written update 29 August 2018, Kumkum Bhagya full episode today
  • August 29, 2018 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 29 August 2018 Full Episode Written Updates:

9. प्रज्ञा से किंग कहता है कि उसने कियारा को पुलिस के सामने सच्चाई बोलने से क्यों मना किया  वो कहती है कि वो जानती है कि जो लोग उसे मारने की सोच सकते है वो कियारा को भी मार सकते हैं लेकिन किंग प्रज्ञा को कहता है कि जब तक वो है उन लोगो को कोई हाथ भी नही लगा सकता है. अभि को जब से पता चला है कि प्रज्ञा पर हमला हुआ है वो पागल हो जाता है और किसी भी तरह उसका पता लगाना चाहता है जिसने प्रज्ञा पर हमला किया.

9.5  पुलिस अभि के घर जाती है और तन्नु पर शक करती है तन्नु पुलिस वालो को बुरा भला कहती है. पुलिस वाले तन्नु को कहते हैं कि वो मुजरिम है तभी इतना गुस्सा हो रही है. पुलिस वालों को घर से कटी हुई रस्सी और कुछ उंगलियों के निशान मिल जाते हैं. तन्नु डर जाती है की कहीं अभि को ये पता ना चल जाए की उसने ही आलिया के साथ मिलकर प्रज्ञा पर हमला किया था. 

9.10 पुलिस वाले तन्नु से बात कर बाहर आते है जहां दीशा पूरब और अभि खड़े होते हैं. अभि पुलिस वालों को कहता है कि जिसने भी उसकी प्रज्ञा पर हमला किया है वो उसे नही छोड़ेगा. दीशा अभि के मुंह से ये बात सुन कर खुश हो जाती है. वो पूरब से कहती है कि प्रज्ञा के लिये अभि के दिल में आज भी जगह है वो कहती है कि वो चाहती है कि किसी भी तरह वो दोनो एक दूसरे की जिंदगी में वापस आ जाए. 

9.15 दीशा पूरब से कहती है कि वो अब कियारा के बारे में पता लगाएगी कि क्या कियारा अभि और प्रज्ञा की बेटी है क्योंकि तभी वो इस परिवार को पूरा होता देख पाएगी. पूरब दीशा को कहता है कि वो दोनो मिलकर अब ये पता लगाने की कोशीश करेंगे की कियारा किसकी बेटी है.वहीं तन्नु को आलिया पर गुस्सा आता है कि उसने जो कुछ भी किया है वो उसके कहने पर ही किया है. क्योंकि जब से उसका और दीशा का कोल्ड वार शुरू हुआ है वो तन्नु को ही ढ़ाल बना कुछ ना कुछ कर रही है. 

9.20 अभि घर से बाहर निकल रहा होता है लेकिन रास्ते में उसे आलिया रोक लेती है वो कहती है कि वो क्या प्रज्ञा से मिलने जा रहा है.अभि उसकी बात का जवाब नही देता है जिसके बाद आलिया प्रज्ञा के बारे में अभि को बहुत गलत बात करती है वो कहती है कि प्रज्ञा मनहूस है तभी तो उनके घर में उसके कारण पुलिस आई है वो कहती है कि प्रज्ञा के घऱ से जाते ही अभि ने इतने सारे पैसे भी कमाए वो कहती है कि तन्नु ने अभि को संभाला है वो कहती है कि वो अब भी प्रज्ञा को दोबारा घर में लाना चाहता है. 

9.25 अभि ये सुनते ही तन्नु पर जोर से गुस्सा होता है वो उसको कहता है कि वो चाहे तो इस बात के लिये उसे थप्पड़ भी मार सकता है वो कहता है कि भले ही वो पैसा कमा रहा है लेकिन वो प्रज्ञा के साथ खुश था. अभि आलिया को कहता है कि वो पैसा गलत तरिके से कमा रहा है अगर प्रज्ञा होती तो वो उसे ये सब नही करने देती. अभि आलिया से कहता है कि अगर उसके बस में होता तो वो प्रज्ञा को एक बार फिर से अपनी ज़िदगी में शामिल कर देता. आलिया किसी भी हालत में नही चाहती है कि अभि प्रज्ञा से मिले क्योंकि अगर वो प्रज्ञा से मिलेगा तो वो चाहेगा की वो उस हमलावर तक भी पहुंचे जिसने प्रज्ञा पर झूमर गिराया था और प्रज्ञा पर झूमर तो उसी ने यानि आलिया ने ही गिराया था. 

9.30 घर में मिताली भाभी हॉल में खड़ी होकर उपर के तरफ देखती है मिताली की सास पूछती है कि वो क्या देख रही है वो उन्हे बताती है कि अगर किसी ने जानबूझ कर प्रज्ञा पर झूमर गिराया है तो वो अकेला नही होगा. क्योंकि एक रस्सी काटेगा तो दूसरा देखेगा कि प्रज्ञा कहां है. जो वहां खड़ी आलिया सुन लेती है.

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=H5bQ2AYNSHI&t=225s

Tags

Advertisement