नई दिल्ली Kumkum Bhagya 29 April 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में प्राची रणवीर पर काफी भड़क जाती है. वो उसे कहती है कि वो उसकी तभी गर्लफ्रैंड बनेगी जब उसका जीने से नफरत हो जाएगी. वो रणवीर को सभी के सामने काफी भला बुरा बोलती है जिसके बाद रणवीर परेशान हो जाता है. वो वहां से चला जाता है वो सोचता है कि प्राची को नही छोड़ेगा.
रिया के पीछे भी एक लड़का लग जाता है जो रणवीर का दोस्त होता है. रौश रिया को प्रपोज करता है लेकिन उसे वो रिजेक्ट कर देती है जिसके बाद रणवीर उसे समझाता है कि उसके लिये लड़कियों की कमी नही है जिसपर रौश उससे गुस्सा हो जाता है वो उसे कहता है कि वो रिया के लिये परफैक्ट है. रणवीर को वो कहता है कि वो रिया को प्रपोज करेगा.
प्रज्ञा जहां दिल्ली आकर नौकरी की तलाश करती है. तो वही अभि रिया के लिये पार्टी करना चाहता है. रणवीर के घर जाकर अभि पार्टी की बात करता है जहां रणवीर की मां पार्टी को घर में ही करने की बात करती है. लेकिन गलती से उनसे अभि के कपड़ो पर चटनी गिर जाती है.
प्रज्ञा अपने कमरे में अपनी डायरी लिखती है कि उसने अभि को वादा किया था की वो प्राची को लेकर उस शहर में कभी वापस नही आएगी. तभी उसे रिया की बात याद आ जाती है कि उसकी कोई मां नही है वो रिया के बारे में सोचती है. कि कहीं रिया ही उसकी बेटी तो नही क्योंकि रिया जब उसके घर आई थी तब उसे अभि की अवाज आई थी. ऐसे में क्या पता चल जाएगा रिया के पिता का नाम
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…