9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में प्राची प्रज्ञा से जिद करती है कि उसे अभि के बारे में सब कुछ जानना चाहती है लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है. प्रज्ञा से नराज प्राची अस्पताल के लिये निकल जाती है. वो वहां से उस आदमी का पता लगाने के लिये जाती है जहां अभि एडमिड था. वहीं अभि भी अस्पताल जाकर अपने एडमिशन फार्म से प्रज्ञा का पता लेने जाता है. वहीं प्राची भी उसी अस्पताल में अभि के बारे में पता लगाने जाती है.
Kumkum Bhagya 24 may 2019 Full Episode Written Update: अभि को लेकर कर रही है प्राची प्रज्ञा से सवाल
9.5 अभि उस नर्स से प्रज्ञा के बारे में जानने की कोशीश करता है लेकिन प्रज्ञा ने उस नर्स को कुछ भी बताने से इंकार किया होता है. वो नर्स उसे कहती है कि वो उस औरत के बारे में कुछ नही जानती है. अभि परेशान सा हो जाता है.
9.10 प्राची भी अस्पताल में जानने की कोशीश करती है कि उसने जिसे ब्लड़ दिया था वो कौन था. उस बस ये पता चल पाता है कि उसकी मां ने जिसे बचाया था वो असल में कोई बहुत फेमस इंसान है वो खुश हो जाती है और जानने की कोशीश करती है कि वो कौन है लेकिन उसे कुछ पता नही चलता है.
9.15 प्राची निकल कर बाहर जा रही होती है कि तभी वो अभि से टकरा जाती है.अभि उससे पूछता है कि वो वहां क्या कर रही है. प्राची बताती है कि वो किसी को ढ़ूढ़ने आई है. अभि भी उसे कहता है कि वो भी वहां किसी को ढ़ूढ़ने आया है. अभि प्राची को किसी बात पर डांटता है जिससे प्राची को उसे अपने पापा जैसे लगते हैं. वो अभि के गले लग जाती है और रोने लगती है.
Kumkum Bhagya 22 may 2019 Full Episode Written Update: बीस साल बाद प्रज्ञा ने बचाई अभि की जिंदगी
9.20 मीरा को अभि की चिंता होती है और वो उसे ढ़ूढने जाती है. लेकिन रास्ते में उसे प्रज्ञा मिल जाती है. वो दोनो आपस में बात करती है. प्रज्ञा मीरा को कहती है कि वो नही चाहती है कि प्राची उसकी फैमली के आस पास आए क्योंकि उनके कारण उकी बेटी किसी ना किसी मुसिबत में पड़ जाती है. मीरा सोचती है कि जरूर कोई जानकर प्राची के पीछे पड़ा है.
9.25 प्राची कॉलेज में बैठकर रो रही होती है कि वहां रणवीर आ जाता है वो उससे मजाक करता है लेकिन प्राची का मूड़ ठीक ना होने के कारण वो वहां से उठकर चली जाती है.
Kumkum Bhagya 22 may 2019 Full Episode Written Update: बीस साल बाद प्रज्ञा ने बचाई अभि की जिंदगी
9.30 अभि ऑफिस में बैठकर प्राची के बारे में सोचता है कि कैसे वो उसके गले लगी थी. अभि को प्राची पर प्यार आता है और वो उसके लिये अच्छा महसूस करता है.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…