Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि आमने सामने

Kumkum Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि आमने सामने

Kumkum Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Updates: कियारा के स्कुल में आंतकवादी खुस जाते हैं जिसके बाद अभि और प्रज्ञा दोनो ही परेशान हो जाते हैं. वहीं पूरब भी खबरों में देख लेता है कि सन्नी के स्कुल में आंतकवादी है. वहीं प्रज्ञा भी स्कुल पहुंच जाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Updates : abhi and pragya in front of each other
  • May 28, 2018 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 9. कियारा और सन्नी के स्कुल में आंतकवादी घुस आते हैं. प्रज्ञा को किसी अनहोनी का अंदेशा होता है और वो कियारा को लेने उसके स्कुल की तरफ जाती है लेकिन रास्ते बंद होने के कारण वो आगे नही बढ़ पाती है. वहीं अभि भी रेडियों में सुन लेता है कि सन्नी के स्कुल में आंतकवादी घुस आएं हैं.

9.5 कियारा के क्लासरूम में आंतकवादी आ जाते हैं. और वहां बंदूक चलाते हैं जिसके बाद कियारा के क्लास के सारे बच्चे डर जाते हैं. आंतकवादी सारे बच्चों को लाइन से बैठा देते हैं जहां कियारा और सन्नी उन लोगो से सवाल जवाब करते हैं.अभि स्कुल के बाहर पुलिस वालों को कहता है कि वो उसे अंदर जाने दे लेकिन वो लोग नही मानते हैं जिसके बाद अभि पिछे के रास्ते से स्कुल के दर चला जाता है. वहीं प्रज्ञा भी कियारा को बचाने के लिये पुलिस को चकमा देकर स्कुल के अंदर पहुंच जाती है.

9.15 घर में मौजूद दिशा देख लेती है कि सन्नी के स्कुल में आंतकवादी है वो डर जाती है और पूरब को कहती है कि वो सन्नी को किसी तरह बचा ले. दिशा घर से निकल जाती है सन्नी के स्कुल के लिये उसके पिछे पूरब और भाभी भी चले जाते हैं वहीं दासी तन्नु को कहती है कि वो अगर अपने जीवन में कुछ अच्छा करना चाहती है तो वो भी उन लोगो के साथ जाए.

9.20 वहीं प्रज्ञा और अभि स्कुल के अंदर होते हैं कि अचानक वहां आतकवादी आ जाता है और दोनो एक साथ ही छुप जाते हैं लेकिन दोनो को ही एक दुसरे के होने का एहसास हो जाता है. प्रज्ञा और अभि एक ही दिवार के आसपास होते हैं. दोनो को पता है कि वो दोनो कहीं आसपास ही है.

Tags

Advertisement