Kumkum Bhagya 28 March 2018 full episode written update: सिमोनिका का पिछा करता अभि पहुंच जाता है एक हॉटेल में जहां वो फंस जाता है उसके जाल में कोई अजनबी साया अभि को बेहोशी की पिन छुभा भाग जाता है सिमोनिका के कमरे में पहुंच अभि उससे हाथापाई करता है लेकिन उसे पुलिस के हवाले करने से पहले ही बेहोश हो जाता है.
नई दिल्ली : सिमोनिका का पिछा करते हुए अभि सिधे पहुंच जाता है हॉटेल में लेकिन बीच में अभि के फैंस उसे रोक लेते हैं जिससे मौका मिलते ही सिमोनिका वहां से भागने में कामयाब हो जाती है. घर में दादी प्रज्ञा के साथ पूजा करती है जहां कुछ ऐसे संकेत मिलते है जिससे दादी को लगता है कि कुछ अपशकुन होने वाला है. दादी काफी घबराती है लेकिन प्रज्ञा उन्हे कहती है कि दवाई ना खाने के कारण दादी को घबराहट हो रही है.
उधर सिमोनिका हॉटेल के कमरे में आ जाती है और छुप जाती है लेकिन अभि वहां पहुंच जाता है और उसे दरवाजा खोलने के लिये कहता है. तभी कोई अजनबी आता है और अभि से टकरा कर अपने हाथों से उसके गले में एक पिन चुभा कर भाग जाता है. अभि रूम सर्विस वाले से धोखे से उस कमरे की चाभी लेने में काम.ब हो जाता है जिसमे सिमोनिका छुपी होती है. वो अंदर जाता है और सिमोनिका को कहता है कि वो उसे पुलिस के हवाले कर देगा.
सिमोनिका उससे माफी मांगती है. दूसरी तरफ प्रज्ञा को लगता है कि दादी को ना जाने क्यों घबराहट हो रही है. वो कमरे में दादी की दवा लेने जाती है कि अचानक अभि की फोटो गिर जाती है जिससे एक बार को तो प्रज्ञा को भी लगता है कि कहीं सच में अभि के साथ कुछ बुरा तो नही होने वाला है. कमरे में सिमोनिका और अभि के बीच तकरार चल रहा होता है कि अचानक उस पिन के कारण अभि बेहोश होने लगता है वो बेहोशी की हालत में सिमोनिका से नोकझोक करता है वो उसका हाथ पकड़ कमरे से बाहर वे जाने की कोशीश करता है कि अचानक वो बेहोश होकर बिस्तर पर गिर जाता है.
प्रज्ञा को अभि की चिंता होती है कि वो फोन क्यों नही उठा रहा है. प्रज्ञा पूरब को फोन कर के पूछती है कि अभि कहां है, लेकिन पूरब को भी अभि के बारे में कुछ पता नही होता है. वो भी प्रज्ञा से फोन से परेशान हो जाता है. अभि को काफी समय बाद होश आता है तो वो देखता है कि वो उसी होटेल के रूम में है जहां उसकी झड़प सिमोनिका से हुई थी. किसी तरह होश में आकर अभि अपने को संभालता है, एक बार तो सिमोनिका को ना देख अभि परेशान हो जाता है कि वो कहां गई.
प्रज्ञा अभि को फोन करती है होश में आते ही अभि प्रज्ञा से बात करता है वो उसे सारी बात बताता है कि कैसे सिमोनिका का पिछा करते हुए उसे कमरे में बेहोशी छा गई वो प्रज्ञा से बात कर रहा ही होता है कि कमरे के बाहर पुलिस उसका दरवाजा खटखटाती है, अभि प्रज्ञा को बताता है कि वो किस होटेल रूम में हैं. लेकिन प्रज्ञा के पहुंचने से पहले ही अभि को पुलिस ले जाती है. मीडिया वाले कहते हैं कि जिस कमरे में वो मिला है उस कमरे में एक लड़की की लाश मिली है. मीडिया और पुलिस अभि से सवाल करती है कि क्या उसका उस लड़की से नजायज रिश्ता था. लेकिन अभि कुछ समझ नही पाता है कि उसके साथ क्या हो रहा है.