Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 28 June 2019 Full Episode Written Update: पूरब के करीब आती दीशा को क्यों लगा सदमा

Kumkum Bhagya 28 June 2019 Full Episode Written Update: पूरब के करीब आती दीशा को क्यों लगा सदमा

Kumkum Bhagya 28 june s2019 Full Episode Written Update: पूरब दीशा को कार में बैठा कर ले जाता है. उन दोनो के बीच पुराने शिकवे मिटते दिखते हैं लेकिन अचानक क्या होता है जो दीशा को गुस्सा आ जाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 28 june s2019 Full Episode Written Update: disha seen alia love message on purab mobile
  • June 28, 2019 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 28 June 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो में दीशा को अनुराग अपनी गाड़ी में लिफ्ट देते वक्त कहता है कि वो उसे छोड़ देगा. दीशा उसे कहती है कि उसने पहले ही उसे छोड़ रखा है. रिया अपने दोस्तों को बताती है कि कैसे सीएम उसके कारण बची. वो बताती है कि लोग भले ही प्राची की मां के बारे में बोल रहे हैं लेकिन इवेंट में लाइट उसने ही बुझाई थी ये बात आलिया सुन लेती है और उसे काफी डांटती है.

दादी आलिया की तारिफ करती है कि वो काफी पढ़ी लिखी है लोगो को उससे काफी उम्मीद भी रखते हैं. वो कहती है कि रिया भी बुआ की तारिफ करती है कि वो जो कहती है वो सही कहती है. दादी आलिया को कहती है कि वो पूरब की दोस्त बनने की कोशीश करे। वो उसे समझाती है कि वो उसे सिर्फ पाना चाहती थी लेकिन अब जब वो उसके पास है तो उसकी कद्र नही है. आलिया को दादी की बात सही लगती है कि उसे तो याद भी नही है कि वो आखिरी बार कब हंसा था.

Kumkum Bhagya 27 June 2019 Full Episode Written Update: प्राची के सामने प्रज्ञा ने खोले अतीत के कई राज

दीशा पूरब के बगल की सीट में बैठी होती है. दीशा का हाथ पूरब ने पकड़ा होता है. तभी आलिया का फोन पूरब को आता है वो उसे जल्दी आने के लिये कहती है. पूरब उसे कह देता है कि वो आ जाएगा. तभी आलिया का मैसेज पूरब के पास आता है जिसमें आई लव यू लिखा होता है. दीशा को वो देखकर गुस्सा आ जाता है और वो गाड़ी रूकवा कर उतर जाती है.

प्राची रणवीर की मां से डिकोरेशन के सारे समान की लिस्ट ले लेती है. वो परेशान होती है कि कई पार्टी उन लोगो को करनी है जिसके लिये उनके पास कम वक्त है लेकिन प्राची उन्हे कहती है कि वो सारा काम कर देगी जिससे वो खुश हो जाती है. विक्रम को लेकर अभि घर आता है. विक्रम के पैर में चोट लगा जाती है. अभि उन लोगो को कहता है कि विक्रम की तबियत ज्यादा खराब है. विक्रम वहां रणवीर को बुला कर कहता है कि अब उसका काम उसका बेटा रणवीर देखेगा.

Kumkum Bhagya 26 June 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा के घर पहुंचा अभि कहा प्रज्ञा से है नफरत

रणवीर अकेले में कहता है कि उसकी तो उम्र ही नही है बिजनेस देखने की. वो कहता है कि अभी तो उसे घूमना फिरना ऐश करना है. तभी वहां उसकी मां आ जाती है और उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर बिजनेस संभालने के लिये राजी कर लेती है. लेकिन रणवीर के जाने के बाद भी वो अपना ड्रामा उसके दोस्तों के सामने जारी रखती है.   

प्राची समान लेने बजार जा रही होती है कि उसे रास्ते में वो कार दिख जाती है जिससे उसपर किचड़ उछला था. वो उस कार के पास जाकर रूकती है लेकिन उसमें कोई नही होता है. प्राची वहीं रूक कर कार वाले का इंतजार करती है. वो कार रणवीर की होती है और वो सुन लेता है. रणवीर वहां से निकल जाने में ही अच्छा समझता है. लेकिन प्राची की बहन उसे देख कर रोक लेती है. दोनो की बीच पहले तो नोकझोक होती है. रणवीर कार में बैठने ही वाला होता है लेकिन उसे याद आ जाता है कि उसे उस कार में नही बैठना है वो टैक्सी लेकर घर चला जाता है. 

kasautii zindagi ki season 2, 24 june 2019 full Episode Written Update: बजाज के साथ क्या थी कोमोलिका डील

मीरा किचन में काम कर रही होती है कि मिताली वहां आ जाती है वो उसे कहती है कि वो जो बना रही है वो अभि की पसंदीदा है मिताली कहती है कि कहीं वो अभि के लिये ये खास तो नही बना रही है. वो मीरा से कहती है कि वो जानती है कि मीरा अभि को पसंद करती है ना. लेकिन वो मीरा को कहती है कि वो समझ ले की उसे अपनी पसंद की कीमत चुकानी पड़ेगी. 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=nAZ3mLt0W44

 

Tags

Advertisement