नई दिल्ली:
9 बैंक में बंद प्रज्ञा और अभि एक दूसरे को बचाने की कोशीश करते हैं लेकिन अभि छुप कर ही सबको बचाने की कोशीश करता है. गुंडा अभि को ढ़ूढ़ता है लेकिन वो बैंक में कहीं नही मिलता है जिससे वो लोग परेशान हो जाते हैं.
9.5 किंग की तबीयत थोड़ी ठीक होती है और वो कियारा के साथ कार्टून देखने की बात करता है. कियारा उसे कहती है कि अगर वो दवाई पिएगा तभी वो उसके साथ टीवी देखेगी. दवाई खिलाते वक्त जब वो टीवी खोलते हैं तो उन्हे बैंक में पड़ी डकैती के बारे में पता चलता है जहां प्रज्ञा गई होती है.
9.10 आलिया पूरब को घर से बाहर जाने के लिये कहती है लेकिन तन्नु उसे समझाती है कि अगर पूरब घर से बाहर चला गया तो वो उसे कभी नही पा सकेगी जिसके बाद आलिया पूरब को रोकने की कोशीश करती है.
9.15 वहीं अभि के घरवालोें को पता चलता है कि बैंक में डकैती पड़ी है जहां अभि है पूरा घर उस बैंक के बाहर जाने की तैयारी करती है. आलिया परेशान हो जाती है कि वो कैसे अपने भाई को बचाए
9.20 आलिया पुलिस की बात सुन लेती है कि सीसीटीवी कैमरे में अभि दिखाई नही दे रहा है इसका मतलब की शायद अंदर अभि ना हो जिसके बाद अालिया सीसीटीवी कैमरा खंगालने की कोशीश करती है. वो देखना चाहती है कि बैंक के अंदर क्या हो रहा है.
9.25 गुंडे को पता चलता है कि अभि तभी पकड़ में आएगा जब उसकी कमजोर नस पकड़ी जाए वो इंटरनेट में देखता है जहां वो प्रज्ञा को उसकी बीवी है ये देख लेता है जिसके बाद वो कहता है कि वो प्रज्ञा को मारेगा जिसके बाद अभि खुद-ब-खुद बाहर निकल आएगा.
9.30 प्रज्ञा नही चाहती है कि किसी भी हालत में अभि को गुंडे पकड़े वो जोर से चिल्ला कर कहती है कि वो उसकी बीवी नही है वो कहती है कि वो उसके एक्स थे अभि वो किसी और कि बीवी है.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…