Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Update : अभि से प्रज्ञा को लेकर किंग करेगा तीखा सवाल 

Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Update : अभि से प्रज्ञा को लेकर किंग करेगा तीखा सवाल 

Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Updates : अभि के हाथ में कियारा की डीएनए रिपोर्ट आ जाती है जिससे उसे ये समझ में साफ आ जाता है कि कियारा उसी की बेटी है वो प्लान कर प्रज्ञा के घर जाता है कि वो वहां से कियारा और प्रज्ञा को ले्कर वापस आ जाएगा लेकिन क्या प्रज्ञा किंग को छोड़कर अभि के साथ चली जाएगी.

Advertisement
Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Updates : king direct question from abhi taking love for pragya 
  • January 28, 2019 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Update :

9. अभि के हाथ में कियारा की डीएनए रिपोर्ट आ जाती है जिसमें उसे साफ हो जाता है कि कियारा उसी की बेटी है. वो प्रज्ञा की फोटो पकड़ कर कहता है कि वो जानता था कि कियारा उसी की बेटी है. वो कहता है कि प्रज्ञा भले ही ये बात उसे नही बताई हो लेकिन कियारा उसे पहले से ही उसे डैड कहने लगी थी वो खुशी से नाचने लगता है नाचते नाचते वो तन्नु से टकरा जाता है. तन्नु को वो कहता है कि वो उसके साथ नाचे. तन्नु तैयार हो जाती है लेकिन वो उसके नाचने का कारण पूछती है अभि उसे प्रज्ञा की फोटो दिखाता है जिसके बाद तन्नु को गुस्सा आ जाता है और वो वहां से निकल जाती है. किचन में दीशा के साथ पूरब रोमांस करता है तभी वहां अभि आ जाता है. वो उन दोनो को कहता है कि अब पूरे घर में सिर्फ रोमांस ही होना चाहिये वो नाचने लगता है जिसे देख कर वो दोनो हैरान हो जाते हैं. 

Kumkum Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Update : दीशा के कहने पर प्रज्ञा को जान से मार देगा निखिल

9.5 पूरब को अभि बताता है कि उसके पास कियारा की डीएनए टेस्ट है और वो उसके डीएनए से मैच हो गया है. तीनों ये सुनकर खुश हो जाते हैं. अभि उसे कहता है कि वो जाकर प्रज्ञा को घर ले आएगा वो कहता है कि वो कियारा का डीएनए प्रज्ञा को दिखा कर उसे कहेगा कि अब वो उसके साथ चले. दीशा उसे कहती है कि ये इतना आसान नही है अगर प्रज्ञा को उसकी जिंदगी में आना होता तो वो उसे कियारा के बारे में सब पहले ही बता देती . और जब उसे कियारा के डीएनए के बारे में पता चलेगा तो वो उसपर और भी ज्यादा गुस्सा हो जाएगी. अभि ये सुनकर चुपचाप हो जाता है. 

9.10 तन्नु को नीखिल फोन करता है. तन्नु पहले तो उसका फोन नही उठाती है लेकिन बार बार फोन करने पर तन्नु फोन उठा लेती है नीखिल पर वो गुस्सा होती है लेकिन नीखिल उसे बताता है कि वो डीएनए टेस्ट करने वाले को बड़ा पैसा देकर रिपोर्ट बदल दिया है और वो रिपोर्ट आज उनके घर में  पहुंच जाएगी. तन्नु ये सुनते ही सीधे नीचे जाती है और एक नौकर को कहती है कि एक कोरियर बॉय आएगा लैब से जिसे लेकर वो सीधे उसके यानि तन्नु के कमरे में आ जाए. वो कहती है कि वो ये बात किसी को ना बताए लेकिन तन्नु की सारी बात पीछे खड़ी दीशा सुन लेती है. 

9.15 पूरब किचन में अभि को कहता है कि वो प्रज्ञा से कोई सवाल जवाब किये बिना सिर्फ उससे माफी मांग ले. अभि और दीशा को उसकी बात थोड़ी अजीब सी लगती है लेकिन पूरब कहता है कि वो प्रज्ञा से माफी मांग कर ये कहे की उसकी जिंदगी में सबसे बड़ी गलती ये थी की उसने सोचा की वो उसके बीना रह सकता है. पूरब अभि को कई डॉयलाग सिखाती है जिसे सुन कर अभि खुश हो जाता है. वो कहता है कि उसे पूरब ने जो कुछ सिखाया है वो वैसे ही प्रज्ञा से बात करेगा और वो प्रज्ञा के घर के लिये निकल जाता है. 

Kumkum Bhagya 24 January 2019 Full Episode Written Update : सबके सामने गले लग गए अभि और प्रज्ञा 

9.20 रास्ते में अभि को कई ख्याल आते हैं जो उसने प्रज्ञा के साथ बिताए थे. वो सोचता है कि कैसे कैसे प्रज्ञा ने पहले उससे लड़ाई की फिर प्यार और फिर उससे छो़ड़ने के लिये कैसे उससे लड़ाई की थी. वो खुशी खुशी प्रज्ञा के घर जाता है. दूसरी तरफ दीशा सोचती है कि तन्नु को ये कैसे पता चला की लैब से कोई रिपोर्ट आने वाली है. वो सोचती है कि उसे किसने ये बताया होगा. लेकिन वो सोचती है कि ये सब्र है की वो रिपोर्ट घर आ चुकी है और अभि के हाथ में हैं. 

9.25 अभि प्रज्ञा के घर जाता है और पूरब और दीशा की सिखाई सारी बात को उल्टा पुल्टा बोलता है. वो घबरा कर उसे कहता है कि वो जानता है कि कियारा उसकी बेटी है जिसे सुन प्रज्ञा घबरा जाती है वो अभि को कहती है कि वो उसकी बेटी को उससे अलग करने आया है लेकिन अभि उसे कहता है कि ऐसा नही करेगा. प्रज्ञा कहती है कि वो किसी भी हालत में ये नही कहेगी कि कियारा उसकी बेटी है जिससे वो कियारा को लेकर चला जाए. अभि उसे चुप रहकर उसकी बात सुनने के लिये कहता है लेकिन प्रज्ञा नही मानती है और लगातार बोलती ही जाती है.

Kumkum Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updat : प्रज्ञा को जान से मारने की साजिश में पकड़ा जाएगा नीखिल 

9.30 अभि प्रज्ञा को बता देता है कि उसे उसके मुंह से ये बात नही सुननी है वो उसे बता देता है कि उसने कियारा का डीएनए करवा लिया है. और वो जान चुका है कि कियारा उसी की बेटी है. वो कहता है कि भले ही वो उसे इतने साल से झूठ बोल रही थी लेकिन क्योंकि वो कियारा का सच जान चुका है वो उसे कहता है कि वो इस खुशी के सामने उसके झूठ को भूल चुका है लेकिन प्रज्ञा ये सुनकर हैरान परेशान हो जाती है. 

 

 

Tags

Advertisement